AEW Dynamite के TBS नेटवर्क पर होने जा रहे St. Patrick's Day Slam एडीशन के लिए बहुत बड़े टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया गया है। AEW Rampage में यह ऐलान किया गया था कि जॉन मोक्सली (Jon Moxley) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) उर्फ ब्रायन डेनियलसन (Bryan Danielson) इस हफ्ते Dynamite के एपिसोड में टैग टीम मैच लड़ते हुए नजर आएंगे और विलियम रीगल उनके कॉर्नर में मौजूद रहेंगे।बता दें, ब्रायन & मोक्सली का सामना व्हीलर यूटा & चक टेलर की टीम से होने जा रहा है और इस टीम के कॉर्नर में ऑरेंज कैसिडी और डैनहॉसन मौजूद रहेंगे। AEW Revolution 2022 में जॉन मोक्सली ने ब्रायन डेनियलसन को हराया था और इसके बाद विलियम रीगल ने डेब्यू करते हुए जॉन मोक्सली & ब्रायन डेनियलसन की टीम बनाई थी।जॉन मोक्सली & ब्रायन डेनियलसन की टीम पिछले हफ्ते AEW Dynamite के एपिसोड के दौरान जेडी ड्रेक & एंथोनी हेनरी की टीम को हराने में कामयाब रही थी। चूंकि, जॉन मोक्सली और ब्रायन डेनियलसन बहुत बड़े सुपरस्टार हैं इसलिए ऐसा लग रहा है कि उनकी इस टीम को AEW में काफी सफलता मिलने वाली है।AEW Dynamite के St. Patrick's Day एडीशन के लिए किन-किन मैचों का ऐलान किया गया है?All Elite Wrestling@AEW#AEWDynamite: #StPatricksDaySlam WED LIVE 8/7c on TNT-#AEW Women's World Title Cage Match @RealBrittBaker v @thunderrosa22 -TNT Title @ScorpioSky v @RealWardlow-@JonMoxley + @bryandanielson v @SexyChuckieT + @WheelerYuta-#Hangman+#JungleBoy+@Luchasaurus v #AdamCole+#reDRagon4:00 AM · Mar 13, 202245178#AEWDynamite: #StPatricksDaySlam WED LIVE 8/7c on TNT-#AEW Women's World Title Cage Match @RealBrittBaker v @thunderrosa22 -TNT Title @ScorpioSky v @RealWardlow-@JonMoxley + @bryandanielson v @SexyChuckieT + @WheelerYuta-#Hangman+#JungleBoy+@Luchasaurus v #AdamCole+#reDRagon https://t.co/cdMy5ESYrZAEW Dynamite के St. Patrick's Day एडीशन के लिए जॉन मोक्सली & ब्रायन डेनियलसन vs चक टेलर & व्हीलर यूटा के टैग टीम मैच के अलावा भी कई मैचों का ऐलान किया गया है। बता दें, शो में नए TNT चैंपियन स्कॉर्पियो स्काई को वार्डलॉ के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है।वहीं, AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियन ब्रिट बेकर को स्टील केज मैच में थंडर रोजा के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। इसके अलावा AEW वर्ल्ड चैंपियन हैंगमैन पेज और AEW टैग टीम चैंपियंस जुरासिक एक्सप्रेस की टीम का एडम कोल, बॉबी फिश और काइल ओ'राइली की टीम से सामना होने जा रहा है। यही कारण है कि इस हफ्ते AEW Dynamite के एपिसोड के काफी शानदार होने की उम्मीद है।