AEW के साल 2021 के आखिरी एपिसोड और चौंकाने वाले डेब्यू को लेकर ट्विटर पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

AEW Dynamite के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं काफी अच्छी रही
AEW Dynamite के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं काफी अच्छी रही

AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड रोचक साबित हुआ। इस एपिसोड में AEW ने कुछ बढ़िया मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया। इसी से एपिसोड रोचक बन पाया। इस एपिसोड की शुरुआत बढ़िया तरह से हुई और इसका अंत सबसे ज्यादा खास रहा। बड़ी बात यह थी कि TNT पर AEW का यह अंतिम एपिसोड था।

अब से AEW Dynamite के एपिसोड्स TBS चैनल पर आएंगे। इसी वजह से AEW को TNT पर अपने अंतिम एपिसोड को अच्छा बनाने का दबाव था। उन्होंने इस एपिसोड से जरूर प्रभावित किया है। मेन इवेंट में रीड्रैगन को एक बड़ी जीत मिली और देखकर लग रहा है कि यंग बक्स के साथ उनकी दुश्मनी देखने को मिलेगी।

AEW Dynamite का एपिसोड मजेदार जरूर रहा लेकिन सभी का ध्यान मेन इवेंट मैच ने खींचा। हर कोई मेन इवेंट में हुए टैग टीम मैच को लेकर चर्चा कर रहा था। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करने वाले हैं।

AEW Dynamite को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

(मेन इवेंट ने पूरे शो का भार संभाला, बाकी शो साधारण था।)

(काइल ओ'राइली और बॉबी फिश AEW में जबरदस्त मैच देने वाले हैं, मेन इवेंट बढ़िया रहा।)

(मर्सिडीज मार्टिंज़ यहां AEW में हैं।)

(मर्सिडीज मार्टिंज का AEW में स्वागत है।)

(मेन इवेंट काफी ज्यादा मजेदार था। इसके अलावा शो ठीक रहा।)

(मैच शानदार रहा और यह TNT पर Dynamite का अंतिम एपिसोड था। TBS एरा जबरदस्त रहने वाला है।)

(मुझे यंग बक्स और रीड्रैगन के बीच शुरुआत से अनबन पसंद आ रही है।)

(AEW Dynamite का आज का शो बढ़िया रहा।)

(मुझे लगता है कि हमें यंग बक्स और रीड्रैगन के बीच एक मैच देखने को मिलेगा जिसके विजेता को एडम कोल मिलेंगे।)

(मेन इवेंट धमाकेदार रहा, TNT एरा को खत्म करने का तरीका बढ़िया रहा।)

(एक जबरदस्त एपिसोड देखने को मिला। मैं अगले हफ्ते तक का इंतजार नहीं कर सकता।)

(AEW Dynamite का एक और अच्छा एपिसोड देखने को मिला।)

(जबरदस्त मेन इवेंट के साथ शो को खत्म किया गया।)

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now