AEW Dynamite: AEW डायनामाइट (Dynamite) का एपिसोड काफी तगड़ा रहा। इस शो की शुरुआत में फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला। साथ ही शो में बेहतरीन टैग टीम मैचों का आयोजन किया गया। WWE दिग्गज की डेब्यू मैच में हार हुई। मेन इवेंट में चैंपियनशिप मैच जोरदार साबित हुआ। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।- AEW Dynamite में जैरिको एप्रिसिएशन सोसाइटी का सैगमेंटजैरिको एप्रिसिएशन सोसाइटी के सदस्य रिंग में थे और क्रिस जैरिको भी आए। डेनियल गार्सिया ने बताया कि क्रिस ने उनके साथ धोखा किया है, जबकि उन्होंने जैरिको को सबसे पहले चुना है। वो गुस्से से बैकस्टेज चले गए। जेक हेगर, टे मेलो, ऐना जे, एंजेलो पार्कर और मैट मेनार्ड ने एक-एक करके WWE दिग्गज से नाराजगी जताई और चले गए। सैमी गुवेरा अकेले बचे थे और उन्होंने बताया कि वो क्रिस पर भरोसा करते हैं। गुवेरा ने पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन को एक और मौका दिया। View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज क्रिस जैरिको ने ऐलान किया कि वो अगले हफ्ते कैलिस फैमिली फैक्शन में शामिल होने को लेकर ऐलान करेंगे। - हार्डी बॉयज़ vs यंग बक्सदो दिग्गज टीमों के बीच यह मैच तगड़ा रहा। उन्होंने कई बेहतरीन मूव्स का उपयोग किया। हार्डी बॉयज़ जीत के करीब आ गए थे। बक्स ने मैट हार्डी के ट्विस्ट ऑफ फेट को काउंटर किया। उन्होंने दिग्गज पर BTE ट्रिगर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। बक्स ने FTR पर निशाना साधा। वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस ने एंट्री की। दोनों के बीच All-In के लिए मैच तय हो गया।नतीजा: यंग बक्स की जीत हुई View this post on Instagram Instagram PostMJF और एडम कोल का वीडियो पैकेज देखने को मिला। दोनों के बीच तालमेल और अच्छी दोस्ती देखी गई। ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब ने लूचा ब्रदर्स को धमकी दी और अपनी जमकर तारीफ की। - जैक पैरी vs रॉब वैन डैम (FTW चैंपियनशिप मैच)मैच शुरू होते ही रॉब वैन डैम ने जैक पैरी के हेंडशेक को ठुकराया। बाद में उनके बीच अच्छा इन-रिंग एक्शन देखने को मिला। WWE दिग्गज ने अपने इन-रिंग डेब्यू में प्रभावित किया। जैक ने रॉब को लो-ब्लो दिया और यह चीज़ रेफरी नहीं देख पाए। पैरी ने स्कूलबॉय मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। दिग्गज का डेब्यू पर हारना शॉकिंग था। नतीजा: जैक पैरी ने अपनी चैंपियनशिप रिटेन की View this post on Instagram Instagram Postलूचा ब्रदर्स ने बैकस्टेज इंटरव्यू में BCC के खिलाफ अपनी जीत का दावा किया। - MJF और एडम कोल का सैगमेंटMJF और एडम कोल ने साथ में एंट्री की। कोल ने बाद में MJF को हराकर चैंपियनशिप जीतने का दावा किया। MJF ने भी कोल पर निशाना साधा। बाद में एडम ने ROH वर्ल्ड टैग टीम टाइटल्स के लिए चैंपियंस को चैलेंज दिया। MJF खुश नहीं थे कि उन्हें एक नाईट में दो बार लड़ना पड़ेगा। रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग आए और वो कोल द्वारा उन्हें नहीं चुने जाने से नाखुश थे। MJF ने रॉड्रिक पर निशाना साधा। द किंगडम टीम में एंट्री की और स्ट्रॉन्ग की तारीफ की। MJF ने दोबारा रॉड्रिक को लेकर बात की और इस बार एडम ने उन्हें शांत कराया। MJF और कोल ने एक-दूसरे को गले लगाया। View this post on Instagram Instagram Post- लूचा ब्रदर्स vs ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लबयह मैच रेसलिंग के हिसाब से तगड़ा साबित हुआ। इसे आसानी से शो का सबसे अच्छा मैच कहा जा सकता है। व्हीलर यूटा ने जब इंटरफेयर करने की कोशिश की। लूचा ब्रदर्स के साथ एलेक्स ने उन्हें रोका। जॉन मोक्सली ने अंत में पेंटा एल ज़ीरो एम को रोलअप की मदद से पिन करते हुए जीत दर्ज की। मैच के बाद BCC ने लूचा ब्रदर्स की बेइज्जती की और फिर उन्होंने पेंटा का मास्क फाड़ दिया। जॉन और उनके साथियों ने जीत के साथ बवाल मचाया। नतीजा: ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Post बैकस्टेज कैनी ओमेगा ने बताया कि वो All-In में कमेंट्री टीम का हिस्सा बनकर FTR vs यंग बक्स मैच देखेंगे। - मोगुल एम्बेसी का सैगमेंटमोगुल एम्बेसी के सदस्यों ने पिछले हफ्ते निक वैन की हालत खराब करने पर बात की। फैक्शन के सदस्य एआर फॉक्स ने डार्बी एलिन को बुलाया। एलिन ने एंट्री की और फॉक्स के साथ अपनी दोस्ती पर बात की। लाइट्स बंद हुई और स्टिंग ने वापसी की। उन्होंने एम्बेसी को कंफ्रंट किया। स्वर्व स्ट्रिकलैंड डर गए और भाग गए। View this post on Instagram Instagram Post- हिकारू शिडा vs ऐना जे (AEW विमेंस चैंपियनशिप मैच)शुरुआत में ऐना जे पूरी तरह से तैयार नज़र आईं। बाद में चैंपियन ने दबदबा बनाया। यह मैच लंबा चला। अंत में शिडा ने फैल्कन एरो लगाया और फिर अपना फिनिशर कटाना लगाकर जे को पिन किया। शिडा ने प्रोमो कट करके बताया कि वो All-In का हिस्सा बनने वाली हैं।नतीजा: हिकारू शिडा ने टाइटल रिटेन किया View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।