2.अच्छी / बुरी बात: क्रिस जैरिको ने AEW Fight for the fallen में NXT के साथ रेटिंग वॉर की शुरुआत की
AEW के व्यूअरशिप के मामले में NXT से पिछड़ने के बाद क्रिस जैरिको ने AEW Fight for the fallen में NXT के साथ रेटिंग वॉर की शुरुआत की और क्रिस जैरिको ने हार को छिपाने के लिए कहा कि AEW ने सोशल मीडिया पर NXT को पीछे छोड़ दिया है।
हालांकि, जैरिको को यह समझने की जरूरत है कि व्यूअरशिप में यह मायने रखता है कि कितने फैंस आपके शो को देख रहे हैं न कि कितने एडवर्टाइजर आपके शो को देख रहे हैं।
3.अच्छी बात: द एलीट ने एक बार फिर AEW Fight for the fallen शो में चार चांद लगा दिये
कैनी ओमेगा और द यंग बक्स की जोड़ी ने AEW Fight for the fallen में काफी शानदार प्रदर्शन किया और इन्होंने साबित कर दिया कि WWE का हिस्सा बने बिना भी दुनिया भर के फैंस के मन में जगह बनाई जा सकती है। इसके अलावा जुरासिक पार्क की ओर से भी इस पीपीवी में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और खासकर लूचासॉरस ने काफी प्रभावित किया और ऐसा लग रहा है कि भविष्य में वह AEW TNT चैंपियन बन सकते हैं।