Jon Moxley: पूर्व WWE सुपरस्टार और मौजूदा AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली (Jon Moxley) फुल गियर (Full Gear 2022) में एमजेऐफ (MJF) के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। आगामी इवेंट में पूर्व शील्ड मेंबर के चैंपियनशिप मैच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
Full Gear इवेंट 19 नवंबर को आयोजित होने जा रहा है। AEW ने अभी तक 9 मैचों की घोषणा कर दी है। वर्ल्ड चैंपियनशिप के अलावा 4 और टाइटल मैच शो में देखने मिलेंगे। सराया (पूर्व विमेंस चैंपियन पेज) और जैफ जैरेट AEW इन-रिंग डेब्यू करेंगे, वहीं जंगल बॉय और लूचासोरस स्टील केज में एक-दूसरे से भिड़ेंगे।
Bet Online के अनुसार, MJF आगामी Full Gear प्रीमियम लाइव इवेंट में चैंपियनशिप जीतने के फेवरेट माने जा रहे हैं। Full Gear के मैचों के लिए कुछ बेटिंग आंकड़े दिए गए हैं, जहां (-) जीतने वालों और (+) हारने वालों को दर्शाता है।
- जॉन मोक्सली (+400) vs. MJF (-700) - AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच
- द अक्लेम्ड (-1000) vs. स्वर्व इन द ग्लोरी (+500) - AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच
- क्रिस जैरिको (-220) vs. ब्रायन डेनियलसन (+225) vs.सैमी गुवेरा (+1000) vs. क्लॉडियो कास्टगनोली (+400) - ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच
- टोनी स्टॉर्म (+110) vs. जेमी हेयटर (-130) - AEW इंटरिम विमेंस चैंपियनशिप मैच
- जेड कार्गिल (-2000) vs. नायला रोज (+700) - AEW TBS चैंपियनशिप मैच
- सराया (-500) vs. ब्रिट बेकर (+300)
- जैफ जैरेट और जे लीथल (+400) vs. स्टिंग और डर्बी (-700)
पूर्व WWE चैंपियन की इन-रिंग स्किल्स पर रैने पकेट ने बात की
AEW Unrestricted पॉडकास्ट में बात करते हुए रैने पकेट ने जॉन मोक्सली की इन-रिंग स्किल्स पर कहा,
"मुझे ऐसा लगता है कि जॉन मोक्सली जो करते हैं, मुझे उसकी आदत हो गई है। मुझे पता है वो कितने प्रोफेशनल हैं। सभी को पता है किसी भी समय कोई चोट लग सकती है, लेकिन ऐसा मत सोचिए कि मैं यह नहीं देखती कि वो ठीक हैं या ठीक होने की एक्टिंग कर रहे हैं। मैं इन सभी चीज़ों पर ध्यान देती हूं। एडम पेज के खिलाफ मैच के दौरान भी मैं क्राउड में थीं, मैं जॉन को ही देख रही थीं।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।