AEW Dynamite Results: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite में पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को बड़ी चुनौती मिली। वहीं, मेन इवेंट में बेहतरीन मैच के बाद सुुपरस्टार्स के बीच जमकर ब्रॉल हुआ। इसके अलावा फेमस स्टार की वापसी भी देखने को मिली। साथ ही, कई स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।AEW Dynamite (6 नवंबर 2024) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:- हर्ट सिंडीकेट (MVP, बॉबी लैश्ले, शैल्टन बेंजामिन) का सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान MVP ने अपने फैक्शन को हाइप किया और पिछले हफ्ते स्वर्व स्ट्रिकलैंड पर हुए हमले को लेकर बात की। जल्द ही स्वर्व हाथ में चेन लेकर फाइट करने के इरादे से आए लेकिन ऑफिशियल्स ने उन्हें रिंग में जाने से रोक दिया। इसके बाद स्ट्रिकलैंड ने पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को Full Gear में मैच के लिए चुनौती दे दी। View this post on Instagram Instagram Post- क्लॉडियो कास्टगनोली-पैक का टैग टीम मैच में डार्बी एलिन-ऑरेंज कैसिडी से सामना हुआ। टक्कर के मुकाबले के बाद अंत में मरीना शफीर, जॉन मोक्सली, व्हीलर यूटा का मैच में दखल हुआ। इसके बाद रेफरी ने इसे DQ में समाप्त कर दिया। मैच के बाद जॉन की टीम ने डार्बी-ऑरेंज पर हमला करना जारी रखा। इसके बाद द कॉन्गलोमेरेशन ने आकर उन्हें बचाया। View this post on Instagram Instagram Post- रिकोशे एक मिस्ट्री पार्टनर के साथ मिलकर टैग टीम मैच में ताकेशिता-फ्लेचर का सामना करेंगे। जब रिकोशे से बैकस्टेज उनके पार्टनर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताने से इंकार कर दिया। जल्द ही, हर्ट सिंडीकेट वहां आ गए और MVP ने रिकोशे को गुड लक विश किया।- इशी, काइल ओ'राइली और मार्क ब्रिस्को ने Fight Without Honor मैच में क्रिस जैरिको, बिग बिल और ब्रायन कीथ का सामना किया। इस मैच में हथियारों का काफी इस्तेमाल किया और दोनों टीमों ने एक-दूसरे की हालत खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अंत में, इशी ने क्रिस जैरिको को ब्रेनबस्टर देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। View this post on Instagram Instagram Post- जॉन मोक्सली ने बैकस्टेज कहा कि व्हीलर यूटा पर ऑरेंज कैसिडी का कोई कर्ज नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने डार्बी एलिन पर तंज कसा।- एडम कोल का सिंगल्स मैच में मलाकाई ब्लैक से सामना हुआ। ब्लैक ने मैच में कोल को काफी टक्कर दी। हालांकि, अंत में एडम ने मलाकाई को बूम मूव हिट करके मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज काइल ओ'राइली, एडम कोल को जीत सेलिब्रेट करते हुए देख रहे थे। एडम ने मलाकाई ब्लैक के प्रति सम्मान जताया और उनकी तारीफ की। इसके बाद कोल ने कहा कि अगर काइल और एडम 3-3 जीत हासिल कर लेते हैं तो उन दोनों को MJF के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच मिलेगा।- MJF यह सुनकर गुस्से में थे और उन्होंने एक मिस्ट्री शख्स को कॉल किया। - प्राइवेट पार्टी के Full Gear में चैलेंजर्स के लिए 4 वे कंटेंडर्स सीरीज का आयोजन किया जाएगा। - रैने पैकेट ने जे व्हाइट का इंटरव्यू लिया और उनपर हैंगमैन पेज ने अटैक किया। इसके बाद दोनों के बीच ब्रॉल की शुरूआत हो गई। हैंगमैन ने जे पर चेयर से हमला करना चाहा लेकिन जूस रॉबिन्सन ने आकर चेयर चुरा ली। व्हाइट ने फाइट बैक किया और पेज वहां से भाग गए। जे व्हाइट ने दावा किया कि वो हैंगमैन पेज को टैपआउट कराएंगे। View this post on Instagram Instagram Post- कमील और मर्सेडीज़ मोने ने क्रिस स्टेटलैंडर के इंटरव्यू के दौरान उनपर कार से अटैक करने की कोशिश की। हालांकि, क्रिस बच गईं और उन्होंने कमील और मोने को कार से बाहर निकालकर उनपर अटैक किया।- द पैट्रिआर्की का सैगमेंट देखने को मिला और वो सिक्योरिटी के साथ आए थे। क्रिश्चियन केज ने ग्रुप में किप सेबियन का स्वागत किया। जल्द ही, हुक वहां आ गए और क्रिश्चियन ने हुक के सामने उनके पिता टैज की जमकर बेइज्जती की। इसके बाद हुक ने गुस्से में आकर सिक्योरिटी पर अटैक कर दिया। हालांकि, इससे पहले हुक, केज पर अटैक कर पाते, वो भाग खड़े हुए। View this post on Instagram Instagram Post-एलेक्स मार्वेज, डॉन कैलिस के साथ मौजूद थे। उन्होंने लांस आर्चर और डॉन कैलिस के बारे में पूछा। तभी एक शख्स लिफाफे और बॉक्स के साथ आया। पता चला कि यह MJF ने भिजवाया है। वो कैलिस को पैसे देकर अपना काम करा रहे हैं।- जेमी हेयटर ने छोटे मैच में पेनेलोप फोर्ड को लैरिएट देकर पिन करते हुए हराया। View this post on Instagram Instagram Post- मीना शिराकावा के अगले हफ्ते वापसी का ऐलान हुआ।- पावरहाउस हॉब्स का रिकोशे के मिस्ट्री पार्टनर के रूप में खुलासा हुआ। इन दोनों ने मिलकर काइल फ्लेचर और कोनोसुके ताकेशिता के खिलाफ जबरदस्त मैच दिया। अंत में रिकोशे ने ताकेशिता को अपना फिनिशर देकर मैच जीत लिया। मैच के बाद रिकोशे पर हमला हुआ और उन्हें बचाने मार्क डेविस आ गए। इसके बाद लांस आर्चर-ब्रायन केज वहां मार्क की पिटाई करने आ गए। एडम कोल भी आ गए और उनकी ताकेशिता से फाइट हुई। इसके बाद विल ऑस्प्रे ने वापसी करते हुए मार्क डेविस को बचाया। View this post on Instagram Instagram Post