AEW के फुल गियर पीपीवी का सफलतापूर्वक अंत देखने को मिल गया है। पीपीवी में काफी सारे जबरदस्त मुकाबले बुक किये गए थे। साथ ही कुछ शॉक्स और सरप्राइज भी देखने को मिले। कहा जा सकता है कि ऑल एलीट रेसलिंग ने अपने इस इवेंट को जरूर ही खास बनाया है। खैर, हर कोई इस इवेंट के नतीजों पर नजर डालना चाहता है। इसलिए आइए AEW फुल गियर में हुए सभी मैचों के बारे में बात करते हैं।
बाय-इन
- सेरेना डीब vs एलिसिन के: NWA विमेंस चैंपियनशिप मैच
ये टाइटल मैच काफी ज्यादा छोटा साबित हुआ। दोनों सुपरस्टार्स ने शुरुआत से ही एक्शन जारी रखा और सेरेना ने एक बार फिर प्रभावित किया। चैंपियन का दबदबा जारी रहा। मैच ज्यादा लंबा नहीं था लेकिन इसे हार्ड-हीटिंग मैच कहा जा सकता है। अंत में जाकर डीब ने अपने सबमिशन में एलिसिन को फंसाया और उन्होंने टैपआउट किया।
नतीजा: सेरेना डीब ने टाइटल रिटेन किया
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स और वो किन बॉलीवुड फिल्मों में अपने रोल से तहलका मचा सकते थे
मेन शो
- कैनी ओमेगा vs हैंगमैन पेज: AEW वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर फाइनल
दोनों पूर्व साथियों ने काफी ज्यादा बढ़िया मैच लड़ा। शुरुआत से ही दोनों के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली वहीं पेज के प्रदर्शन को देखकर हर कोई हैरान हो गया। खैर, इस जबरदस्त मुकाबले में हैंगमैन ने ओमेगा को अच्छी टक्कर दी। इसके बावजूद अंत में ओमेगा ने मौका देखकर पेज पर वन-विंग्ल्ड एंजल लगाकर जीत दर्ज की।
नतीजा: कैनी ओमेगा को जीत मिली और अब वो AEW वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं
- ऑरेंज कैसिडी vs जॉन सिल्वर
ऑरेंज कैसिडी और जॉन सिल्वर ने उम्मीद से काफी अच्छा मैच दिया। दरअसल, लग रहा था कि मैच उतना अच्छा नहीं साबित होगा लेकिन दोनों सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया। कैसिडी की जीत लगभग तय थी लेकिन सिल्वर ने उन्हें आसानी से जीतने नहीं दिया। उन्होंने एक समय पर कैसिडी की बुरी हालत कर दी थी। अंत में कैसिडी ने सिल्वर पर बीच ब्रेक लगाया और जीत हासिल की।
नतीजा: ऑरेंज कैसिडी को जीत मिली
- कोडी रोड्स vs डार्बी एलिन: AEW TNT चैंपियनशिप मैच
दोनों सुपरस्टार्स ने मैच को काफी ज्यादा खास बनाया। इस मुकाबले ने मुख्य रूप से डार्बी को टॉप स्टार बनाया। वो एक अलग ही अंदाज में लड़ रहे थे और उन्होंने रोड्स की बुरी हालत कर दी थी। उन्होंने अपने इस शानदार प्रदर्शन का फल अंत में मिला। दरअसल, उन्होंने रोल-अप की मदद से कोडी को हराकर सबको शॉक किया।
नतीजा: डार्बी एलिन नए चैंपियन बन गए
मैच के बाद टीम टैज ने आकर दोनों सुपरस्टार्स पर हमला किया। उन्होंने कोडी और डार्बी की बुरी हालत कर दी। अंत में विल हॉब्स ने आकर उन्हें बचाया।
- हिकारू शिडा vs नायला रोज़: AEW विमेंस चैंपियनशिप मैच
हिकारू शिडा और नायला रोज़ ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। दोनों ने हमेशा की तरह रिंग में एक-दूसरे के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन किया। AEW ने इस मुकाबले को अच्छा समय दिया और फैंस को भी मुकाबला पसंद आया होगा। अंत में शिडा ने 4 नी स्ट्राइक्स की मदद से नायला को धराशाई किया।
नतीजा: हिकारू शिडा ने टाइटल रिटेन किया
मैच के बाद नायला रोज़ और विकी गुरेरो के बीच बहस देखने को मिली। इस दौरान गुरेरो ने नायला को थप्पड़ लगा दिया लेकिन रोज़ ने अपने गुस्से को रोका।
- FTR vs यंग बक्स: AEW टैग टीम चैंपियनशिप मैच
इस मुकाबले को फुल गियर पीपीवी का सबसे अच्छा मैच कहा जा सकता है। दोनों सुपरस्टार्स ने मैच की शुरुआत धीमे अंदाज में की थी लेकिन बाद में मैच देखने का मजा बढ़ गया। मैच में कई सारे नियर फॉल्स देखने को मिले। खैर, जबरदस्त एक्शन के बाद अंत में जाकर यंग बक्स ने व्हीलर पर सुपरकिक लगाई और जीत दर्ज करने के साथ ही नए टैग टीम चैंपियंस बने।
नतीजा: यंग बक्स नए टैग टीम चैंपियंस बने
- मैट हार्डी vs सैमी गुवेरा: एलीट डिलीशन मैच
ये एक सिनेमेटक मैच की तरह था और इसमें कई डरावने और मजेदार पल भी आए। मुकाबले में ज्यादातर मौकों पर हार्डी का पलड़ा भारी रहा था। मैच में प्राइवेट पार्टी, सैंटाना और ओर्टिज़ की इंटरफेरेंस देखने को मिली थी। बाद में दो WWE दिग्गज नजर आए। दरअसल, गैंगरेल और हरिकेन हेल्म्स की इंटरफेरेंस भी देखने को मिली। खैर, अंत में सैमी गुवेरा, लहूलुहान हो गए थे। इसके बाद मैट हार्डी ने उन्हें पिन किया और मैच का अंत हुआ।
नतीजा: मैट हार्डी को जीत मिली
मैट हार्डी और प्राइवेट पार्टी ने मैच के बाद सैमी को ट्रक ने डालकर भेज दिया।
- MJF vs क्रिस जैरिको (अगर MJF जीतते तो वो और वार्डलॉ इनर सर्कल के सदस्य बन जाते)
MJF और क्रिस जैरिको को रिंग में साथ देखने का मजा ही काफी अलग है। दोनों सुपरस्टार्स ने काफी अच्छा मैच दिया और वो एक-दूसरे से गुस्सा भी नजर आए। कई मौकों पर फैंस ने भी जबरदस्त चैंट्स लगाई। मैच का अंत शानदार तरीके से देखने को मिला। वार्डलॉ ने MJF को उनकी डायनामाइट रिंग दी वहीं जेक हेगर ने जैरिको को बेट दिया। इसके बाद जैसे ही रेफरी मुड़े तो उन्होंने जैरिको के हाथ में बेट देख लिया और इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई। MJF ने इसका फायदा उठाया और क्रिस जैरिको को रोलअप की मदद से पिन किया।
नतीजा: MJF ने मैच जीता। अब वो और वार्डलॉ इनर सर्कल के सदस्य बन गए हैं
- जॉन मॉक्सली vs एडी किंग्सटन: AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए 'आई क्विट' मैच
सबको पहले से ही अंदाजा था कि मैच जबरदस्त रहेगा। दोनों सुपरस्टार्स ने फैंस की उम्मीदों से भी अच्छा प्रदर्शन किया। दरअसल, एडी किंग्सटन ने मोक्सली जैसे तगड़े सुपरस्टार को अच्छी चुनौती दी। दोनों के बीच कई अच्छे मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले। एडी ने अपनी पूरी कोशिश की लेकिन वो जॉन पर भारी नहीं पड़ पाए। अंत में जॉन मोक्सली ने बार्बड वायर को हाथ में फंसाया और एडी को चौक किया। इसके चलते एडी ने अंत में 'आई क्विट' बोल दिया।
नतीजा: जॉन मोक्सली ने टाइटल रिटेन किया
मैच के बाद कैनी ओमेगा ने उन्हें कंफ्रन्ट किया। इस तरह से शो का अंत हुआ।