AEW Full Gear 2023 में मौजूदा चैंपियन ने चोटिल होने के बावजूद मैच जीतकर रचा इतिहास, 365 दिनों बाद भी बादशाहत बरकरार

Ujjaval
AEW Full Gear के मेन इवेंट में बवाल मचा
AEW Full Gear के मेन इवेंट में बवाल मचा

MJF vs Jay White: AEW फुल गियर (Full Gear 2023) इवेंट का समापन देखने को मिल गया है। इस शो के मेन इवेंट में जबरदस्त बवाल मचा। MJF चोटिल हो गए थे और मैच में हिस्सा नहीं लेने वाले थे। आखिरी समय पर उन्होंने एंट्री की और धमाल मचाते हुए बड़ी जीत अपने नाम कर ली।

AEW Full Gear के प्री-शो में MJF और समोआ जो ने मिलकर द गन्स को हराया और ROH टैग टीम टाइटल्स को रिटेन रखा। समोआ जो के जाने के बाद MJF पर द गन्स ने जानलेवा हमला किया और उनके घुटने को चोटिल कर दिया। इसी के थोड़े समय बाद ऐलान हुआ कि MJF को चोट आई है और इसी कारण मेन इवेंट मैच कैंसिल किया जाएगा।

जे वाइट को नया AEW वर्ल्ड चैंपियन घोषित किया जाने वाला था। इसी बीच एडम कोल ने आकर बताया कि वो अपने दोस्त MJF की जगह जे वाइट के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करेंगे। मेन इवेंट में एडम कोल ने एंट्री की और उनका जे वाइट के खिलाफ मैच शुरू होने वाला था। इसी के पहले MJF ने एंट्री की।

उन्होंने आकर जे वाइट के खिलाफ मैच की शुरुआत की। MJF पूरे मैच में घुटने में चोट के कारण दर्द में दिखे। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। द गन्स लगातार दखल देने का प्रयास कर रहे थे और रेफरी ने उन्हें बाद में बैकस्टेज भेज दिया। वाइट ने पूरी तरह से MJF के पैर को निशाना बनाया लेकिन वर्ल्ड चैंपियन ने हार नहीं मानी।

AEW Full Gear 2023 में MJF का टाइटल रन रहा जारी

जे वाइट ने चैंपियनशिप बेल्ट से भी MJF पर हमला किया लेकिन इससे नतीजे में फर्क नहीं पड़ा। बाद में रेफरी घायल हो गए। एडम कोल ने MJF को डायनामाइट डायमंड रिंग दी लेकिन जे वाइट ने उसे छीनकर पहन लिया। MJF ने उनसे यह रिंग ली। उन्होंने द गन्स और जे वाइट दोनों पर इससे हमला किया।

MJF की राह इससे आसान हो गई। उन्होंने जे वाइट को पिन किया और रेफरी ने 3 तक काउंट किया। इसी के साथ MJF ने इतिहास रचते हुए जीत दर्ज की और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन रखा। MJF ने एडम कोल के साथ जीत को सेलिब्रेट किया और AEW Full Gear 2023 का अंत किया। उनका टाइटल रन 365 दिनों बाद भी बरकरार है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now