AEW Dynamite रिजल्ट्स: पूर्व WWE Superstar ने वर्ल्ड चैंपियन पर किया खतरनाक हमला, फेमस स्टार ने दिग्गज का छोड़ा साथ 

AEW Dynamite में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
AEW Dynamite में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Dynamite के इस एपिसोड में कुछ बेहतरीन मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। AEW इंटरनेशनल चैंपियन जॉन मोक्सली पहला टाइटल डिफेंस करते हुए दिखाई दिए। वहीं, वर्ल्ड चैंपियन MJF पर खतरनाक हमला हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Dynamite के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

AEW Dynamite की शुरूआत में जॉन मोक्सली vs एआर फॉक्स (इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच)

- जॉन मोक्सली ने एआर फॉक्स के खिलाफ मैच में अपनी इंटरनेशनल चैंपियनशिप डिफेंड की। इस मुकाबले में एआर फॉक्स ने जॉन मोक्सली के लिए कड़ी चुनौती पेश की और एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। वहीं, अंत में जॉन मोक्सली ने एआर फॉक्स को किंग कॉन्ग लैरिएट देने के बाद डेथ राइडर देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: जॉन मोक्सली ने एआर फॉक्स को हराया।

- मैच के बाद डार्बी एलिन ने एआर फॉक्स को चेक किया। निक वेन बड़े स्क्रीन से सब देख रहे थे और क्रिश्चियन केज ने आकर निक के पिता पर तंज कसते हुए उन्हें नया मेंटर ढूढ़ने को कहा।

द क्रिस स्टेटलैंडर vs एमी सकुरा (AEW TBS चैंपियनशिप मैच)

- एमी सकुरा को क्रिस स्टेटलैंडर के खिलाफ AEW TBS चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला। एमी सकुरा शुरूआत से ही क्रिस स्टेटलैंडर को पिन करने की नाकाम कोशिश कर रही थीं। अंत में क्रिस स्टेटलैंडर ने मैच में पूरी तरह कंट्रोल बना लिया और उन्होंने सकुरा को डिसक्स लैरिएट देने के बाद वेडनेसडे नाइट फीवर देकर अपना टाइटल रिटेन किया।

नतीजा: क्रिस स्टेटलैंडर ने एमी सकुरा को हराया।

- रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग & द किंगडम एक बैकस्टेज वीडियो में दिखाई दिए जहां स्ट्रॉन्ग ने अपने संघर्ष से भरे अतीत का जिक्र किया और इस हफ्ते Dynamite में अपनी जीत का दावा किया।

क्रिस जैरिको & सैमी गुवेरा vs ऑसी ओपन

- क्रिस जैरिको और ऑसी ओपन के मार्क डेविस ने मैच की शुरूआत की। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और रिंग के अंदर-बाहर दोनों जगह जबरदस्त फाइट हुई। इस मैच के अंतिम पलों में हुए गलतफहमी की वजह से क्रिस जैरिको ने सैमी गुवेरा को धराशाई कर दिया। इसके बाद क्रिस जैरिको ने ऑसी ओपन के काइल फ्लेचर को जुडास इफेक्ट देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

नतीजा: क्रिस जैरिको & सैमी गुवेरा ने ऑसी ओपन को हराया।

- मैच के बाद क्रिस जैरिको और सैमी गुवेरा के बीच झड़प देखने को मिली और सैमी गुस्से में क्रिस जैरिको को छोड़कर चले गए।

AEW Dynamite में MJF का सैगमेंट

- MJF ने प्रोमो देते हुए कहा कि वो Grand Slam में कम्पीट करेंगे। जल्द ही, उन्होंने समोआ जो के बारे में बात करना शुरू किया और जो वहां आ गए। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर तंज कसा। MJF ने WWE में हुए ट्रायआउट का जिक्र करते हुए कहा कि विलियम रीगल ने काफी युवा होने की वजह से उन्हें लेने से मना कर दिया था। MJF ने दावा किया कि उन्होंने ही विलियम रीगल को NXT में वापस भेजा है। इसके बाद MJF ने WWE में हुई उस घटना का जिक्र किया जब समोआ जो ने एंट्रेंस के वक्त उन्हें धक्का दिया था। MJF ने समोआ जो को धमकी देते हुए उनके रास्ते में नहीं आने के लिए कहा। जल्द ही, MJF ने समोआ जो को थप्पड़ जड़ दिया और जो ने कहा कि वो AEW वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर टूर्नामेंट में शामिल होकर इसे जीत जाएंगे। जब एडम कोल वहां से जाने लगे तो समोआ जो ने उनपर खतरनाक हमला कर दिया। जल्द ही, एडम कोल वहां MJF को बचाने आ गए। ऐसा लग रहा है कि MJF को एक बार फिर नेक/शोल्डर इंजरी हो गई है। इसके बाद रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग & द किंगडम ने आकर एडम कोल को कंफ्रंट किया।

रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग vs ट्रेंट ब्रेटा (AEW वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर मैच)

- रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने मैच के शुरूआती पलों में ट्रेंट ब्रेटा पर दबदबा बनाया। उन्होंने ट्रेंट ब्रेटा को अपने होल्ड में जकड़ना चाहा लेकिन ब्रेटा ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। इसके बाद भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट जारी रही और दोनों ही किसी भी हाल में मैच जीतकर टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहते थे। अंत में रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने ट्रेंट ब्रेटा को जम्पिंग नी स्ट्राइक देने के बाद बैकब्रेकर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने ट्रेंट ब्रेटा को हराया।

- टोनी स्टॉर्म ने बैकस्टेज सैगमेंट में कहा कि उन्हें याद नहीं है कि उनकी वजह से रूबी सोहो को All Out में TBS चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी। टोनी स्टॉर्म ने अजीब प्रोमो देने के बाद अंत में रैने पैकेट पर जूता फेंक दिया

AEW Dynamite में हैंगमैन पेज का सैगमेंट

- टोनी शिवोने ने हैंगमैन पेज को बैटल रॉयल मैच में जीत पर बधाई दी। जब हैंगमैन पेज ने प्रोमो देना शुरू किया तो प्रिंस नाना & स्वर्व स्ट्रीकलैंड ने उनके सैगमेंट में दखल दिया। इसके बाद स्वर्व स्ट्रीकलैंड ने हैंगमैन पेज पर जमकर तंज कसते हुए उन्हें मैच के लिए चैलेंज कर दिया। स्वर्व स्ट्रीकलैंड ने कहा कि वो पेज का बुरा हाल कर देंगे। स्वर्व स्ट्रीकलैंड की बातों से तंग आकर हैंगमैन पेज वहां से जाने लगे। इसके बाद स्वर्व स्ट्रीकलैंड ने हैंगमैन पेज के परिवार का जिक्र करके उनपर निशाना साधा। जब हैंगमैन पेज रिंग में आए तो ब्रायन केज ने उनपर हमला कर दिया।

AEW Dynamite के मेन इवेंट में डार्बी एलिन vs निक वेन (वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर टूर्नामेंट)

- AEW Dynamite के मेन इवेंट में डार्बी एलिन का वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर टूर्नामेंट मैच में निक वेन से सामना हुआ। मैच शुरू होने के बाद ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर दबदबा बनाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। इसके कुछ देर बाद डार्बी एलिन डाइव लगाने के चक्कर में बैरिकेड से टकरा गए। जब डार्बी एलिन और निक वेन के बीच जबरदस्त मुकाबला जारी था तो उस वक्त क्रिश्चियन केज कमेंट्री टीम का हिस्सा बन गए। अंत में, ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को अपने मूव्स देकर पिन करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। डार्बी एलिन को इस चीज़ में कामयाबी मिली और उन्होंने निक वेन को स्टॉम्प देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: डार्बी एलिन ने निक वेन को हराया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now