AEW का Fight for the fallen पीपीवी अब समाप्त हो चुका है और इस पीपीवी ने कहीं से भी निराश नहीं किया। आपको बता दें, इस AEW पीपीवी के दौरान दो बड़े टाइटल मैच देखने को मिले जहां AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली ने ब्रायन केज के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया वहीं TNT चैंपियन कोडी रोड्स, सॉनी किस के खिलाफ मैच लड़ते हुए नजर आए।
ये भी पढ़ें: WWE NXT चैंपियन कीथ ली के लिए 5 धमाकेदार प्रतिद्वंदी
इसके अलावा इस पीपीवी में टैग टीम्स भी एक्शन भी दिखीं जहां जुरासिक एक्सप्रेस और द एलीट की भिड़ंत देखने को मिली, साथ ही FTR की टीम लूचा ब्रोज के खिलाफ एक्शन में दिखाई दी। इन सब चीजों के अलावा नायला रोज ने एक बड़ी घोषणा करते हुए एक लैजेंडरी WWE जनरल मैनेजर को AEW में अपने मैनेजर के रूप में पेश किया।
इन चीजों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम AEW Fight for the fallen शो के दौरान हुए अच्छी और बुरी बातों का जिक्र करने वाले हैं।
1.अच्छी बात: विकी गुरेरो AEW सुपरस्टार नायला रोज की मैनेजर बनीं
जैसा कि हमने आपको बताया कि AEW सुपरस्टार नायला रोज ने Fight for the fallen पीपीवी में पूर्व WWE जनरल मैनेजर को अपने मैनेजर के रूप में पेश किया और यह मैनेजर कोई और नहीं बल्कि विकी गुरेरो है। आपको बता दें, विकी गुरेरो का प्रोमो WWE में उनके द्वारा दिये प्रोमोज की तरह मजाकिया नहीं था और ऐसा लग रहा है कि विकी गुरेरो एक मैनेजर के तौर पर नायला रोज के AEW करियर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।
हालांकि, एरिक बिशफ के AEW Fight for the fallen में न आने के कारण कई फैंस दुखी थे लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि इस रोल के लिए विकी गुरेरो उनसे कहीं बेहतर है।