AEW Dynamite Results (8 January 2025): AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड तगड़ा साबित हुआ। शो में WWE दिग्गज ऐज उर्फ कोप की जॉन मोक्सली ने हालत खराब कर दी। इसके अलावा कैनी ओमेगा ने भावुक प्रोमो कट किया और पूर्व WWE स्टार टोनी स्टॉर्म अपनी हार से बेहद निराश हो गईं। AEW ने इस एपिसोड को रोचक बनाने की पूरी कोशिश की। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।
AEW Dynamite रिजल्ट्स
- विल ऑस्प्रे ने एक शानदार मैच में बडी मैथ्यूज़ को हरा दिया। विल ऑस्प्रे ने मैच के बाद प्रोमो कट किया और बडी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैथ्यूज़ और ब्रोडी किंग दोनों को किसी लीडर की जरूरत नहीं है। इसी बीच ऑस्प्रे ने कहा कि अगर उन्हें किसी तरह की मदद चाहिए, तो वो उपलब्ध रहेंगे। विल और बडी ने हाथ मिलाया।
- AEW टैग टीम चैंपियन प्राइवेट पार्टी आए और उन्होंने सेलिब्रेट किया। हर्ट सिंडिकेट ने दखल दिया। बॉबी लैश्ले ने कहा कि उनकी टीम टैग टीम चैंपियनशिप के लिए आने वाली है।
- बॉबी लैश्ले और मार्क ब्रिस्को के बीच बढ़िया मैच हुआ। इसमें एक समय पर रेफरी का ध्यान मैच पर नहीं था और मार्क ब्रिस्को ने चेयर से बॉबी पर हमला कर दिया। मैच जारी रहा और अंत में बॉबी के हर्ट लॉक से मार्क ने हार मान ली। लैश्ले ने जीत दर्ज की और फिर हर्ट सिंडिकेट ने ब्रिस्को पर हमला किया। प्राइवेट पार्टी ने आकर उन्हें बचाया।
- एडम कोल, जे वाइट, हैंगमैन पेज, जैफ जैरेट, लांस आर्चर, डेनियल गार्सिया, रिकोशे, काइल ओ'राइली, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग, व्हीलर यूटा और विल हॉब्स के बीच कैसिनो गौंटलेट मैच हुआ। यहां विजेता को अगले हफ्ते AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिलता। मैच में एक-एक करके सभी स्टार्स आए और अंत में विल हॉब्स ने जीत दर्ज की। मैच के बाद उन्होंने AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली को धमकी दी।
- जैफ जैरेट का इंटरव्यू हुआ और MJF ने दखल दिया। MJF ने कहा कि जैफ करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और वो उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने में मदद कर सकते हैं। MJF ने बदले में टाइटल शॉट की मांग की। जैफ ने कहा कि उन्हें MJF की जरूरत नहीं है। वो पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन की बेइज्जती करते हुए चले गए।
- WWE दिग्गज कोप ने प्रोमो कट करते हुए जॉन मोक्सली को धमकी दी। डेथ राइडर्स ने एंट्री की और FTR आ गए। उनके बीच ब्रॉल हुआ। जॉन और डेथ राइडर्स का पलड़ा भारी था। बाद में विल हॉब्स ने एंट्री करके डेथ राइडर्स को भगाया और फिर FTR ने कोप को चेक किया। कोल की जानलेवा हमले के कारण हालत खराब हो गई।
- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा मरिया मे और हार्ली कैमरन का मैच Collision के लिए ऑफिशियल हो गया।
- क्रिस स्टेटलैंडर ने टोनी स्टॉर्म और विलो नाईटइंगेल को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया। इसी के साथ वो अगले हफ्ते होने वाले विमेंस कैसिनो गौंटलेट मैच में शामिल हो गई हैं।
- बैकस्टेज हार से निराश टोनी स्टॉर्म ने भावुक प्रोमो कट करते हुए बताया कि शायद वो अभी चीजों के लिए तैयार नहीं हैं।
- कैनी ओमेगा ने एंट्री की और भावुक प्रोमो कट करते हुए अपनी चोट के बारे में बताया। उन्होने कहा कि डॉक्टर्स ने उन्हें एक्शन से पूरी तरह दूर होने की सलाह दी लेकिन वो फैंस के बिना नहीं रह सकते। इसी वजह से वो वापस आए हैं। इस प्रोमो के दौरान डॉन कैलिस ने दखल दिया और पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन कैनी का यह देखकर गुस्सा फूटा। उन्होंने डॉन पर हमला किया और फिर ब्रायन केज, लांस आर्चर और काइल फ्लेचर ने ओमेगा की हालत खराब की। विल ऑस्प्रे ने आकर उन्हें बचाया। ऑस्प्रे और ओमेगा का स्टेयरडाउन हुआ।
इसी के साथ AEW Dynamite का अंत देखने को मिल गया।