29 जून 2019 (भारत में 30 जून) को AEW का दूसरा पीपीवी फायटर फेस्ट होने वाला है। इस शो में हमें डीन एम्ब्रोज़ (जॉन मोक्सली) का AEW में पहला मैच देखने को मिलेगा। वह इस शो में जोई जनेला का सामना करने वाले हैं। कंपनी ने इस मैच की लगभग 1 महीने पहले से ही घोषणा कर दी थी।
अब ऑल एलीट रैसलिंग ने जॉन मोक्सली के मैच में एक नई और रोचक चीज़ को जोड़ दिया है। अब यह एक आम मैच नहीं बल्कि नॉन-सैंक्शंड मैच रहेगा। नॉन सैंक्शंड मैच का अर्थ होता कि सुपरस्टार मैच में किसी भी चीज़ का उपयोग कर सकता है और किसी भी सुपरस्टार के चोटिल होने की स्थिति में कंपनी की कोई भी जवाबदेही नहीं रहेगी।
जो भी होगा, वह दोनों ही सुपरस्टार के बीच में ही रहने वाला है। इस मैच को नो होल्ड्स बार्ड मैच की तरह माना जा सकता है लेकिन मुकाबले का नतीजा रेफरी चुनता है। मैच में जो सुपरस्टार अंतिम समय खड़ा रहता है और दूसरे सुपरस्टार पर भारी पड़ता है, उसे जीत मिलती है।
ये भी पढ़ें:- रिटायर होने से पहले जॉन सीना के लिए 5 ड्रीम मैच
ऑल एलीट रैसलिंग ने इसके अलावा भी कई सारे अच्छे मैचों को अपने इस शो के लिए बुक किया है।
AEW फायटर फेस्ट का मैच कार्ड
-जेबेली vs माइकल नाकाज़ावा
-कोडी रोड्स vs डार्बी एलन
-कैनी ओमेगा, मैट जैक्सन और निक जैक्सन (द एलीट) vs लेरेडो किड, पैंटागन जूनियर और रे फीनिक्स (लूचा ब्रोज़)
-जॉन मोक्सली vs जोई जनेला
-एडम पेज vs जिमी हैवोक vs जंगल बॉय vs MJF
-क्रिस्टोफर डेनियल्स vs CIMA
-नायला रोज vs रिहो vs यूका साकाजाकी
- SCU vs बेस्ट फ़्रेंड्स vs प्राइवेट पार्टी
इन सारे मैचों को अमेरिका में B/R लाइव पर फ्री में देखा जा सकता है। फैंस इन सारे मैचों में से जॉन मोक्सली के मैच के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित थे और अब मैच में नए रूल के आ जाने से इस मैच का महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं