AEW Fight For The Fallen का सफलतापूर्वक अंत हो गया। यह शो ठीक साबित हुआ। पीपीवी का अंतिम मैच रोचक रहा। इस इवेंट में सबसे चर्चा का विषय NJPW दिग्गज का नजर आना रहा। इसके अलावा टॉप टैग टीम स्टार बुरी तरह चोटिल हुआ। खैर, आइए इस आर्टिकल में हम AEW Fight For The Fallen में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों के बारे में बात करेंगे।AEW Fight For The Fallen रिजल्ट्स:- कैनी ओमेगा, यंग बक्स और गुड ब्रदर्स ने टैग टीम एलिमिनेशन मैच में हैंगमैन पेज और डार्क ऑर्डर को पराजित कर दिया।#TheElite win...@theAdamPage and #DarkOrder don't get their title shots.Tune in to @tntdrama NOW to watch #AEWDynamite #FightForTheFallen LIVE! pic.twitter.com/JVXbwWzMHx— All Elite Wrestling (@AEW) July 29, 2021- पैक बैकस्टेज थे और उन्होंने बताया कि लूचा ब्रोज़ एयरपोर्ट पर अटक गए थे। एंड्राडे और चावो गुरेरो ने एंट्री करते हुए बताया कि उन्होंने लूचा ब्रदर्स को लेने के लिए भेज दिया है। पैक इससे खुश नहीं थे।- रिकी स्टार्क्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर FTW चैंपियनशिप जीत को सेलिब्रेट किया। ब्रायन केज ने आकर उनपर हमला करने की कोशिश की लेकिन स्टार्क्स भागकर निकल गए।- NJPW दिग्गज हिरोशी तानाहाशी का प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। देखकर लग रहा है कि वो AEW में डेब्यू करेंगे।- FTR ने सैंटाना और ओर्टिज को हराकर टैग टीम मैच में बड़ी जीत दर्ज की। कैश व्हीलर बुरी तरह चोटिल हो गए और वो खून से लथपथ हो गए थे।.@Santana_Proud is feeling it!Tune in to @tntdrama NOW to watch #AEWDynamite #FightForTheFallen LIVE! pic.twitter.com/w7INfZW6cH— All Elite Wrestling (@AEW) July 29, 2021- डॉक्टर ब्रिट बेकर ने अपनी बड़ी जीत के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वो और उनकी साथी रेबा अभी चोटिल हैं और उन्हें एक और साथी की जरूरत हैं।- बैकस्टेज स्टिंग और डार्बी एलिन का सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान बताया गया कि AEW Rampage का आयोजन शिकागो में होगा। इसके बाद सीएम पंक के चैंट्स लगना शुरू हो गए। डार्बी ने बोला कि वो किसी का भी सामना करने के लिए तैयार हैं, भले ही वो "बेस्ट इन द वर्ल्ड" क्यों नहीं हो। - लैंस आर्चर ने हिकुलियो को हराकर अपनी IWGP यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को रिटेन किया।- कोडी रोड्स पर मालाकाई ब्लैक द्वारा बुरी तरह हमला हुआ। पहली बार ऐसा हुआ जब कोडी रोड्स के लिए बू देखने को मिली वहीं ब्लैक को जबरदस्त रिएक्शन मिला। अंत में ब्लैक का पलड़ा भारी रहा।- जुरासिक एक्सप्रेस और क्रिश्चियन केज ने मिलकर प्राइवेट पार्टी और ऐंजलीको को टैग टीम मैच में हराया। साथ ही एक अहम जीत अपने नाम की। मैच के बाद ब्लेड ने केज पर हमला किया।- थंडर रोजा ने जूलिया हार्ट को एक सिंगल्स मैच में पराजित किया।- जॉन मोक्सली ने अपनी IWGP यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल की हार को लेकर निराशा जताई। वो हिरोशी तानाहाशी से काफी गुस्सा थे और उनकी बुरी तरह बेइज्जती हुई।Someone call the #TokyoOlympics and get @JonMoxley to Japan #AEWDynamite #FightForTheFallen pic.twitter.com/OSti1oJN2a— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) July 29, 2021- क्रिस जैरिको ने निक गेज को हराकर एक बड़ी जीत अपने नाम की। MJF ने माइक लिया और जैरिको के अगले विरोधी के बारे में बात की। जैरिको का अगला मैच जूवेंटूड गुरेरा से होगा।इस तरह से AEW Fight For The Fallen का अंत देखने को मिला।