AEW का बड़ा पीपीवी फुल गियर (Full Gear) अब समाप्त हो गया है और यह काफी ज्यादा जबरदस्त साबित हुआ था। मेन इवेंट में AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए कैनी ओमेगा (Kenny Omega) और हैंगमैन पेज (Hagman Page) के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। इस मैच में हैंगमैन पेज ने आखिरकार ओमेगा की बादशाहत को 347 दिन बाद खत्म किया और वो नए वर्ल्ड चैंपियन बन गए।
इसके अलावा सीएम पंक का भी अहम मैच हुआ, जिसमें वो लहूलुहान भी हुए। हालांकि अंत में उन्होंने एडी किंग्सटन को हराते हुए अपनी जीत की लय को बरकरार रखा। ब्रायन डेनियलसन, MJF, ब्रिट बेकर, क्रिश्चियन जैसे सुपरस्टार्स ने भी अपने-अपने मैचों को जीता। साथ ही में जे लीथल का डेब्यू देखने को मिला और अब वो भी AEW का हिस्सा बन गए हैं।
AEW Full Gear पीपीवी को लेकर ट्विटर पर भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं और फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। खासकर मेन इवेंट में नया वर्ल्ड चैंपियन मिलने को लेकर काफी ज्यादा प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।
आइए नजर डालते हैं AEW Full Gear को लेकर फैंस की क्या प्रतिक्रियाएं आई हैं:
(दो साल बाद हैंगमैन पेज के AEW वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा हो गया है)
(एक और शानदार पीपीवी। पहला मैच जबरदस्त था और शो में कुछ धीमे मैच भी देखने को मिले। मेन इवेंट बेहतरीन था। हैंगमैन पेज शानदार हैं और कैनी ओमेगा ने कई क्रेजी मूव्स का इस्तेमाल किया। MJF vs डार्बी शो का सबसे अच्छा मैच था। )
(मुझे वो सब लोग याद हैं, जिन्होंने कहा था कि कैनी ओमेगा को हैंगमैन पेज नहीं हरा सकते हैं)
(हैंगमैन पेज vs ब्रायन डेनियलसन, हैंगमैन पेज vs एडम कोल, हैंगमैन पेज vs सीएम पंक, हैंगमैन पेज vs क्रिस जैरिको, हैंगमैन पेज vs मिरो, हैंगमैन पेज vs एंड्राडे, हैंगमैन पेज vs मलाकाई ब्लैक, हैंगमैन पेज vs जॉन मोक्सली। हैंगमैन पेज के चैंपियन रहते हुए कोई भी फिउड शानदार ही है)
(सीएम पंक की वापसी के बाद उनका सबसे अच्छा मैच। पीपीवी काफी अच्छा था, लेकिन इसका अंत थोड़ा खराब था। हालांकि मैच का रिजल्ट एकदम सही था।)
(मुझे फर्क नहीं पड़ता यह कहने के बाद मैं कैसा लग रहा हूं, लेकिन मैं काफी खुश हूं कि सीएम पंक फिर से रेसलिंग कर रहे हैं। वो जब भी रिंग में होते हैं, तो मेरे चहरे पर स्माइल होती है। उन्हें जल्द ही चैंपियन बनते हुए मैं देखना चाहता हूं।)
(सीएम पंक अभी भी बेस्ट इन द वर्ल्ड हैं। )