AEW: AEW का अगला बड़ा पीपीवी फुल गियर (Full Gear 2023) है और इसके लिए फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है। हर कोई इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहा है और उम्मीद की जा सकती है कि फैंस को जबरदस्त रेसलिंग इवेंट देखने को मिलेगा। इस पीपीवी के लिए All Elite Wrestling ने कई शानदार मैचों को बुक किया है।
Full Gear 2023 के लिए 9 धमाकेदार मैचों का ऐलान किया है। इस शो में ऐज (एडम कोपलैंड), जॉन मोक्सली, क्रिस जैरिको, जे वाइट, टोनी स्टॉर्म, कैनी ओमेगा, स्टिंग, यंग बक्स, 'हैंगमैन' एडम पेज, द यंग बक्स, मालाकाई ब्लैक, FTR, ऑरेंज कैसिडी, क्रिश्चियन केज जैसे सुपरस्टार्स एक्शन में दिखने वाले हैं।
AEW Full Gear 2023 का आयोजन कब होने वाला है और भारत में लाइव कैसे और कहां देखा जा सकता है?
All Elite Wrestling का अगला पीपीवी Full Gear 2023 का आयोजन लॉस एंजेलिस, कैलिफोर्निया में होने वाला है। यह शो 18 नवंबर को Kia Forum से लाइव आएगा। भारत में भी फैंस AEW के इस खास इवेंट को लाइव देख सकते हैं। भारतीय फैंस रविवार 19 नवंबर सुबह 6:30 बजे से इस पीपीवी का लुत्फ उठा सकते हैं। इसका सीधा प्रसारण Euro Sport India पर होने वाला है।
AEW Full Gear 2023 में कौन-कौन से मैच होने वाले हैं?
1) MJF और मिस्ट्री पार्टनर vs द गन्स - ROH वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच
2) हिकारू शिडा vs टोनी स्टॉर्म - विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच
3) स्टिंग, डार्बी एलिन और एडम कोपलैंड vs क्रिश्चियन केज, विक वैन और लूचासोरस - सिक्स मैन टैग टीम मैच
4) ऑरेंज कैसिडी vs जॉन मोक्सली - इंटरनेशनल चैंपियनशिप
5) हैंगमैन एडम पेज vs स्वर्व स्ट्रिकलैंड - टेक्सस डेथ मैच
6) कैनी ओमेगा और क्रिस जैरिको vs द यंग बक्स (मैट जैक्सन और निक जैक्सन) - टैग टीम मैच
7) क्रिस स्टेटलैंडर vs जूलिया हार्ट vs स्काई ब्लू - TBS चैंपियनशिप के लिए थ्री-वे मैच
8) रिकी स्टार्क्स और बिग बिल vs रुश और ड्रैलिस्टिको vs कैश व्लीहर और डैक्स हार्वुड और ब्रॉडी किंग और मालाकाई ब्लैक - वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच
9) MJF vs जे वाइट - AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच
एडम कोपलैंड (ऐज) के लिए Full Gear 2023 काफी ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि All Elite Wrestling में डेब्यू के बाद यह पहला मौका होगा जब वो किसी पीपीवी में एक्शन में दिखाई देने वाले हैं। उनकी नज़र जीत दर्ज करने पर होगी। इसके अलावा जॉन मोक्सली की कोशिश भी एक बार फिर चैंपियन बनने पर होगी।