AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ। AEW अब एक नई शुरुआत करता हुआ नज़र आ रहा है। शो में ब्लाइंड एलिमिनेटर टैग टीम टूर्नामेंट के मैच देखने को मिले। साथ ही MJF, एडम कोल (Adam Cole) और कैनी ओमेगा (Kenny Omega) जैसे बड़े स्टार्स इन-रिंग एक्शन में नज़र आए। जॉन मोक्सली (Jon Moxley) और क्रिस जैरिको (Chris Jericho) ने प्रोमो कट किए। मेन इवेंट काफी अच्छा था। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर एक नज़र डालेंगे।AEW Dynamite रिजल्ट्स- शुरुआत में बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला, जहां डार्बी एलिन ने अपने विरोधी कीथ ली को लड़ने के लिए मोटिवेट किया।- डार्बी एलिन और ऑरेंज कैसिडी का कीथ ली और स्वर्व स्ट्रिकलैंड के खिलाफ ब्लाइंड एलिमिनेटर टैग टीम टूर्नामेंट के पहले राउंड में मैच देखने को मिला। इस धमाकेदार मैच के अंत में कीथ और स्वर्व अच्छा काम कर रहे थे। इसी बीच गलती से स्ट्रिकलैंड ने ली पर हमला कर दिया। एलिन ने स्वर्व को धराशाई करके पिन किया और जीत हासिल की।All Elite Wrestling@AEWBig time code red by Darby Allin!Watch #AEWDynamite on TBS!@swerveconfident | @RealKeithLee | @orangecassidy | @DarbyAllin #BlindEliminatorTagTeamTournament340102Big time code red by Darby Allin!Watch #AEWDynamite on TBS!@swerveconfident | @RealKeithLee | @orangecassidy | @DarbyAllin #BlindEliminatorTagTeamTournament https://t.co/mBCN81rgLN- बैकस्टेज इंटरव्यू में जंगल बॉय ने हुक को चेतावनी दी और FTW टाइटल मैच मांगा। FTW चैंपियन हुक ने एंट्री की और उनपर हमला किया। जंगल बॉय कार में बैठकर भाग गए।- एडम कोल और MJF का वीडियो सैगमेंट दिखाया गया, जहां दोनों जिम में वर्कआउट कर रहे थे। इसी बीच उनके बीच थोड़ी बहस भी हुई।All Elite Wrestling@AEWBlind Eliminator Tag Team Tournament partners Adam Cole & #AEW World Champion MJF bond at the gym before their match tonight!Watch #AEWDynamite Live on @TBSNetwork!@The_MJF | @AdamColePro1967426Blind Eliminator Tag Team Tournament partners Adam Cole & #AEW World Champion MJF bond at the gym before their match tonight!Watch #AEWDynamite Live on @TBSNetwork!@The_MJF | @AdamColePro https://t.co/4OGge4pFXe- द अक्लेम्ड और बिली गन का बॉलीवुड बॉयज़ और पेपर पार्क्स के खिलाफ टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मैच में मैक्स कास्टर ने भारतीय सुपरस्टार गुर्व सिहरा पर माइक ड्रॉप मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद हार्ली कैमरन ने इंटरफेयर किया और बताया कि अगले हफ्ते वो फैंस के सामने एक असली प्रोफेशनल रेसलर का खास वीडियो लाने वाली हैं।All Elite Wrestling@AEWHarley Cameron has a surprise for The Acclaimed next week on #AEWDynamite!Watch #AEWDynamite on TBS!@Bowens_Official | @PlatinumMax | @RealBillyGunn | @itsdanni_ellexo31891Harley Cameron has a surprise for The Acclaimed next week on #AEWDynamite!Watch #AEWDynamite on TBS!@Bowens_Official | @PlatinumMax | @RealBillyGunn | @itsdanni_ellexo https://t.co/E0DdZ6A3eh- जॉन मोक्सली ने प्रोमो कट करके एडी किंग्सटन को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने एडी को उनका कॉल अटेंड करने के लिए कहा। इस सैगमेंट द्वारा उन्होंने सभी फैंस का दिल जीता। - मैट हार्डी को बैकस्टेज सैगमेंट में पता चला कि ब्लाइंड टैग टीम एलिमिनेटर टूर्नामेंट में उन्हें जैफ जैरेट के साथ टीम में काम करना होगा।- व्हीलर यूटा ने बैकस्टेज एक बेहतरीन प्रोमो कट किया और कैनी ओमेगा को धमकी दी।- क्रिस जैरिको का इन-रिंग प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। क्रिस ने बताया कि उनके लिए चीज़ें सही नहीं चल रही हैं। जैरिको ने माना कि अब उन्हें बदलाव की जरूरत है। डॉन कैलिस ने इंटरफेयर किया और क्रिस की सफलता के पीछे खुद का श्रेय बताया। जैरिको ने भी कहा कि वो कैलिस को रेसलिंग में वापस लाए थे। डॉन ने जैरिको को अपने फैक्शन में आने का न्योता दिया। दिग्गज ने इंकार किया और बताया कि वो फैक्शन में शामिल नहीं होते हैं, बल्कि अपना खुद का फैक्शन बनाते हैं।All Elite Wrestling@AEWIs Don Callis the change Chris Jericho needs?Watch #AEWDynamite on TBS!@IAmJericho | @TheDonCallis428121Is Don Callis the change Chris Jericho needs?Watch #AEWDynamite on TBS!@IAmJericho | @TheDonCallis https://t.co/Srf7Nu8CgR- बैकस्टेज इंटरव्यूअर ने रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट मांगा। इसी बीच एडम कोल नज़र आए थे और स्ट्रॉन्ग ने उन्हें सुझाव देने की कोशिश की। कोल को MJF की ओर से मैसेज आया कि उनका मैच शुरू होने वाला है।- MJF और एडम कोल पर मैच के पहले ही बुचर और मैट मेनार्ड द्वारा हमला हो गया। बाद में ब्लाइंड एलिमिनेटर टैग टीम टूर्नामेंट के पहले राउंड के इस मैच की शुरुआत हुई। इस मैच में कोल ने मेनार्ड पर द बूम मूव लगाया और पिन करके टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद MJF ने एडम को बतौर टैग टीम इससे बेहतर तरीके से काम करने का सुझाव दिया। MJF ने एडम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। साथ ही वो केक लेकर आए। उन्होंने सेलिब्रेट किया और जब MJF ने कोल के चेहरे पर केक लगाने की कोशिश की, तो कोल ने इसके उलट MJF को ही केक पर धक्का दे दिया। एडम ने AEW वर्ल्ड चैंपियन को धन्यवाद कहा।All Elite Wrestling@AEWDid...did they just become best friends?Watch #AEWDynamite on TBS!@The_MJF | @AdamColePro#BlindEliminatorTagTeamTournament2720475Did...did they just become best friends?Watch #AEWDynamite on TBS!@The_MJF | @AdamColePro#BlindEliminatorTagTeamTournament https://t.co/ZdqYEK2D7F- बैकस्टेज इंटरव्यू में ब्रिट बेकर ने रूबी सोहो को हराकर ओवेन हार्ट विमेंस कप जीतने का दावा किया।- बैकस्टेज इंटरव्यू में क्रिस जैरिको ने बताया कि सैमी गुवेरा और डेनियल गार्सिया हमेशा उनके नेतृत्व में काम नहीं कर सकते। बाद में उन्होंने सैमी और डेनियल को मिलकर ब्लाइंड एलिमिनेटर टैग टीम टूर्नामेंट में जीतने के लिए मोटिवेट किया।- ब्रिट बेकर और रूबी सोहो के बीच ओवेन हार्ट कप टूर्नामेंट के पहले राउंड का मैच हुआ। मैच में टोनी स्टॉर्म और सराया ने काफी बार इंटरफेयर किया। अंत में उनकी मदद लेकर रूबी सोहो ने बेकर को पिन करते हुए जीत हासिल की। मैच के बाद रूबी की अगली विरोधी स्काई ब्लू ने आकर उन्हें कंफ्रंट किया।All Elite Wrestling@AEWIt's official! @realrubysoho will take on @Skyebyee in the semi-finals of the #OwenHartFoundation Tournament NEXT WEEK on #AEWDynamite!634148It's official! @realrubysoho will take on @Skyebyee in the semi-finals of the #OwenHartFoundation Tournament NEXT WEEK on #AEWDynamite! https://t.co/NkAbHeq8VV- कैनी ओमेगा और व्हीलर यूटा के बीच शो का सबसे अच्छा मैच देखने को मिला। दोनों ने तगड़े मूव्स का उपयोग किया। अंत में कोनोसुके ताकेशिता ने आकर ओमेगा पर हमला किया। इसके बावजूद यूटा जीत दर्ज नहीं कर पाए। ओमेगा ने वन-विंगड एंजल मूव लगाया और पिन करके मैच जीता। क्लॉडियो कास्टगनोली और ताकेशिता ने मिलकर मैच के बाद कैनी पर हमला किया। द एलीट ने आकर अपने दोस्त को बचाया। डार्क ऑर्डर फैक्शन ने अंत में एंट्री करके हैंगमैन केज से चेयर ली और उन्हें हमला करने से रोका।All Elite Wrestling@AEWThe Elite is out for the save!Watch #AEWDynamite on TBS!@KennyOmegamanX | @youngbucks | #HangmanAdamPage994223The Elite is out for the save!Watch #AEWDynamite on TBS!@KennyOmegamanX | @youngbucks | #HangmanAdamPage https://t.co/3ym2DU0HSJइस तरह से AEW Dynamite के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।