AEW Full Gear 2024 Final Match Card: AEW का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट बेहद करीब आ चुका है। फुल गियर (Full Gear) का आयोजन पिछले कुछ सालों से हो रहा है और अब इसका छठा संस्करण जल्द ही होगा। AEW ने इस शो के लिए शानदार तरीके से हाइप बनाई और अभी तक कई बड़े मैचों का ऐलान किया जा चुका है। बता दें कि इस शो में 10 मैच देखने को मिलने वाले हैं और इसमें से कुछ टाइटल के लिए होंगे। AEW के लगभग सभी बड़े स्टार्स शो में धमाल मचाएंगे। इस आर्टिकल में हम AEW Full Gear 2024 का पूरा मैच कार्ड, लाइव प्रसारण की जानकारी और अन्य चीजों पर नज़र डालेंगे। AEW Full Gear 2024 का आयोजन कब और कहां होने वाला है?AEW Full Gear 2024 का आयोजन 23 नवंबर (भारत में 24 नवंबर) को देखने को मिलेगा। यह शो न्यूआर्क, न्यू जर्सी के प्रुडेंशियल सेंटर से लाइव प्रसारित किया जाने वाला है।AEW Full Gear 2024 को भारत में फैंस कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं?AEW Full Gear को भारत में 24 नवंबर, रविवार को देखा जा सकता है। इसका लाइव प्रसारण सुबह 4:30 से होने वाला है। बता दें कि भारत में इस इवेंट को Eurosport टीवी चैनल पर देखा जा सकता है। इसके अलावा ऑनलाइन Jio TV पर मौजूद Eurosport चैनल से इसे देख सकते हैं।AEW Full Gear 2024 का फाइनल मैच कार्ड इस प्रकार है:प्री शो- 'बिग बूम' एजे vs क्यूटी मार्शल (रिज़्लर मैच के स्पेशल गेस्ट टाइमकीपर होंगे)मुख्य शो View this post on Instagram Instagram Post- विल ऑस्प्रे vs काइल फ्लेचर- हैंगमैन पेज vs जे वाइट- बॉबी लैश्ले vs स्वर्व स्ट्रिकलैंड- MJF vs रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग- प्राइवेट पार्टी vs द आउटरनर्स vs हाउस ऑफ ब्लैक vs द अक्लेम्ड (AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच)- मर्सेडीज़ मोने (c) vs क्रिस स्टेटलैंडर (AEW TBS चैंपियनशिप के लिए मैच)- जैक पैरी (c) vs डेनियल गार्सिया (AEW TNT चैंपियनशिप के लिए मैच)- कोनोसुके ताकेशिता (c) vs रिकोशे (AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए मैच)- जॉन मोक्सली (c) vs ऑरेंज कैसिडी (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच)बता दें कि मरिया मे अपनी AEW विमेंस चैंपियनशिप जीत को इस शो में सेलिब्रेट करने वाली हैं। यहां उनकी दोस्त मिना शिराकावा भी होंगी। View this post on Instagram Instagram Post