Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के इस एपिसोड के दौरान एक टाइटल मैच सहित कुछ बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले। इसके साथ ही सीएम पंक (CM Punk) की वापसी की तारीख का ऐलान हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।AEW Dynamite की शुरूआत में ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब vs द लूचा ब्रदर्स & बंडिडो- ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब का सिक्स-मैन टैग टीम मैच में द लूचा ब्रदर्स & बंडिडो से सामना हुआ और ब्रॉल के बाद व्हीलर यूटा & बंडिडो ने अपने-अपने टीम के लिए मैच की शुरूआत की। यह बेहतरीन मुकाबला साबित हुआ और दोनों टीम्स एक-दूसरे को जबरदस्त फाइट दे रही थी। इस मैच के अंतिम पलों में बंडिडो ने अपना दबदबा बना रखा था और इसके बाद जॉन मोक्सली & क्लॉडियो कास्टगनोली ने व्हीलर यूटा को मैच में वापसी कराने में मदद की। इसका फायदा उठाकर व्हीलर यूटा ने बंडिडो को एल्बो स्ट्राइक देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब ने द लूचा ब्रदर्स & बंडिडो को हराया।All Elite Wrestling@AEW#BlackpoolCombatClub with a huge statement victory! What a battle to kick off #AEWDynamite LIVE on TBS! @jonmoxley | @ClaudioCSRO | @WheelerYuta478144#BlackpoolCombatClub with a huge statement victory! What a battle to kick off #AEWDynamite LIVE on TBS! @jonmoxley | @ClaudioCSRO | @WheelerYuta https://t.co/Jz2POkAYXb- Anarchy in the Arena मैच लड़ने के बाद द एलीट ने अपने विचार शेयर किए। All Elite Wrestling@AEW#TheElite share their thoughts post Anarchy in the Arena.Watch #AEWDynamite on TBS@youngbucks @KennyOmegamanX #HangmanAdamPage1203277#TheElite share their thoughts post Anarchy in the Arena.Watch #AEWDynamite on TBS@youngbucks @KennyOmegamanX #HangmanAdamPage https://t.co/Puu3arcddC- बुलेट क्लब गोल्ड का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान जे व्हाइट ने Double or Nothing इवेंट के बारे में बात की। जल्द ही, जूस रॉबिन्सन ने FTR को बुलाया और FTR के वहां आने के बाद इस फैक्शन ने उनपर हमला कर दिया। इसके बाद रिकी स्टार्क्स उन्हें बचाने आ गए और उन्होंने अगले हफ्ते जे व्हाइट को मैच के लिए चैलेंज कर दिया। इस मैच के दौरान जूस रॉबिन्सन एरीना में मौजूद नहीं रहेंगे।All Elite Wrestling@AEW#AEW CEO & GM @TonyKhan has just announced that the debut of #AEWCollision on Saturday June 17th at the @UnitedCenter will feature @CMPunk!3967896#AEW CEO & GM @TonyKhan has just announced that the debut of #AEWCollision on Saturday June 17th at the @UnitedCenter will feature @CMPunk! https://t.co/5ovjNi0U4R- AEW के CEO टोनी खान ने ऐलान किया कि 17 जून को होने जा रहे AEW Collision का सीएम पंक भी हिस्सा होंगे।स्वर्व स्ट्रीकलैंड vs बिग बिल vs ट्रेंट ब्रेटा- इस ट्रिपल थ्रेट मुकाबले की शुरूआत में स्वर्व स्ट्रीकलैंड रिंग के बाहर चले गए और ट्रेंट ब्रेटा & बिग बिल के बीच फाइट देखने को मिली। जल्द ही ट्रेंट ब्रेटा ने रिंगसाइड पर स्वर्व स्ट्रीकलैंड को धराशाई कर दिया। इसके बाद भी इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट जारी रही। वहीं, इस मैच के अंतिम पलों में बिग बिल ने ट्रेंट ब्रेटा को एप्रन पर चोकस्लैम दे दिया। हालांकि, स्वर्व स्ट्रीकलैंड ने जल्द ही बिग बिल को स्वर्व स्टॉम्प दे दिया। इसके बाद स्वर्व स्ट्रीकलैंड रिंग में आए और उन्होंने ट्रेंट ब्रेटा को पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: स्वर्व स्ट्रीकलैंड ने जीता मैच।All Elite Wrestling@AEWBig Bill shows off his power and speed!Watch #AEWDynamite on TBS@TheCaZXL | @swerveconfident | @trentylocks39393Big Bill shows off his power and speed!Watch #AEWDynamite on TBS@TheCaZXL | @swerveconfident | @trentylocks https://t.co/rUCxVt7ITk- रैने पैकेट एंट्रेस रैंप पर द अकलेम्ड और बिली गन का इंटरव्यू लेने के लिए मौजूद थीं। इस दौरान बिली गन ने Double & Nothing में मिली हार को लेकर निराशा जताई। जल्द ही, एंथोनी बोवेंस ने कहा कि उनका AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का सपना है और कहा कि गन एक बार फिर चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं। उन्होंने इस सैगमेंट का अंत यह कहते हुए कहा कि द अक्लेम्ड और बाकी सभी बिली गन से प्यार करते हैं।All Elite Wrestling@AEW#TheAcclaimed (@PlatinumMax @bowens_official) want GOLD around their waists again, but this time with #DaddyAss @realbillygunn!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!686141#TheAcclaimed (@PlatinumMax @bowens_official) want GOLD around their waists again, but this time with #DaddyAss @realbillygunn!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/oOj9P1xK1R- टोनी शिवोने ने डॉन कैलिस और कोनोसुके ताकेशिता का इंटरव्यू लिया और क्राउड ने उन्हें बू किया। जल्द ही, डॉन कैलिस ने क्राउड पर तंज कसा और कहा कि कैनी ओमेगा को उनकी वजह से सफलता मिली। डॉन कैलिस ने कोनोसुके ताकेशिता को कई जापानी लैजेंड्स से बेहतर बताया और कहा कि वो जल्द ही कैनी ओमेगा से बेहतर हो जाएंगे। कोनोसुके ताकेशिता ने कहा कि वो कैनी ओमेगा & द यंग बक्स का बुरा हाल कर देंगे और डॉन कैलिस ने द एलीट को AEW से बाहर करने की बात कही।All Elite Wrestling@AEW"We will destroy #TheELITE, we will destroy KENNY OMEGA."@TheDonCallis and @takesoup address the crowd amidst a deafening sea of boos.Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!1693368"We will destroy #TheELITE, we will destroy KENNY OMEGA."@TheDonCallis and @takesoup address the crowd amidst a deafening sea of boos.Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/xFAQGL8AJuऑरेंज कैसिडी & डार्बी एलिन vs गेट्स ऑफ एगोनी- गेट्स ऑफ एगोनी के बिशफ कॉन ने शुरूआत में डार्बी एलिन पर हमला करने के बाद उन्हें रिंग के बाहर भेज दिया। इसके बाद गेट्स ऑफ एगोनी ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी और उन्होंने काफी समय तक मैच में कंट्रोल बनाए रखा था। हालांकि, ऑरेंज कैसिडी & डार्बी एलिन ने हार नहीं मानी और अंत में डार्बी एलिन ने बिशफ कॉन को कॉफिन ड्रॉप देते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।नतीजा: ऑरेंज कैसिडी & डार्बी एलिन ने गेट्स ऑफ एगोनी को हराया।All Elite Wrestling@AEWOrange Cassidy & Darby Allin pick up the win!Watch #AEWDynamite on TBS422105Orange Cassidy & Darby Allin pick up the win!Watch #AEWDynamite on TBS https://t.co/8aKB55UuYv- मैच के बाद मोगुल एम्बेसी ने ऑरेंज कैसिडी & डार्बी एलिन पर हमला करना चाहा लेकिन स्टिंग ने वापसी करते हुए उन्हें वहां से भगा दिया।- MJF का वीडियो पैकेज देखने को मिला और उन्होंने कहा कि कोई भी उनके स्तर पर नहीं है। All Elite Wrestling@AEW"Nobody is on the level of the Devil" - @The_MJF. Watch #AEWDynamite on TBS659138"Nobody is on the level of the Devil" - @The_MJF. Watch #AEWDynamite on TBS https://t.co/PKSnojAYms- टोनी शिवोने रिंग में मौजूद थे और FTW चैंपियन हुक वहां आ गए। इसके बाद LFI भी वहां आ गए और उन्होंने हुक पर हमला करना चाहा। जल्द ही, जंगल बॉय उन्हें बचाने आ गए और वहां जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। इसके बाद जंगल बॉय & हुक ने LFI पर हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया।क्रिस स्टेटलैंडर vs नायला रोज (AEW TBS चैंपियनशिप मैच)- क्रिस स्टेटलैंडर ने नायला रोज के खिलाफ मैच में अपनी AEW TBS चैंपियनशिप डिफेंड की। क्रिस स्टेटलैंडर ने इस मैच में नायला रोज के खिलाफ अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके उनपर दबदबा बनाना चाहा लेकिन नायला रोज ने मुकाबले के दौरान उनके लिए कड़ी चुनौती पेश की। हालांकि, अंत में क्रिस स्टेटलैंडर ने नायला रोज को जॉब्रेकर देने के बाद 450 स्पलैश देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: क्रिस स्टेटलैंडर ने नायला रोज को हराया।All Elite Wrestling@AEWNEW TBS Champion Kris Statlander is ready to defend her first title against Nyla Rose!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!1190266NEW TBS Champion Kris Statlander is ready to defend her first title against Nyla Rose!Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/ZxPtd2qj9BAEW Dynamite के मेन इवेंट में एडम कोल & ब्रिट बेकर vs क्रिस जैरिको & सराया- मैच शुरू होने के बाद एडम कोल और क्रिस जैरिको ने एक-दूसरे पर जबरदस्त हमला कर दिया। जल्द ही, ये दोनों सुपरस्टार्स फाइट करते हुए रिंगसाइड पर चले गए और क्रिस ने एडम को बैरीकेड पर धक्का दे दिया। इसके बाद सराया ने टैग लिया और उनकी ब्रिट बेकर से फाइट देखने को मिली। इस मैच में द आउटकास्ट्स का भी दखल देखने को मिला था लेकिन हिकारू शिडा ने आकर उन्हें भगा दिया। इसके बाद भी इन दोनों टीम्स के बीच लंबे समय तक मैच जारी रहा। अंत में, ब्रिट बेकर & एडम कोल ने क्रिस जैरिको को सुपरकिक जड़ दी। इसके बाद एडम कोल ने क्रिस जैरिको को बूम हिट करने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: क्रिस जैरिको & सराया को एडम कोल & ब्रिट बेकर ने हराया।All Elite Wrestling@AEWAdam Cole & Dr. Britt Baker D.M.D. have secured the victory in your #AEW main event in San Diego!Watch #AEWDynamite on TBS.@RealBrittBaker @AdamColePro880193Adam Cole & Dr. Britt Baker D.M.D. have secured the victory in your #AEW main event in San Diego!Watch #AEWDynamite on TBS.@RealBrittBaker @AdamColePro https://t.co/TlKA8bIZqUWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।