AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड बढ़िया रहा। AEW ने एपिसोड की शुरुआत ही जबरदस्त मैच से की। इसके अलावा कुछ रोचक सैगमेंट्स देखने को मिले वहीं मेन इवेंट में एक बड़ा टाइटल चेंज हुआ। AEW ने ब्रोडी ली को श्रद्धांजलि दी और अगले हफ्ते के लिए भी कुछ मैचों का ऐलान किया गया।AEW Dynamite में कई सारे बड़े सुपरस्टार्स मौजूद थे। इस एपिसोड में सीएम पंक कमेंट्री टीम का हिस्सा थे जबकि शो के दौरान कैनी ओमेगा, एडम कोल, ब्रायन डेनियलसन, जॉन मोक्सली, द स्टिंग, मिरो और कोडी रोड्स जैसे फेमस सुपरस्टार्स ने अपना पूरा योगदान दिया। AEW ने यहां नए सुपरस्टार्स को चमकने का मौका भी दिया और यह शानदार चीज़ थी।AEW के एपिसोड को लेकर हर किसी की प्रतिक्रियाएं अलग रही। लगभग हर एक प्रशंसक को यह एपिसोड काफी ज्यादा पसंद आया। हालांकि, कई लोगों ने एडम कोल और जगल बॉय के मैच की तारीफ की और कुछ फैंस ने जॉन मोक्सली को लेकर प्रतिक्रियाएं दी।ज्यादातर लोगों ने मेन इवेंट मैच के बारे में बात की और सैमी गुवेरा के नए चैंपियन बनने पर उन्हें बधाई दी। देखा जाए तो एपिसोड पिछले हफ्ते की तरह शानदार था। इसी वजह से ज्यादातर फैंस खुश दिखाई दे रहे हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करने वाले हैं।AEW Dynamite के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएंMack Williams@IAmMackWilliamsThis Adam Cole/Jungle Boy match is so awesome. #AEWDynamite9:20 AM · Sep 30, 20211This Adam Cole/Jungle Boy match is so awesome. #AEWDynamite(एडम कोल और जंगल बॉय का यह मैच काफी शानदार है।)Mara@SlvrSprg7I finally got to see Jon Moxley live tonight and my year is complete. #AEWDynamite9:19 AM · Sep 30, 2021I finally got to see Jon Moxley live tonight and my year is complete. #AEWDynamite(मुझे आखिर आज जॉन मोक्सली लाइव देखने को मिल गए और मेरा साल पूरा हो गया है।)Syracuse Waterboy@CuseWaterBoyIt's the year 2021 and I'm at a live wrestling show featuring Sting 🤯#AEWDynamite9:19 AM · Sep 30, 20211It's the year 2021 and I'm at a live wrestling show featuring Sting 🤯#AEWDynamite https://t.co/EDEWpBxBSF(यह साल 2021 है और मैं एक लाइव रेसलिंग शो पर हूँ जिसमें स्टिंग हैं।)Jason Harwood@jasonharwood541Congratulations to @sammyguevara on becoming the NEW @AEWonTNT Champion!! #AndNew #AEWDynamite9:15 AM · Sep 30, 20211Congratulations to @sammyguevara on becoming the NEW @AEWonTNT Champion!! #AndNew #AEWDynamite(सैमी गुवेरा को नया AEW TNT चैंपियन बनने पर बधाई।)HammerSticks22@HammerSticks22So happy for the #SpanishGod #AEWDynamite twitter.com/OutOfContextAE…No Context AEW@OutOfContextAEWSammy Guevara has had one hell of a run/showing in #AEW so far.9:13 AM · Sep 30, 2021172Sammy Guevara has had one hell of a run/showing in #AEW so far. https://t.co/TCihlW4Uc51:49 AM · Oct 11, 2018So happy for the #SpanishGod #AEWDynamite twitter.com/OutOfContextAE…(स्पेनिश गॉड के लिए काफी खुश हूँ।)ASTRAZENITSU@tom8tocultivatrThat Adam Cole vs. Jungle Boy #AEWDynamite opening match was lit9:13 AM · Sep 30, 2021That Adam Cole vs. Jungle Boy #AEWDynamite opening match was lit(AEW Dynamite के शुरुआती मैच, एडम कोल बनाम जंगल बॉय धमाकेदार रहा।)Lee Brenon 🏋🏼‍♂️@lee_brenonSuper awesome @AEW show tonight. Nice tribute to Brodie Lee after the cameras went off. All around great night. @AEWonTNT #AEWDynamite9:11 AM · Sep 30, 2021Super awesome @AEW show tonight. Nice tribute to Brodie Lee after the cameras went off. All around great night. @AEWonTNT #AEWDynamite(आज AEW का शो काफी शानदार रहा। कैमरा बंद होने के बाद ब्रोडी ली को श्रद्धांजलि दी गई। कुल मिलाकर बढ़िया नाईट रही।)