AEW Dynamite रिजल्ट्स: पूर्व WWE Superstar हारा चैंपियनशिप, Jon Moxley ने दुश्मन को दी चेतावनी

Ujjaval
AEW Dynamite का एपिसोड बेहतरीन रहा
AEW Dynamite का एपिसोड बेहतरीन रहा

AEW Dynamite: AEW Dynamite का एपिसोड काफी शानदार रहा। AEW ने साल की शुरुआत में एक मनोरंजक एपिसोड देकर फैंस का दिल जीत लिया। इस शो की शुरुआत में WWE दिग्गज को बड़ी हार मिली। साथ ही कई जबरदस्त स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। मेन इवेंट मैच में टाइटल चेंज देखने को मिला। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों को लेकर बात करेंगे।

AEW Dynamite रिजल्ट्स

- रिकी स्टार्क्स और क्रिस जैरिको के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला और यह शानदार रहा। मैट मेनार्ड ने मैच में इंटरफेयर किया और इसका फायदा जैरिको को नहीं मिला। रिकी ने अंत में स्पीयर लगाकर जीत हासिल की। मैच के बाद जैरिको अप्रिसिएशन सोसाइटी ने आकर स्टार्क्स पर हमला किया। एक्शन एन्ड्रेटी ने आकर रिकी को बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। WWE दिग्गज ने रिकी स्टार्क्स को रिंगसाइड पर मौजूद टेबल पर पटक दिया।

A huge victory for @starkmanjones! But the #JerichoAppreciationSociety waste no time in descending upon Starks!It’s #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/ekYLUviQcl

- हैंगमैन पेज ने इंटरव्यू देते हुए बताया कि वो लड़ने के लिए क्लियर नहीं हैं और इसी वजह से जॉन मोक्सली के खिलाफ उनका मैच नहीं हो पाएगा। मोक्सली ने एंट्री की और बताया कि वो चोटिल नहीं होने के बाद भी किसी तरह से लड़ने के लिए आते। पेज ने बताया कि वो इंजरी में रहते हुए लड़कर करियर खत्म नहीं करना चाहते। अंत में मोक्सली ने उन्हें चेतावनी दी।

- द अक्लेम्ड का जे लीथल और जैफ जैरेट के खिलाफ AEW टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। यहां भारतीय सुपरस्टार ने इंटरफेयर करके हील स्टार्स की मदद करने की कोशिश की। हालांकि, अंत में द अक्लेम्ड टाइटल रिटेन करने में सफल रहे।

#AndSTILL!!! #AEW World Tag Team Champions are OFFICIALLY STILL #TheAcclaimed @PlatinumMax @bowens_officialWatch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/3kPu3apAwS

- ब्रायन डेनियलसन और टोनी नीस के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में ब्रायन ने रीगल स्ट्रेच सबमिशन का उपयोग करके जीत हासिल की। ब्रायन ने प्रोमो कट करते हुए MJF को उनसे वर्ल्ड टाइटल के लिए लड़ने को लेकर बात की। MJF ने एंट्री की और एक बड़ी शर्त रखी। उन्होंने कहा कि AEW Revolution तक अगर हर हफ्ते डेनियलसन की जीत हुई, तो उन्हें इवेंट में मैच मिलेगा। ब्रायन ने बताया कि अगर वो ऐसा करने में सफल रहे, तो उन्हें मैच में शर्त जोड़ने का मौका मिलेगा। MJF ने ऑफर को स्वीकार किया।

- AEW Dynamite में स्वर्व स्ट्रिकलैंड और एआर फॉक्स के बीच जबरदस्त मैच हुआ। इस मुकाबले में टॉप रोप स्टॉम्प मूव द्वारा स्वर्व ने जीत हासिल की।

Two old foes face off here on #AEWDynamite LIVE on TBS!@swerveconfident @ARealFoxx https://t.co/K1mHWRIQYc

- सराया ने एक बैकस्टेज सैगमेंट में ऐलान किया कि टोनी स्टॉर्म अगले हफ्ते टैग टीम मैच में उनकी पार्टनर होंगी।

- गन क्लब ने एंट्री की और FTR पर बड़ी जीत दर्ज करने को लेकर मजाक बनाया। उन्होंने कहा कि अब वो कंपनी के टॉप टैग टीम स्टार्स हैं।

- जेड कार्गिल और रेड वैल्वेट ने टैग टीम मैच में स्काई ब्लू और कियारा होगन को हराया।

- समोआ जो और डार्बी एलिन के बीच TNT चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। हालांकि, मैच के पहले ही उनके बीच ब्रॉल हो गया था। बाद में मैच शुरू हुआ और दोनों के शानदार प्रदर्शन किया। इस मुकाबले का अंत शॉकिंग रहा। डार्बी ने पूर्व WWE सुपरस्टार पर लगातार दो कॉफिन ड्रॉप मूव लगाए और पिन करके चौंकाने वाली जीत दर्ज की।

#AndNEW!!! @DarbyAllin is now a TWO TIME TNT Champion!What a moment to cap off an incredible first #AEWDynamite of 2023 here on TBS! https://t.co/Hk0NzWNSm0

इस तरह से AEW Dynamite के एपिसोड का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment