AEW के फुल गियर पीपीवी का सफलतापूर्वक अंत देखने को मिल गया है। पीपीवी में काफी सारे जबरदस्त मुकाबले बुक किये गए थे। साथ ही कुछ शॉक्स और सरप्राइज भी देखने को मिले। कहा जा सकता है कि ऑल एलीट रेसलिंग ने अपने इस इवेंट को जरूर ही खास बनाया है। खैर, हर कोई इस इवेंट के नतीजों पर नजर डालना चाहता है। इसलिए आइए AEW फुल गियर में हुए सभी मैचों के बारे में बात करते हैं।बाय-इन- सेरेना डीब vs एलिसिन के: NWA विमेंस चैंपियनशिप मैचAllysin Kay (@Sienna) introduces @SerenaDeeb to a big boot!Order #AEWFullGear LIVE on PPV on Saturday, Nov 7th on all major cable & satellite providers / @BRLive / @FiteTV (International Fans Only) pic.twitter.com/h2dum6AfKA— All Elite Wrestling (@AEW) November 8, 2020ये टाइटल मैच काफी ज्यादा छोटा साबित हुआ। दोनों सुपरस्टार्स ने शुरुआत से ही एक्शन जारी रखा और सेरेना ने एक बार फिर प्रभावित किया। चैंपियन का दबदबा जारी रहा। मैच ज्यादा लंबा नहीं था लेकिन इसे हार्ड-हीटिंग मैच कहा जा सकता है। अंत में जाकर डीब ने अपने सबमिशन में एलिसिन को फंसाया और उन्होंने टैपआउट किया।नतीजा: सेरेना डीब ने टाइटल रिटेन कियाये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स और वो किन बॉलीवुड फिल्मों में अपने रोल से तहलका मचा सकते थेमेन शो- कैनी ओमेगा vs हैंगमैन पेज: AEW वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर फाइनलPage thinking Buckshot Lariat... @KennyOmegamanX thinking V-TRIGGER! #AEWFullGear➡️ https://t.co/wrY0zFE3Jk🌍 https://t.co/s3LVN89K4G pic.twitter.com/UvA1Bqp3zN— TDE Wrestling (@tde_gif) November 8, 2020दोनों पूर्व साथियों ने काफी ज्यादा बढ़िया मैच लड़ा। शुरुआत से ही दोनों के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली वहीं पेज के प्रदर्शन को देखकर हर कोई हैरान हो गया। खैर, इस जबरदस्त मुकाबले में हैंगमैन ने ओमेगा को अच्छी टक्कर दी। इसके बावजूद अंत में ओमेगा ने मौका देखकर पेज पर वन-विंग्ल्ड एंजल लगाकर जीत दर्ज की।नतीजा: कैनी ओमेगा को जीत मिली और अब वो AEW वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं- ऑरेंज कैसिडी vs जॉन सिल्वरAnd that's why you can never count out @orangecassidy! #AEWFullGear➡️ https://t.co/wrY0zFE3Jk🌍 https://t.co/s3LVN89K4G pic.twitter.com/ZbBmyuPcx0— TDE Wrestling (@tde_gif) November 8, 2020ऑरेंज कैसिडी और जॉन सिल्वर ने उम्मीद से काफी अच्छा मैच दिया। दरअसल, लग रहा था कि मैच उतना अच्छा नहीं साबित होगा लेकिन दोनों सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया। कैसिडी की जीत लगभग तय थी लेकिन सिल्वर ने उन्हें आसानी से जीतने नहीं दिया। उन्होंने एक समय पर कैसिडी की बुरी हालत कर दी थी। अंत में कैसिडी ने सिल्वर पर बीच ब्रेक लगाया और जीत हासिल की।नतीजा: ऑरेंज कैसिडी को जीत मिली