AEW Dynamite Results (9 October 2024): AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड जबरदस्त रहा। यह शो काफी लंबा रहा और कंपनी के लगभग सभी बड़े स्टार्स नज़र आए। जॉन मोक्सली (Jon Moxley) और ब्रायन डेनियलसन ने बवाल मचाया। फेमस स्टार ने WWE के बजाय AEW के साथ रुकने का फैसला किया। इसके अलावा WrestleDream इवेंट को हाइप किया गया। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Dynamite रिजल्ट्स- जॉनी मोक्सली के वीडियो पैकेज से शुरुआत हुई और उन्होंने AEW वर्ल्ड चैंपियन ब्रायन डेनियलसन को धमकाया। View this post on Instagram Instagram Post- ब्रायन डेनियलसन ने क्लॉडियो कास्टगनोली के खिलाफ मैच को लेकर बात की और उनके इतिहास के बारे में बताया।- डार्बी एलिन और ब्रोडी किंग के बीच प्रोमो सैगमेंट में बहस हुई। इसी बीच किंग ने डार्बी पर हमला कर दिया। एलिन ने पत्थर से किंग को निशाना बनाया। ब्रोडी पूरी तरह लहूलुहान हो गए।- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा पता चला कि लांस आर्चर को अब डॉन कैलिस मैनेज करेंगे।- डेनियल गार्सिया ने बैकस्टेज इंटरव्यू द्वारा कहा कि वो रिंग में जाकर अपने भविष्य के बारे में बताएंगे।- होलोग्राम और कमांडर के बीच जबरदस्त हाई-फ्लाइंग मुकाबला देखने को मिला। होलोग्राम ने कमांडर को पोर्टल बॉम्ब दिया और पिन करके जीत अपने नाम की। मैच के बाद WWE दिग्गज जेक रॉबर्ट्स स्टेज एरिया पर आए। इसके बाद रश, ड्रालिस्टिको और बीस्ट मोर्टोंस ने आकर होलोग्राम पर हमला किया। जेक अब शायद इन तीनों को मैनेज करने वाले हैं।- बैकस्टेज सैगमेंट में ROH वर्ल्ड चैंपियन मार्क ब्रिस्को, क्रिस जैरिको के पिछले हफ्ते प्रोमो से काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने दिग्गज की हालत खराब करने का दावा किया।- डेनियल गार्सिया ने रिंग में एंट्री करके प्रोमो कट किया और बताया कि वो AEW के साथ ही बने रहेंगे और यहां रहकर ढेरों चैंपियनशिप जीतेंगे। इस सैगमेंट के साथ गार्सिया के WWE में आने की अफवाहों का अंत हो गया है। View this post on Instagram Instagram Post- स्वर्व स्ट्रिकलैंड का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला। इसे MVP और शेल्टन बैंजामिन बैकस्टेज देखते हुए नज़र आए।- बैकस्टेज TBS चैंपियन मर्सेडीज़ मोने ने एमी साकुरा के अनुभव को लेकर बात की और उन्हें पराजित करने का दावा किया।- डेनियल गार्सिया ने ऑरेंज कैसिडी समेत कुछ अन्य स्टार्स के साथ AEW में बने रहने के लिए सेलिब्रेट किया।- विलो नाईटइंगेल, जेमी हेयटर, सराया और नायला रोज़ के बीच फैटल 4 वे मैच देखने को मिला। यह रेसलिंग के हिसाब से काफी धमाकेदार रहा। अंत में नाईटइंगेल का खतरनाक रूप दिखा। उन्होंने सराया को टेबल पर पटक दिया और फिर रिंग में लाकर पिन करते हुए जीत प्राप्त की। अब वो WrestleDream में विमेंस टाइटल मैच लड़ेंगी। जीत के बाद विलो स्टेज एरिया पर थीं और यहां AEW विमेंस चैंपियन मरीया मे ने उनपर हेडबट लगाया। इसी के बाद उन्होंने चैंपियनशिप से नाईटइंगेल पर हमला किया।- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा लर्निंग ट्री की रॉकी रोमेरो के साथ स्टोरीलाइन के संकेत मिले।- जे वाइट ने Cody Chhun पर सिंगल्स मैच में बड़ी जीत प्राप्त की। जूस रॉबिंसन ने Cody Chhun का मजाक बनाया। जे वाइट ने प्रोमो कट करके हैंगमैन पेज को धमकी दी और उन्हें AEW WrestleDream में मैच के लिए चैलेंज कर दिया।- बैकस्टेज हुक अपने पिता पर हमला करने वाले व्यक्ति को ढूंढते हुए नज़र आए, वहीं क्रिश्चियन केज ने दखल देकर हुक के लिए संवेदना जताई।- बैकस्टेज विलो नाईटइंगेल ने मरिया मे का बुरा हाल किया और WrestleDream में चैंपियन बनने का दावा ठोका।- मर्सेडीज़ मोने ने एमी साकुरा को जबरदस्त मैच में कैमिली के दखल की मदद से हराया। इसी के साथ उन्होंने AEW TBS टाइटल और NJPW स्ट्रॉन्ग विमेंस चैंपियनशिप रिटेन की। मैच के बाद मोने और कैमिली ने एमी पर हमला किया। क्रिस स्टेटलैंडर ने आकर उन्हें बचाया।- बैकस्टेज सैगमेंट में प्राइवेट पार्टी ने स्टोकली हैथवे के साथ आने से इंकार किया और WrestleDream में टैग टीम चैंपियन बनने का दावा ठोका।- विल ऑस्प्रे की डॉन कैलिस से बहस हुई। कैलिस ने विल पर थप्पड़ जड़ दिया और ऑस्प्रे ने पलटवार किया। कोनोसुके ताकेशिता ने आकर विल पर हमला किया। काइल फ्लेचर को इस दौरान समझ नहीं आ रहा था कि वो कैलिस और ऑस्प्रे में से किसका साथ दें। वो चले गए और फिर ताकेशिता ने विल की हालत खराब की। रिकोशे ने आकर ऑस्प्रे को बचाया।- बैकस्टेज एक्शन एंड्रेटी और टॉप फ्लाइट के बीच अनबन देखने को मिली।- जैक पैरी ने कात्सुयोरी शिबाटा का मजाक बनाया और उन्हें हराकर चैंपियनशिप रिटेन रखने का दावा किया।- ब्रायन डेनियलसन और व्हीलर यूटा ने पैक और क्लॉडियो कास्टगनोली को टैग टीम मैच में हराया। मैच के बाद डेनियलसन का जॉन मोक्सली से ब्रॉल हुआ। WWE दिग्गज ने जॉन का बुरा हाल किया। इसी बीच व्हीलर यूटा की हील स्टार्स ने हालत खराब की। अंत में डेनियलसन का पलड़ा भारी रहा। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।