AEW Fight for the Fallen: 5 दिक्कतें जिन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जाना चाहिए

हर शुरुआत में कुछ गलतियाँ होती ही हैं
हर शुरुआत में कुछ गलतियाँ होती ही हैं

#2 टेक्निकल गलतियां

अगर आप किसी शो को देख रहे हों तो आप ये नहीं चाहेंगे कि शो के दौरान एकदम से ही सब-टाइटल्स आने लगें। ये तब हो जब आपने उनकी रिकवेस्ट ना की हो, और उस पर बड़ी बात ये कि उन्हें बंद करने का कोई ऑप्शन ना आ रहा हो। ये समस्या ना सिर्फ नॉर्मल यूज़र्स को आई बल्कि लांस स्टॉर्म जैसे लैजेंड्स को भी ये समस्या आ रही थी। अगर प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो फैंस आने वाले समय में कंपनी से दूरियां बना लेंगे।

ये भी पढ़ें: 5 भारतीय जिन्हें All Elite Wrestling द्वारा भविष्य में साइन किया जाना चाहिए

#1 बेकार कॉमेडी रेसलिंग

कॉमेडी सैगमेंट्स की बात करें तो कंपनी का इस तरफ किया गया प्रयास काफी खराब था। अगर आप कॉमेडी करना चाहते हैं तो कम से कम उससे किसी का फायदा होना चाहिए लेकिन शो के सैगमेंट ने किसी को फायदा नहीं पहुंचाया। AEW को इस तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि परेशानियां ना बढ़ें।