AEW फुल गियर (Full Gear) 2021 पीपीवी अब कुछ ही समय दूर रह गया है, जिसके लिए कई धमाकेदार मैचों की घोषणा की गई है। मेन शो में 9 मैच होंगे, वहीं एक विमेंस टैग टीम मैच प्री शो के दौरान लड़ा जाएगा। कई बड़े सुपरस्टार्स का कार्ड में होना इस इवेंट को दिलचस्प बना रहा है।All Elite Wrestling@AEWBefore #AEWFullGear THIS SATURDAY on PPV, tune in to #theBuyIn LIVE on @AEW's official YouTube at 7:30 pm ET for a tag team match with major implications for the TBS Women's Championship Tournament! @NylaRoseBeast teams with @jmehytr against @thunderrosa22 & @shidahikaru!8:59 AM · Nov 11, 2021829139Before #AEWFullGear THIS SATURDAY on PPV, tune in to #theBuyIn LIVE on @AEW's official YouTube at 7:30 pm ET for a tag team match with major implications for the TBS Women's Championship Tournament! @NylaRoseBeast teams with @jmehytr against @thunderrosa22 & @shidahikaru! https://t.co/yEKpfccA36शो में सीएम पंक से लेकर ब्रिट बेकर और कैनी ओमेगा भी फाइट करते हुए नजर आएंगे। ओमेगा को "हैंगमैन" एडम पेज के खिलाफ AEW वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करना है, वहीं टे कॉन्टी के खिलाफ ब्रिट बेकर को अपनी AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप का बचाव करना होगा।पिछले कुछ हफ्तों से AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप एलिमिनेटर टूर्नामेंट भी सुर्खियों में बना हुआ है। टूर्नामेंट में जॉन मोक्सली और डस्टिन रोड्स जैसे अनुभवी सुपरस्टार्स शामिल थे, लेकिन फाइनल में जगह ब्रायन डेनियलसन और मिरो ने बनाई है, जिनका मैच AEW Full Gear में होगा। खास बात ये है कि फाइनल के विजेता को AEW वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ मैच मिलेगा।इसके अलावा द इनर सर्कल (क्रिस जैरिको, जेक हेगर, सैमी गुवेरा, सैंटाना और ओर्टिज) का सामना 'Minneapolis Street Fight' में मेन ऑफ द ईअर और अमेरिकन टॉप टीम मिलकर करेंगी। वहीं लूचा ब्रदर्स और FTR के बीच AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ा जाएगा।Malakai Black@malakaiblxckEos brings in the black dawn.9:25 AM · Nov 11, 20212337205Eos brings in the black dawn. https://t.co/ZVtWs9wT2Aडार्बी एलिन की भिड़ंत MJF, सीएम पंक का मैच एडी किंग्सटन, क्रिश्चियन केज और जुरासिक एक्सप्रेस टीम बनाकर सुपरक्लिक का सामना करेंगे। वहीं पैक और कोडी रोड्स टीम बनाकर मालाकाई ब्लैक और एंड्राडे एल इडोलो की टीम से भिड़ते हुए नजर आएंगे।AEW Full Gear 2021 का मैच कार्ड इस प्रकार है:1) नायला रोज़ और जेमी हेटर vs हिकारू शिडा और थंडर रोजा (विमेंस टैग टीम मैच)2) कैनी ओमेगा vs "हैंडमैन" एडम पेज - (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)3) ब्रिट बेकर vs टे कॉन्टी - (AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप)4) ब्रायन डेनियलसन vs मिरो - (AEW वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर टूर्नामेंट फाइनल मैच)5) द इनर सर्कल vs मेन ऑफ द ईअर और अमेरिकन टॉप टीम - (मिनीआपॉलिस स्ट्रीट फाइट)6) लूचा ब्रदर्स vs FTR - (AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप)7) डार्बी एलिन vs MJF8) सीएम पंक vs एडी किंग्सटन9) क्रिश्चियन केज और जुरासिक एक्सप्रेस vs सुपरक्लिक - (फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच)10) पैक और कोडी रोड्स vs मालाकाई ब्लैक और एंड्राडे एल इडोलो - (टैग टीम मैच)