AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड धमाकेदार साबित हुआ। इस एपिसोड में कुछ अच्छे मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन हुआ। AEW ने नई स्टोरीलाइंस को शुरू किया और इसी कारण शो बढ़िया बना। इस एपिसोड में कई सारी धमाकेदार चीज़ें देखने को मिली और ट्विटर पर AEW चर्चा का विषय रहा।
AEW को लेकर ढेरों फैंस की प्रतिक्रियाएं सामने आई। ब्रायन डेनियलसन ने अपने प्रोमो सैगमेंट के दौरान WrestleMania शब्द का इस्तेमाल कर लिया था और यह पूरे शो में सबसे ज्यादा चर्चित चीज़ रही। इसके अलावा जे लीथल के डेब्यू पर भी फैंस ने प्रतिक्रिया दी। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करने वाले हैं।
AEW Dynamite को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं
(ब्रायन डेनियलसन ने सिर्फ WrestleMania का नाम लिया और उन्हें बू मिली।)
(हील ब्रायन डेनियलसन सबसे बढ़िया हैं। एक अच्छी स्टोरीटेलिंग देखने को मिली।)
(ब्रायन डेनियलसन ने AEW Dynamite में WrestleMania का नाम लिया और क्राउड ने उन्हें बू किया। इसे कहते हैं लोगों को गुस्सा दिलाना।)
(मुझे अभी तक हंसी आ रही है कि डेनियलसन ने WrestleMania का नाम लिया और पूरी बिल्डिंग ने उन्हें इसके लिए बू किया।)
(सिर्फ ब्रायन डेनियलसन ही WrestleMania शब्द को गाली में बदल सकते हैं।)
(AEW फैंस ने WrestleMania को बू किया क्योंकि उन्हें नहीं पता है कि AEW कभी भी उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाएगा। AEW शायद बाउंड फॉर ग्लोरी के स्तर का प्रदर्शन कर पाएगा।)
(मेन इवेंट जबरदस्त रहा। जे लीथल पिछले एक दशक से शानदार काम कर रहे हैं। देखकर लग रहा है कि सैमी गुवेरा अगले दो दशकों तक सबसे अच्छे रेसलर्स में से एक बनेंगे।)
(सीएम पंक की MJF के साथ पुरानी तस्वीर vs सीएम पंक की MJF के साथ अभी की तस्वीर)
(अब मैं हैंगमैन पेज बनाम ब्रायन डेनियलसन के लिए उत्साहित हूँ।)
(मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूँ कि हील डेनियलसन कितनी दूर तक जाते हैं।)
(तो अब ब्रायन डेनियलसन डार्क ऑर्डर के सभी सदस्यों के खिलाफ मैच लड़ेंगे। यह अच्छी चीज़ नहीं है।)