AEW Dynamite रिजल्ट्स: Jon Moxley ने दुश्मनों का किया बुरा हाल, मेन इवेंट में फेमस Superstar ने चैंपियनशिप जीतकर चौंकाया

AEW Dynamite का एपिसोड शानदार मैचों से भरा हुआ था
AEW Dynamite का एपिसोड शानदार मैचों से भरा हुआ था

AEW Dynamite: AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड धमाकेदार रहा। AEW Revolution के सफल समापन के बाद फैंस को एपिसोड से बहुत उम्मीदें थी। उन्होंने बिल्कुल भी निराश नहीं किया। शो में लगातार अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों को लेकर बात करने वाले हैं।

AEW Dynamite रिजल्ट्स

- ऑरेंज कैसिडी और जे लीथल के बीच AEW ऑल-अटलांटिक चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। यह मुकाबला शानदार रहा और अंत में ऑरेंज पंच लगाकर कैसिडी ने लीथल को धराशाई किया। साथ ही पिन करके टाइटल रिटेन रखा। मैच के बाद WWE दिग्गज जैफ जैरेट ने कैसिडी पर हमला किया।

.@RealJeffJarrett smashes @orangecassidy's knee with the guitar!! 🤯#AEWDynamite #AEW https://t.co/bwo6RRduGH

- बैकस्टेज पावरहाउस हॉब्स ने इंटरव्यू में वार्डलो को हराने का दावा किया।

- रिकी स्टार्क्स ने प्रोमो कट किया और बताया कि वो सबकुछ कर चुके हैं। इसी बीच बुलेट क्लब के ग्राफिक्स स्क्रीन पर नज़र आए और पीछे से आकर जूस रॉबिन्सन ने उनपर हमला किया।

- वार्डलो ने बैकस्टेज इंटरव्यू में अपने TNT टाइटल के लिए फॉल्स काउंट एनिवेयर एनीथिंग गोज़ मैच मांगा।

WARDLOW.HOBBS.FALLS COUNT ANYWHERE! #AEWDynamite #AEW https://t.co/TWA43ythb8

- रूबी सोहो का इंटरव्यू हुआ और उन्होंने अपने हील टर्न को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने टोनी स्टॉर्म और सराया की तारीफ की। उन्होंने स्काई ब्लू को हराने का दावा किया।

- रूबी सोहो का स्काई ब्लू के खिलाफ सिंगल्स मैच हुआ। इस मुकाबले में सोहो ने विरोधी पर डेस्टिनेशन अननोन लगाकर पिन करते हुए जीत हासिल की। मैच के बाद सराया और टोनी स्टॉर्म फेसपेंट रिंग में लेकर आईं और विलो नाईटइंगल ने स्काई ब्लू को बचाने की कोशिश की। हील स्टार्स ने उन्हें भी धराशाई कर दिया और दोनों बेबीफेस स्टार्स पर स्प्रे कर दिया।

- हैंगमैन पेज ने बैकस्टेज इंटरव्यू में रैने पकेट से खराब बर्ताव करने के लिए माफी मांगी और कहा कि जॉन मोक्सली के साथ उनकी दुश्मनी खत्म हो गई है।

- MJF का AEW Revolution में बड़ी जीत के बाद का प्रोमो देखने को मिला और उन्होंने यहां सेलिब्रेशन करने की बात कही।

"Ain't nobody dethroning The Devil because my reign of terror has just begun!" - @The_MJF#AEWDynamite #AEW https://t.co/AjyETt7ZVY

- FTR ने इंटरव्यू में द गन क्लब को चेतावनी दी और उनसे टाइटल लेने का दावा किया।

- जेड कार्गिल ने बैकस्टेज इंटरव्यू में बताया कि AEW रोस्टर पर उनके पास विरोधियों की कमी है और अब कनाडा में शो होने वाला है। ऐसे में वो वहां की बेस्ट रेसलर का सामना करना चाहती हैं।

- जैरिको अप्रिसिएशन सोसाइटी ने 6 मैन टैग टीम मैच में एआर फॉक्स और टॉप फ्लाइट को हराया। मैच के बाद जैरिको और उनके साथियों ने ट्रियोज टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने की बात कही। कैनी ओमेगा और डॉन कैलिस ने आकर जैरिको की बेइज्जती करने का प्रयास किया। लाइट बंद हुई और हाउस ऑफ ब्लैक की एंट्री हुई। उन्होंने सभी की हालत खराब करने का दावा किया और चले गए।

3-Way for the Trios Title!? #AEWDynamite #AEW https://t.co/185IiZGA7f

- टोनी खान ने ऐलान किया कि ऑरेंज कैसिडी अपनी AEW ऑल-अटलांटिक चैंपियनशिप को अगले हफ्ते डिफेंड करेंगे।

- ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब ने एक टैग टीम मैच में Beaver Boys को हराया। जॉन मोक्सली और क्लॉडियो कास्टगनोली ने मिलकर उनपर मैच के बाद हमला किया। एलेक्स रेनॉल्ड्स और ईविल उनो ने मिलकर उन्हें बचाने की कोशिश की। व्हीलर यूटा ने जॉन और क्लॉडियो का साथ दिया और उनपर अटैक किया। हैंगमैन पेज ने आकर डार्क ऑर्डर के सदस्यों को बचाने का प्रयास किया। ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब ने उनपर भी हमला किया। जॉन मोक्सली और उनके साथियों ने दुश्मनों का बुरा हाल कर दिया।

Hangman to the rescue! #AEWDynamite #AEW https://t.co/cadwqkktcX

- अक्लेम्ड का बैकस्टेज इंटरव्यू देखने को मिला और इसी बीच 2.0 ने आकर उनकी तारीफ की। हालांकि, अक्लेम्ड ने उन्हें दूर रहने के लिए कहा।

- वार्डलो और पावरहाउस हॉब्स के बीच AEW TNT चैंपियनशिप के लिए फॉल्स काउंट एनिवेयर एनीथिंग गोज़ मैच देखने को मिला था। इस मैच में क्यूटी मार्शल ने इंटरफेयर किया और वार्डलो पर हमला किया। इसका फायदा हॉब्स ने उठाया और मार्शल के साथ मिलकर वार्डलो की हालत खराब की। रेफरी ने मैच को रोका और पावरहाउस हॉब्स को स्टॉपेज द्वारा विजेता घोषित किया। हॉब्स नए TNT चैंपियन बन गए। मैच के बाद मार्शल और हॉब्स ने जीत को सेलिब्रेट किया। हॉब्स की मेन इवेंट में चैंपियनशिप जीत शॉकिंग रही।

#AndNew..On #AEWDynamite, Powerhouse Hobbs defeated Wardlow to become the NEW TNT CHAMPION!! 🏆#AEW https://t.co/dqfvl59Eq3

इस तरह से AEW Dynamite के एपिसोड का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Be the first one to comment