AEW Full Gear 2024 रिजल्ट्स: Jon Moxley की बड़ी जीत, पूर्व WWE स्टार ने मचाया बवाल, मिला नया चैंपियन

Ujjaval
AEW Full Gear 2024 इवेंट अच्छा रहा (Photo: AEWonTv & Marina Shafir Instagram)
AEW Full Gear 2024 इवेंट अच्छा रहा (Photo: AEWonTv & Marina Shafir Instagram)

AEW Full Gear 2024 Results: AEW फुल गियर (Full Gear 2024) इवेंट काफी जबरदस्त रहा और यहां कई अच्छे मैच देखने को मिले। जॉन मोक्सली (Jon Moxley) को बड़ी जीत मिली लेकिन मैच के बाद उनपर हमला हुआ। बॉबी लैश्ले ने बवाल मचाया और उनकी भी जीत हुई। शो के दौरान एक नया चैंपियन देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम AEW Full Gear 2024 के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

Ad

AEW Full Gear 2024 रिजल्ट्स

प्री-शो

- ऐना जे ने डेओना पुर्राज़ो को सिंगल्स मैच में हरा दिया।

- बडी मैथ्यूज़ ने डांटे मार्टिन, कमांडर और बीस्ट मोर्टोंस को फैटल 4 वे मैच में हराया।

- 'बिग बूम' एजे को क्यूटी मार्शल पर सिंगल्स मैच में जीत मिली।

मुख्य शो

- प्राइवेट पार्टी, द आउटरनर्स, हाउस ऑफ ब्लैक और द अक्लेम्ड के बीच AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच देखने को मिला। यह काफी अच्छा रहा और अंत में अक्लेम्ड के बीच तालमेल की कमी नज़र आई। इसी चीज का फायदा प्राइवेट पार्टी ने उठाया और अक्लेम्ड के मैक्स कास्टर को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए जीत प्राप्त की।

Ad

- ऑरेंज कैसिडी ने बैकस्टेज सैगमेंट में जॉन मोक्सली को धमकी देते हुए चैंपियन बनने का दावा किया।

- MJF और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के बीच मैच देखने को मिला। MJF ने मैच की शुरुआत होते ही माइक पर स्ट्रॉन्ग की बेइज्जती की। बाद में उनके बीच बवाल मचा और अंत में MJF ने विरोधी को सॉल्ट ऑफ अर्थ सबमिशन में लॉक करते हुए टैपआउट करा दिया। जीत के बाद MJF ने रॉड्रिक पर हमला करने की कोशिश की लेकिन एडम कोल ने आकर उन्हें बचाया। काइल ओ'राइली ने कोल को धक्का दिया और खुद स्ट्रॉन्ग को चेक करने लगे।

- मर्सेडीज़ मोने और क्रिस स्टेटलैंडर के बीच AEW TBS चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। यह मैच ठीक रहा और फास्ट पेस एक्शन देखने को मिला। अंत में मोने ने क्रिस के फिनिशर को काउंटर किया और फिर रोलअप से पिन करके जीत प्राप्त की। मोने ने टाइटल रिटेन रखा।

Ad

- हैंगमैन पेज और जे वाइट का तगड़ा सिंगल्स मैच देखने को मिला। उनका एक-दूसरे पर जमकर गुस्सा फूटा और उन्होंने बवाल मचाया। लगभग 20 मिनट तक चले इस मैच के अंत में दोनों ने एक-दूसरे के मूव्स को लगातार काउंटर किया। इसी बीच वाइट ने हैंगमैन पेज पर ब्लेड रनर लगा दिया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद स्टेज एरिया पर पेज ने वाइट पर हमला किया और उन्हें रोकने आए ऑफिशियल क्रिस्टोफर डेनियल्स को भी निशाना बनाया।

- विल ऑस्प्रे और काइल फ्लेचर के बीच एक तगड़ा मैच देखने को मिला। यह आसानी से टेक्निकल स्किल्स और खतरनाक स्पॉट्स के मामले में सबसे अच्छा मुकाबला रहा। एक मौके पर काइल ने विल को स्टील स्टेप्स पर टुम्बस्टोन पाइलड्राइवर दे दिया। अंत में फ्लेचर ने ऑस्प्रे को टर्नबकल में ब्रेनबस्टर दिया और पिन करते हुए मैच जीत लिया। मैच के बाद मार्क डेविस और डॉक्टर्स ने विल को चेक किया।

- मरिया मे ने AEW विमेंस चैंपियनशिप जीत को मिना शिराकावा के साथ सेलिब्रेट किया। मे ने मिना को धोखा देने की कोशिश की लेकिन उन्होंने चैंपियन को धराशाई कर दिया।

- जैक पैरी और डेनियल गार्सिया के बीच AEW TNT चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। यह मुकाबला काफी अच्छा रहा और 18 मिनट 25 सेकेंड तक चला। अंत में गार्सिया ने जैक को ड्रैगन स्लेयर मूव में फंसाया और इसपर पैरी ने टैपआउट कर दिया। गार्सिया इसी के साथ इतिहास रचते हुए TNT चैंपियन बन गए।

- कोनोसुके ताकेशिता और रिकोशे का AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। यह काफी जबरदस्त रहा और तगड़ा एक्शन देखने को मिला। रिकोशे ने हमेशा की तरह हाई-फ्लाइंग मूव्स द्वारा प्रभावित किया। अंत में ताकेशिता ने पूर्व WWE स्टार पर स्लैम लगाया और पिन करके टाइटल रिटेन किया।

- पूर्व WWEस्टार बॉबी लैश्ले और स्वर्व स्ट्रिकलैंड के बीच सिंगल्स मैच हुआ। 13 मिनट और 35 सेकेंड तक यह मैच चला। शानदार एक्शन के बाद अंत में लैश्ले ने बवाल मचाते हुए स्ट्रिकलैंड को स्पीयर दिया। उन्होंने स्वर्व पर हर्ट लॉक लगाया और इसी के साथ बॉबी की जीत हुई। मैच के बाद बॉबी ने प्रिंस नाना को भी हर्ट लॉक देकर धराशाई कर दिया।

- जॉन मोक्सली और ऑरेंज कैसिडी के बीच AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। मैच काफी ब्रूटल रहा और कैसिडी बुरी तरह से लहूलुहान भी हुए। जॉन के साथियों ने दखल देने का प्रयास किया लेकिन उन्हें कैसिडी की टीम ने संभाला। अंत में अचानक व्हीलर यूटा ने आकर कैसिडी का ध्यान भटकाया और फिर जॉन ने फायदा उठाकर डेथ राइडर मूव दिया। इसी के साथ उन्होंने पिन करके जीत दर्ज की और चैंपियनशिप रिटेन रखी। मैच के बाद जॉन मोक्सली और व्हीलर यूटा ने कैसिडी पर हमला किया। हैंगमैन पेज आए और जॉन को घूरने लगे। क्रिश्चियन ने अपने ब्रीफकेस से जॉन पर हमला किया। क्रिश्चियन इसे कैश-इन करते, इससे पहले जे वाइट ने उनपर हमला कर दिया। पार्किंग एरिया में डार्बी एलिन ने आकर डेथ राइडर्स के ट्रक से टक्कर करा दी।

इसी के साथ AEW Full Gear 2024 का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications