Jon Moxley: AEW ऑल आउट (All Out 2023) इवेंट का सफल आयोजन देखने को मिल गया है। इस शो का मेन इवेंट धमाकेदार साबित हुआ। काफी समय बाद जॉन मोक्सली (Jon Moxley) ने शो को मेन इवेंट किया। उनका सामना ऑरेंज कैसिडी (Orange Cassidy) से हुआ और उन्होंने यहां जीत हासिल करते हुए AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
AEW के All Out इवेंट के पहले जॉन मोक्सली और ऑरेंज कैसिडी की दुश्मनी को बढ़िया तरह से हाइप किया गया था। मेन इवेंट में आखिर दोनों AEW इंटरनेशनल टाइटल के लिए आमने-सामने आए। मैच की शुरआत में जॉन मोक्सली ने ऑरेंज कैसिडी पर जबरदस्त हमला किया। उन्होंने कैसिडी पर चॉप्स लगाए और लगातार बैक सुपलेक्स दिए।
मोक्सली ने कैसिडी के सिर पर बाइट किया और फिर सिर को निशाना बनाया। ऑरेंज पूरी तरह से खून से लथपथ हो गए। कैसिडी ने बाद में अपनी स्किल्स का प्रदर्शन करके मोक्सली को कड़ी टक्कर दी। कैसिडी ने इसी बीच कुछ बेहतरीन मूव्स का भी इस्तेमाल किया। कैसिडी ने यहां जॉन पर दो ऑरेंज पंच लगाए।
जॉन मोक्सली ने वापसी करते हुए चैंपियन को ऐस क्रशर मूव लगाया। कैसिडी ने दोबारा वापसी करते हुए मोक्सली पर ऑरेंज पंच लगाया। जॉन का गुस्सा फूटा और उन्होंने कैसिडी पर क्लोथ्सलाइन द्वारा हमला किया। जॉन मोक्सली ने कैसिडी पर अपना फिनिशर पैराडाइम शिफ्ट लगाया और पिन किया। जॉन की जीत हुई।
मोक्सली ने AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप पर कब्जा किया और ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब के साथ सेलिब्रेट करते हुए बैकस्टेज चले गए। घायल ऑरेंज कैसिडी धीरे-धीरे खड़े हुए और यहां क्राउड ने उनके लिए खूब चीयर किया।
AEW All Out में Jon Moxley ने ऐतिहासिक टाइटल रन को रोक दिया
AEW ऑल-अटलांटिक चैंपियनशिप को जून 2022 में लाया गया था और पैक ने इस टाइटल पर कब्जा किया था। वो 108 दिनों तक चैंपियन रहे और फिर ऑरेंज कैसिडी ने उन्हें हराकर टाइटल जीता। इसी बीच टाइटल का नाम बदलकर AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप रख दिया गया। कैसिडी ने इसके बाद लगातार प्रभावित किया।
ऑरेंज कैसिडी ने इस चैंपियनशिप को अलग-अलग शोज़ पर डिफेंड किया और 326 दिनों तक टाइटल को अपने पास रखने में सफल रहे। AEW All Out में जॉन मोक्सली ने इतने लंबे और ऐतिहासिक रन को खत्म करते हुए फैंस को चौंका दिया। उम्मीद है की कैसिडी को अपने बेहतरीन प्रदर्शन का फल आगे जाकर मिलेगा।