AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का एपिसोड काफी तगड़ा रहा। शो की शुरुआत में बेहतरीन चैंपियनशिप मैच हुआ। दो दिग्गज स्टार्स पर पावरहाउस हॉब्स (Powerhouse Hobbs) द्वारा जानलेवा हमला हुआ। मेन इवेंट में WWE दिग्गज ऐज (Edge) का सैगमेंट देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के एपिसोड के नतीजों पर नज़र डालेंगे।बैकस्टेज क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा का सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने अपनी दुश्मनी और अब बतौर टीम काम करने को लेकर बात की। एडम कोपलैंड (ऐज) नज़र आए। उन्होंने जैरिको और ओमेगा से हाथ मिलाया। - रे फीनिक्स vs निक जैक्सन (AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच)दोनों टैग टीम स्पेशलिस्ट स्टार्स को सिंगल्स मैच में देखना शानदार रहा। निक जैक्सन ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। अंत में दोनों ने एक-दूसरे को रोलअप द्वारा पिन करने की कोशिश की। रे फीनिक्स को इसी बीच सफलता मिली और उनकी जीत हुई। नतीजा: रे फीनिक्स ने टाइटल रिटेन रखा View this post on Instagram Instagram Postएडम कोल और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग का एक वीडियो सैगमेंट देखने को मिला। यहां द किंगडम फैक्शन भी नज़र आया। - वार्डलो vs ग्रिफ गैरिसनमैच शुरू होते ही वार्डलो ने ग्रिफ गैरिसन पर हमला कर दिया। उन्होंने ग्रिफ पर लगातार 5 पावरबॉम्ब लगाए। रेफरी ने मैच को रोक दिया और वार्डलो को विजेता घोषित किया। नतीजा: वार्डलो की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज डॉन कैलिस ने बताया कि सैमी गुवेरा लड़ने के लिए क्लियर नहीं हैं। ऐसे में कोनोसुके ताकेशिता के साथ विल ऑस्प्रे के साथी काइल फ्लेचर नज़र आएंगे। - द अक्लेम्ड और बिली गन vs द बुचर, द ब्लेड और किप सेबियन (AEW ट्रियोज़ चैंपियनशिप मैच)मैच के पहले ही द अक्लेम्ड और बिली गन पर हील स्टार्स द्वारा हमला हो गया। बाद में मैच शुरू हुआ और यह ज्यादा लंबा नहीं चला। द अक्लेम्ड ने अंत में किप सेबियन पर सुपलेक्स लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: द अक्लेम्ड और बिली गन ने चैंपियनशिप रिटेन की View this post on Instagram Instagram Post- AEW Dynamite में बुलेट क्लब गोल्ड का सैगमेंटबुलेट क्लब गोल्ड ने प्रोमो कट किया और जे वाइट पर हुए हमले का आरोप MJF पर लगाया। MJF आए और उन्होंने बुलेट क्लब गोल्ड पर निशाना साधा और बाद में बताया कि उन्होंने वाइट पर हमला नहीं किया था। MJF रिंग में आए और फैक्शन के सदस्य बाहर हो गए। जे वाइट ने पीछे से आकर MJF पर ब्लेड रनर मूव लगाया। वाइट ने MJF को AEW Full Gear में वर्ल्ड टाइटल मैच के लिए चैलेंज किया और उन्होंने इसे स्वीकारा। View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज ऑरेंज कैसिडी और हुक की बातचीत हुई। इसी बीच हुक ने कहा कि जॉन मोक्सली की जगह ऑरेंज कैसिडी को AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिलना चाहिए था। - AEW Dynamite में क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा vs कोनोसुके ताकेशिता और काइल फ्लेचरयह टैग टीम मैच काफी अच्छा रहा। क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा जैसे पूर्व दुश्मनों ने मिलकर बेहतरीन तालमेल दिखाया। अंत में कैनी ओमेगा ने काइल फ्लेचर पर वन-विंगड एंजल मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद विल हॉब्स ने आकर क्रिस और कैनी पर जानलेवा हमला किया। इसी बीच डॉन कैलिस ने चेयर से ओमेगा पर अटैक किया।नतीजा: क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा की जीत हुई View this post on Instagram Instagram PostAEW Dynamite में बैकस्टेज MJF का इंटरव्यू देखने को मिला। इसी बीच अक्लेम्ड फैक्शन पीछे मौजूद था। MJF ने अक्लेम्ड के मैक्स कास्टर पर जे वाइट का हमलावर होने का इल्जाम लगाया। समोआ जो ने एक वीडियो पैकेज द्वारा दोबारा AEW वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करने का दावा ठोका। - AEW Dynamite में टोनी स्टॉर्म vs स्काई ब्लूटोनी स्टॉर्म ने रेफरी से हाथ मिलाया और इसी बीच स्काई ब्लू पर हमला कर दिया। मैच शुरू हुआ और स्टॉर्म ने ब्लू पर बुरी तरह हमला किया। बाद ने स्काई ने कड़ी टक्कर दी। अंत में टोनी ने मोमेंटम हासिल करते हुए स्टॉर्म जीरो फिनिशर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: टोनी स्टॉर्म की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Post- AEW Dynamite में एडम कोपलैंड का इंटरव्यू सैगमेंटWWE दिग्गज एडम कोपलैंड (ऐज) ने धमाकेदार अंदाज में एंट्री की। एडम ने अपनी रिटायरमेंट और वापसी के बारे में बात की। उन्होंने AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीतने का लक्ष्य बनाया। उन्होंने जॉन मोक्सली, कैनी ओमेगा, पावरहाउस हॉब्स, जे वाइट, मिरो और जूस रॉबिंसन जैसे रेसलर्स से लड़ने की इच्छा जताई। एडम ने बताया कि उनकी बेटी ने उन्हें क्रिश्चियन केज के साथ काम करने के लिए कहा। कोपलैंड ने केज को बुलाया और मौजूदा TNT चैंपियन ने एंट्री की। WWE दिग्गज ने बताया कि केज गलत राह पर हैं और उन्होंने अपने पूर्व दोस्त के साथ टीम बनाकर FTR और यंग बक्स जैसे स्टार्स के खिलाफ लड़ने की बात कही। क्रिश्चियन ने एडम को गले लगाया और फिर साथ काम करने से इंकार किया। केज रिंग छोड़कर स्टेज एरिया पर चले गए और एडम थोड़े निराश नज़र आए। केज ने अगले हफ्ते AEW Dynamite में होने वाले एडम कोपलैंड vs लूचासोरस मैच को हाइप किया और उन्होंने WWE दिग्गज को चेतावनी दी। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।