AEW Dynamite रिजल्ट्स: Jon Moxley को मिली बड़ी जीत, WWE दिग्गज ने मौजूदा चैंपियन का किया बुरा हाल, मेन इवेंट में मचा बवाल

AEW Dynamite का एपिसोड अच्छा रहा
AEW Dynamite का एपिसोड अच्छा रहा

AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में Continental Classic Gold League के कई अच्छे मैच देखने को मिले। इसके अलावा एक टाइटल मैच का आयोजन किया गया। WWE दिग्गज ने चैंपियन की हालत भी खराब की। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

- AEW Dynamite में जॉन मोक्सली vs जे लीथल (Continental Classic Gold League मैच)

मैच की शुरुआत में दोनों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। रिंग के बाहर भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। मोक्सली ने अंतिम मोमेंट्स में जे लीथल को उनका फिनिशर लगाने से रोका। बाद में उन्होंने लीथल पर पाइलड्राइवर लगाया और फिर उन्हें बुलडॉग चोक सबमिशन में फंसाया। इसपर जे ने हार मान ली।

नतीजा: जॉन मोक्सली ने जीत के साथ 3 अंक हासिल किए

एडी किंग्सटन ने प्रोमो कट करते हुए ब्रायन डेनियलसन को AEW Collision में हराने का दावा किया।

बैकस्टेज सैगमेंट में स्टिंग और रिक फ्लेयर नज़र आए। फ्लेयर ने स्टिंग की तारीफ की और खुद को टोनी खान के प्रमोशन में काम करने के लिए खुशनसीब बताया। वो स्टिंग के करियर के अंत तक उनके साथ रहने के लिए उत्साहित हैं।

- AEW Dynamite में रुश vs मार्क ब्रिस्को (Continental Classic Gold League)

मैच की शुरुआत में मार्क ब्रिस्को ने बिग बूट लगाकर रुश पर दबदबा बनाया। उन्होंने कुछ चॉप्स भी लगाए लेकिन बाद में रुश ने मोमेंटम हासिल किया। बीच में ऐसा लगा कि रुश घायल हैं और उन्हें चेक करने मेडिकल टीम भी आई। इसके बावजूद एक्शन जारी रहा और रुश ने ब्रिस्को पर बुल्स हॉर्न नाम का फिनिशर लगाया और पिन किया।

नतीजा: रुश ने जीत के साथ 3 अंक हासिल किए

एक सैगमेंट देखने को मिला, जहां टोनी स्टॉर्म ने अपनी चैंपियनशिप को लेकर बात की। उन्हें पता चला कि अगले हफ्ते उन्हें टाइटल को डिफेंड करना है।

- AEW Dynamite में MJF का सैगमेंट

MJF ने समोआ जो को अपने लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि बचपन में वो समोआ जो को देखकर काफी प्रभावित हुए थे। इसी बीच MJF ने जो पर निशाना साधते हुए यह भी बोला कि वो WWE में कोई वर्ल्ड टाइटल नहीं जीत पाए। MJF ने समोआ को तारीफ की और अचानक लाइट बंद हुई। डेविल और उनके पार्टनर्स ने वर्ल्ड चैंपियन पर हमला किया। समोआ जो ने आकर उन्हें बचाया। डेविल ने जो और MJF को टैग टीम टाइटल मैच के लिए चैलेंज किया।

- AEW Dynamite में एआर फॉक्स vs वार्डलो

एआर फॉक्स ने आक्रमक तरीके से मैच शुरू करने का प्रयास किया लेकिन वार्डलो ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके उन्हें धराशाई किया। फॉक्स ने वापसी करने की कोशिश की। वार्डलो ने अंत में लगातार एआर पर पावरबॉम्ब लगाए और रेफरी को मजबूरन मैच रोकना पड़ा। उन्होंने वार्डलो को विजेता घोषित किया।

नतीजा: वार्डलो की जीत हुई

- AEW Dynamite में एक्शन एंड्रेटी और टॉप फ्लाइट vs ब्रदर्स ज़े और हार्डी बॉयज़

यह मैच काफी ज्यादा अच्छा रहा और दोनों ही टीमों ने मिलकर प्रभावित किया। इस मैच में WWE दिग्गज जैफ हार्डी की टीम की जीत के चांस ज्यादा लग रहे थे। अंत में चीज़ें पलट गई। टॉप फ्लाइट और एक्शन एंड्रेटी ने रिंग के बाहर हार्डी बॉयज़ को धराशाई किया और फिर ब्रदर्स ज़े को डांटे मार्टिन ने पिन करके टीम को जीत दिलाई।

नतीजा: एक्शन एंड्रेटी और टॉप फ्लाइट की जीत हुई

टॉप फ्लाइट और एक्शन एंड्रेटी का बैकस्टेज इंटरव्यू देखने को मिला। इसी बीच पेंटा एल ज़ीरो एम, कमांडर और एल हिजो डेल वाइकिंगो ने एंट्री की। उनके बीच मैच के संकेत मिले।

- AEW Dynamite में जूलिया हार्ट vs एमी साकुरा (TBS चैंपियनशिप मैच)

मुकाबले में शर्त थी कि सबमिशन मूव से जीत नहीं दर्ज की जा सकती। जूलिया हार्ट ने माइंड गेम्स खेलना शुरू कर दिए। बाद में एमी साकुरा ने भी शानदार मूव्स द्वारा प्रभावित किया। अंत में हार्ट ने एमी पर स्टॉम्प लगाया और फिर उन्हें मूनसॉल्ट देकर पिन करते हुए जीत हासिल की।

नतीजा: जूलिया हार्ट ने चैंपियनशिप रिटेन की

बैकस्टेज मरिया मे का सैगमेंट देखने को मिला और बाद में उन्होंने टोनी खान के ऑफिस में कदम रखा।

- AEW Dynamite में क्रिश्चियन केज का सैगमेंट

TNT चैंपियन क्रिश्चियन केज रिंग में आए और रिंगसाइड पर चारों ओर सिक्योरिटी गार्ड मौजूद थे। उन्होंने एडम कोपलैंड (ऐज) को बुलाया। दिग्गज ने एंट्री की और फिर क्रिश्चियन ने बताया कि वो मॉन्ट्रियल में अपना टाइटल डिफेंड नहीं कर पाएंगे। वो खुश नहीं थे कि एडम ने किलस्विच पर हमला किया। केज ने एडम के बचपन के बारे में बात की और फिर उनपर हमला करने का प्रयास किया। कोपलैंड तैयार थे और उन्होंने केज पर लो ब्लो लगा दिया। WWE Hall of Famer ने टाइटल उठाया और इसे जल्द ही जीतने का दावा किया।

- AEW Dynamite में जे वाइट vs स्वर्व स्ट्रिकलैंड (Continental Classic Gold League मैच)

यह मैच काफी जबरदस्त रहा और दोनों ने शानदार मूव्स का उपयोग किया। रिंग के बाहर भी एक्शन जारी रहा और इसी बीच स्वर्व ने जे वाइट को बैरिकेड पर दे मारा। यह मैच काफी ज्यादा लंबा चला। जे वाइट ने अपना फिनिशर ब्लेड रनर लगाया और पिन करने की कोशिश की लेकिन स्वर्व ने हार नहीं मानी। जे ने स्वर्व को रोलअप द्वारा पिन करने का प्रयास किया लेकिन वो दोबारा सफल नहीं हुए। स्वर्व ने अंत में वाइट को रोलअप द्वारा पिन करने में सफलता पाई और जीत दर्ज की।

नतीजा: स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने जीत के साथ 3 अंक हासिल किए

इस तरह से AEW Dynamite का अंत देखने को मिला।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now