AEW Dynamite Results (29 January 2025): AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ। इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। AEW ने अलग-अलग स्टोरी आगे बढ़ाई। शो की शुरुआत में ही विल ऑस्प्रे (Will Ospreay) और कैनी ओमेगा जैसे बड़े स्टार्स की हालत खराब हुई। बाद में जॉन मोक्सली के कारण WWE दिग्गज को हार मिली। दो साथियों के बीच दरार आई। इसके साथ ही मेन इवेंट में चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite में हुए सभी मैचों और सैगमेंट के नतीजों पर नज़र डालेंगे।
AEW Dynamite रिजल्ट्स
- विल ऑस्प्रे और ब्रायन केज रिंग में आ गए। मैच शुरू होने से पहले दिखाया गया कि कैनी ओमेगा पर बैकस्टेज किसी ने हमला कर दिया। ऑस्प्रे का ध्यान उसपर था और इतनी देर में ब्रायन केज ने उनपर हमला किया। मैच शुरू हुआ और दोनों स्टार्स ने शानदार मूव्स का उपयोग किया। मैच में डॉन कैलिस और लांस आर्चर का दखल भी हुआ लेकिन अंत में ऑस्प्रे ने जीत प्राप्त की। मैच के बाद ब्रायन और लांस ने विल पर हमला किया। कैनी ओमेगा ने आकर ऑस्प्रे को बचाया। कोनोसुके ताकेशिता और काइल फ्लेचर ने आकर ऑस्प्रे और ओमेगा पर हमला करके उनकी हालत खराब की। विल के मुंह से खून निकलने लग गया और वो लहूलुहान हो गए।
- बैकस्टेज MJF और हैंगमैन पेज का स्टेयरडाउन हुआ और दोनों के बीच मैच के संकेत मिले। MJF ने बाद में जैफ जैरेट को धमकी दी।
- पावरहाउस हॉब्स ने वीडियो पैकेज द्वारा वापसी करने पर बिग बिल की हालत खराब करने का दावा किया।
- क्लॉडियो कास्टगनोली और जैफ जैरेट के बीच मैच हुआ। मुकाबले में शर्त यह थी कि अगर जैफ की जीत हुई, तो वो AEW वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज कर पाएंगे। मैच में व्हीलर यूटा और जॉन मोक्सली का दखल हुआ। इसी वजह से WWE दिग्गज जैरेट को दिल तोड़ देने वाली हार का सामना करना पड़ा। MJF आए और उन्होंने रिंग में धराशाई जैफ का मजाक उड़ाया।
- बैकस्टेज इंटरव्यू द्वारा रिकोशे ने बताया कि अगर स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने उनके मैच में दखल दिया, तो अगले हफ्ते दोनों के बीच होने वाली भिड़ंत को कैंसिल कर दिया जाएगा।
- रिकोशे ने एक जबरदस्त सिंगल्स मैच में एआर फॉक्स का सामना किया और उन्हें हरा दिया। मैच के बाद स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने रिकोशे पर तगड़ा हमला किया। रिकोशे बाद में भाग गए।
- बैकस्टेज जॉन मोक्सली ने बताया कि वो चैंपियनशिप को ब्रीफकेस में इसलिए रखते हैं कि एक चैंपियन को अपना टाइटल दिखाने की जरूरत नहीं होती है।
- बिग बिल और क्रिस जैरिको के बीच बैकस्टेज थोड़ी दरार देखने को मिली।
- जे वाइट ने सिंगल्स मैच में व्हीलर यूटा को हराया। मैच के बाद भी वाइट ने यूटा पर अपना फिनिशर लगाया। डेथ राइडर्स ने आकर उनकी हालत खराब की। WWE दिग्गज कोप और FTR आए। उन्होंने जॉन मोक्सली और उनके साथी डेथ राइडर्स को भगाया। Collision के लिए डेथ राइडर्स को एक मैच का चैलेंज मिला।
- स्टेज एरिया पर AEW विमेंस चैंपियन मरिया मे का इंटरव्यू हुआ। उन्होंने टोनी स्टॉर्म को धमकी देकर खुद की तारीफ की।
- एक वीडियो पैकेज में MVP ने बताया कि हर्ट सिंडिकेट किसी के भी चैलेंज को स्वीकार कर सकते हैं।
- मर्सेडीज़ मोने और यूका साकाज़ाकी के बीच AEW TBS चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। यह शो का सबसे अच्छा मुकाबला रहा। अंत में मोने ने यूका पर पावरबॉम्ब लगाया और अपना फिनिशर मोने मेकर देकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। इसी के साथ मोने ने टाइटल रिटेन रखा और अपनी सभी चैंपियनशिप के साथ सेलिब्रेट किया।
इस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।