1.बुरी बात: टैज का AEW Fight for the fallen मेन इवेंट में मैच के दौरान तौलिया फेंकना
टैज AEW पीपीवी के दौरान बेहतरीन फॉर्म में थे और इस दौरान उन्होंने बेहतरीन कमेंट्री करने के साथ-साथ मेन इवेंट में जॉन मोक्सली vs ब्रायन केज को हाइप करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि, यह काफी शानदार मैच था लेकिन इस मैच का अंत सही तरीके से नहीं हुआ।
आपको बता दें, जब मोक्सली ने ब्रायन केज को सबमिशन मूव में जकड़ रखा था तो टैज ने रिंग में एक तौलिया फेंक दिया और इस कारण रेफरी ने मैच के समाप्ति की घोषणा कर मोक्सली को मैच का विजेता करार दिया।
2.अच्छी बात: AEW Fight for the fallen में कई हील टर्न के संकेत मिलना
FTR ने AEW रोस्टर ज्वाइन करने के बाद से ही बेबीफेस के रूप में काम किया है लेकिन इस पीपीवी के दौरान उन्होंने हील टर्न लेने के संकेत दिये जब उन्होंने रे फीनिक्स का मास्क उतारा और कैनी ओमेगा के चेहरे पर बीयर फेंक दी। हालांकि, इस AEW पीपीवी में केवल FTR के हील टर्न लेने के संकेत नहीं मिले और आपको बता दें, FTR बैकस्टेज एडम पेज के साथ दिखाई दिये और ऐसा लग रहा है कि पेज भी हील टर्न ले सकते हैं।
इसी तरह कैनी ओमेगा ने भी मैच जीतने के बाद जिस तरह अपने प्रतिद्वंदी की पिटाई की, उससे तो यही लग रहा है कि कैनी ओमेगा भी आने वाले समय में हील टर्न ले सकते हैं।