AEW Dynamite रिजल्ट्स: पूर्व WWE चैंपियन की हुई वापसी, Jon Moxley ने अपने साथियों के साथ मिलकर मचाया बवाल

AEW Dynamite में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
AEW Dynamite में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान दो टाइटल मैचों सहित कुल 6 मुकाबले देखने को मिले। साथ ही, पूर्व WWE चैंपियन की वापसी भी देखने को मिली। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

AEW Dynamite की शुरूआत में जंगल बॉय vs मैट हार्डी

- दोनों स्टार्स ने हाथ मिलाते हुए मैच की शुरूआत की। यह शानदार मुकाबला साबित हुआ और मैच में दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। वहीं, इथान पेज इस मैच के दौरान दखल देकर जंगल बॉय का मोमेंटम खराब करने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद हुक ने आकर इथान पेज पर हमला कर दिया। वहीं, अंत में जंगल बॉय ने मैट हार्डी को फ्लैटलाइनर दिया। जल्द ही, जंगल बॉय ने रोप्स की मदद से हार्डी की गर्दन पर हमला करने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: जंगल बॉय ने मैट हार्डी को हराया।

#JungleBoy Jack Perry @boy_myth_legend picks up the victory in our opening bout! But is #AEW World Champion @The_MJF here to congratulate him?Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/UWfrhohLe9

-मैच के बाद MJF ने आकर जंगल बॉय पर तंज कसा। जल्द ही, जंगल बॉय ने जवाब देते हुए MJF पर निशाना साधा। इसके बाद जंगल बॉय ने MJF पर हमला भी कर दिया और MJF को पीछे हटना पड़ा।

ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब vs डाल्टन कैशल & द बॉयज

- जब डाल्टन कैशल & द बॉयज एंट्री कर रहे थे तो उसी वक्त ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब ने उनपर हमला कर दिया। ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब के क्लॉडियो कास्टगनोली ने द बॉयज के एक मेंबर पर रिंग में जबरदस्त हमला करते हुए उनपर दबदबा बनाया। वहीं, क्लॉडियो के साथियों जॉन मोक्सली & व्हीलर यूटा ने अपने प्रतिद्वंदियों पर रिंगसाइड पर अटैक कर दिया। इसके बाद क्लॉडियो कास्टगनोली ने रिंग में द बॉयज के ब्रैंडन टेट को पावरबॉम्ब देने के बाद पिन करते हुए ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब को जीत दिला दी।

नतीजा: ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब ने डाल्टन कैशल & द बॉयज को हराया।

#BlackpoolCombatClub have made a STATEMENT, leaving Dalton Castle & The Boys in pieces!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/dojz86OWvY

कैनी ओमेगा vs जैफ कॉब (IWGP यूएस हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)

- कैनी ओमेगा ने जैफ कॉब के खिलाफ मैच में अपना IWGP यूएस हैवीवेट टाइटल डिफेंड किया। इस मैच में कैनी ओमेगा को जैफ कॉब से जबरदस्त फाइट मिल रही थी। इस मैच के दौरान रिंगसाइड पर भी काफी एक्शन देखने को मिला था और जैफ कॉब ने स्टील स्टेप्स और बैरीकेड पर कैनी ओमेगा को धक्का दे दिया था। जैफ इस दौरान ओमेगा की चोट को टारगेट करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। वहीं, अंत में कैनी ओमेगा ने जैफ कॉब को वी-ट्रिगर देने के बाद वन-विंग्ड एंगल देते हुए जीत हासिल की।

नतीजा: कैनी ओमेगा ने जैफ कॉब को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया।

#AndStill[email protected] retains the IWGP U.S Heavyweight Championship after a hard-hitting, physical battle against @RealJeffCobb here on #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/nwKh3MJo78

- मैच के बाद ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब मेंबर्स ने रिंग को घेरकर कैनी ओमेगा पर हमला करना चाहा। हालांकि, पूर्व WWE चैंपियन ब्रायन डेनियलसन ने वापसी करते हुए यह हमला होने से रोका। जल्द ही, ब्रायन ने कैनी ओमेगा को बुसाइको नी देते हुए सभी को हैरान कर दिया। इसके बाद ब्रायन ने कैनी ओमेगा को अपने सबमिशन में जकड़ा और ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब मेंबर्स ने ओमेगा पर हमला कर दिया।

An extremely intriguing turn of events as the #AmericanDragon @bryandanielson returns in the midst of this potential #BlackpoolCombatClub beatdown of @KennyOmegaManX?!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/6ab7RnJBmM

ऑरेंज कैसिडी vs द बुचर (AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच)

- द बुचर और द ब्लेड ने मैच की शुरूआत होने से पहले ही ऑरेंज कैसिडी पर हमला कर दिया। इसके बाद रेफरी ने द ब्लेड को रिंगसाइड से बैन कर दिया। इसके बाद भी बुचर ने ज्यादातर वक्त ऑरेंज कैसिडी पर दबदबा बनाए रखा था। इस मैच के अंतिम पलों में जब ऑरेंज कैसिडी ने द बुचर को कई डीडीटी दे दिए तो द ब्लेड अपने साथी को बचाने आ गए। इसके बाद द ब्लेड को रोकने के लिए द बेस्ट फ्रेंड्स वहां आ गए। इसका फायदा उठाकर ऑरेंज कैसिडी ने द बुचर को बीच ब्रेक देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: ऑरेंज कैसिडी ने बुचर को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया।

#AndStill!!#AEW International Champion @orangecassidy retains the title after overcoming #TheButcher on #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/lVz24fLrXT

विलो नाइटेंगल vs रूबी सोहो

- यह इस हफ्ते AEW Dynamite में हुआ एकमात्र विमेंस सिंगल्स मैच था। इस मैच में विलो नाइटेंगल ने अपने मूव्स का इस्तेमाल करके रूबी सोहो की हालत खराब कर दी थी। इस वजह से सराया और टोनी स्टॉर्म अपने साथी रूबी की मदद करने के लिए मैच के दौरान दखल देते हुए दिखाई दी थीं। इसके बावजूद भी इन तीनों सुपरस्टार्स के लिए विलो नाइटेंगल को कंट्रोल करना काफी मुश्किल हो रहा था। हालांकि, मैच के अंत में जब विलो नाइटेंगल ने रूबी सोहो को डॉक्टर बॉम्ब देना चाहा तो रूबी ने अपने साथियों सराया & टोनी स्टॉर्म की मदद से विलो को रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: रूबी सोहो ने विलो नाइटेंगल को हराया।

With the help of #TheOutcasts, @realrubysoho steals the win!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/INzfe4ikJc

- मैच के बाद सराया, टोनी स्टॉर्म और रूबी सोहो ने विलो नाइटेंगल पर हमला करना जारी रखा। इसके बाद स्काई ब्लू & रिहो ने वहां आकर विलो को बचाने की कोशिश की लेकिन हील स्टार्स ने उन्हें भी धराशाई कर दिया। जल्द ही, जेमी हेयटर ने वापसी करते हुए हील सुपरस्टार्स को भगाया।

AEW Dynamite के मेन इवेंट में एडम कोल vs डेनियल गार्सिया

- एडम कोल काफी लंबे समय बाद मैच लड़ते हुए दिखाई दिए और इस मैच में उनका डेनियल गार्सिया से सामना हुआ। लंबे समय बाद एक्शन में लौटने के बाद भी इस मैच में एडम कोल से बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली थी और इस मुकाबले में उन्होंने डेनियल गार्सिया को जबरदस्त फाइट दी थी। यहीं नहीं, अंत में एडम कोल ने डेनियल गार्सिया को पनामा सनराइज देने के बाद बूम बूम देते हुए मैच जीत लिया था।

नतीजा: एडम कोल ने डेनियल गार्सिया को हराया।

[email protected] victorious in his return to the ring tonight on #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/MCGKPAsQHJ

- मैच के बाद ब्रिट बेकर ने आकर एडम कोल को गले लगा लिया और कोल ने अपनी जीत को सेलिब्रेट किया। इसके बाद क्रिस जैरिको वहां नज़र आए और वो डेनियल गार्सिया को लेकर बैकस्टेज चले गए। इस चीज़ के जरिए क्रिस जैरिको और एडम कोल के बीच फिउड शुरू होने के संकेत दिए गए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment