AEW Dynamite रिजल्ट्स: Jon Moxley और उनके साथियों की बड़ी जीत, फेमस स्टार की धमाकेदार वापसी, मेन इवेंट में मचा तहलका

AEW Dynamite में MJF का सैगमेंट सबसे शानदार रहा
AEW Dynamite में MJF का सैगमेंट सबसे शानदार रहा

AEW Dynamite Results: AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार रहा। शो की शुरुआत में MJF की वापसी हुई। जॉन मोक्सली (Jon Moxley) और उनके साथियों ने बड़ी जीत दर्ज की। मेन इवेंट में वर्ल्ड टाइटल मैच का आयोजन किया गया। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

AEW Dynamite रिजल्ट्स

- MJF ने शो की शुरुआत में धमाकेदार वापसी की। उन्होंने प्रोमो कट करके काजूचिका ओकाडा, स्वर्व स्ट्रिकलैंड और विल ऑस्प्रे तीनों पर निशाना साधा। उन्होंने कुछ स्टार्स पर अपनी जीत के बारे में बात करने के बाद खुद को सबसे बेस्ट बताया। रुश ने दखल दिया और उनकी MJF से बहस देखने को मिली। दोनों के बीच ब्रॉल हुआ और ऑफिशियल्स ने उन्हें अलग किया।

- जे लीथल, काइल ओ'राइली, ऑरेंज कैसिडी और रे फीनिक्स के बीच AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर्स फैटल 4 वे मैच देखने को मिला। रे फीनिक्स ने अंत में जे लीथल को पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद ट्रेंट बरेटा, ऑरेंज कैसिडी पर हमला करने के हिसाब से आए लेकिन कैसिडी तैयार थे। ट्रेंट पीछे हट गए और क्रिस स्टेटलैंडर ने पूर्व AEW इंटरनेशनल चैंपियन पर हमला कर दिया। विलो नाईटइंगेल ने आकर ऑरेंज को बचाया।

- विलो नाईटइंगेल ने बैकस्टेज मर्सेडीज़ मोने के खिलाफ TBS टाइटल हारने को लेकर निराशा जताई। इसी बीच विलो ने बताया कि क्रिस स्टेटलैंडर द्वारा मिले धोखे ने उनका दिल तोड़ दिया है। ऑरेंज कैसिडी ने आकर विलो को धन्यवाद कहा।

- मार्क ब्रिस्को ने ब्रायन केज को AEW TNT चैंपियनशिप के लिए होने वाले लैडर मैच के क्वालीफाइंग मुकाबले में हराया।

- बैकस्टेज सैगमेंट में जैक पैरी ने अगला TNT चैंपियन बनने का दावा किया।

- समोआ जो और हुक की बैकस्टेज टोनी नीस, आरी डेवारी और मार्क स्टर्लिंग से बहस देखने को मिली।

- बैकस्टेज क्रिस जैरिको ने एंजेलो पार्कर को पिता बनने से जुड़ी टिप्स दी और उन्होंने मैट मेनार्ड को कमेंट्री टीम का हिस्सा बनने पर बधाई दी।

- द अक्लेम्ड ने एंट्री की लेकिन अचानक उनका माइक बंद हो गया। यंग बक्स ने उनका सैगमेंट कैंसिल कर दिया और उन्हें मजबूरन बैकस्टेज जाना पड़ा।

- स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने बैकस्टेज इंटरव्यू में रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग को हराने का दावा किया।

- जॉन मोक्सली, ब्रायन डेनियलसन, क्लॉडियो कास्टगनोली और व्हीलर यूटा ने एक टैग टीम मैच में एस्फिंज, मैग्नस, रुगीडो और वोलडोर जूनियर को हराया।

- बैकस्टेज यंग बक्स ने अक्लेम्ड से मिलने से इंकार कर दिया।

- क्रिश्चियन केज ने बैकस्टेज आकर TNT टाइटल के लिए यंग बक्स से मैच की मांग की। यंग बक्स ने बहाना देकर मना कर दिया।

- सराया ने एक सिंगल्स मैच में मरिया मे को हराया। मैच के बाद टोनी स्टॉर्म ने मरिया को चेक किया। इसी बीच सराया और हार्ली कैमरन ने मिलकर टोनी पर हमला किया। मिना शिराकावा ने आकर स्टॉर्म को बचाया।

- क्रिस जैरिको ने बैकस्टेज प्राइवेट पार्टी को सलाह दी और उन्हें टीवी टाइम शो पर बुलाया।

- ब्रायन डेनियलसन ने ओवेन हार्ट कप टूर्नामेंट में एंट्री का ऐलान किया और इसे जीतने का दावा ठोका।

- मेन इवेंट में स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग को हराया और अपनी AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

इस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now