AEW Fyter Fest की दूसरी नाईट जबरदस्त साबित हुई। Fyter Fest की पहली नाईट काफी रोचक रही थी और इस वजह से सभी को उम्मीद थी कि यह शो भी खास रहेगा। देखा जाए तो यह शो कई बड़े सरप्राइज से भरा हुआ था। खैर, आइए AEW Fyter Fest की नाईट 2 में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं।AEW Fyter Fest नाईट 2 रिजल्ट्स- क्रिस जैरिको ने शॉन स्पीयर्स को हराकर एक अहम जीत अपने नाम की। इस मुकाबले द्वारा शो की जबरदस्त तरीके से शुरुआत देखने को मिली। MJF असल में जैरिको की जीत से खुश नहीं थे और उन्होंने बताया कि पूर्व AEW चैंपियन को अब डेथ मैच स्पेशलिस्ट निक गेज का सामना करना होगा।Chair shot + C4 not enough to end @IAmJericho. Tune into @tntdrama NOW to watch #AEWDynamite #FyterFest Night 2 LIVE pic.twitter.com/z6o0Flop5F— All Elite Wrestling (@AEW) July 22, 2021- डॉक गैलोज़ ने फ्रैंकी कजारियन को एक सिंगल्स मैच में हराया। मैच के बाद गैलोज़ ने कार्ल एंडरसन के साथ मिलकर कजारियन पर हमला किया। कैनी ओमेगा ने आकर चेतावनी दी और वो चैंपियनशिप बेल्ट से फ्रैंकी पर हमला करने वाले थे लेकिन हैंगमैन पेज ने एंट्री की। उन्होंने आते ही गुड ब्रदर्स को निशाना बनाया और ओमेगा वहां से निकल गए। डार्क ऑर्डर के सदस्यों ने आकर हैंगमैन पेज की मदद की। अंत में पेज और डार्क ऑर्डर का पलड़ा भारी रहा।- डार्बी एलिन ने व्हीलर यूटा को पराजित करते हुए अहम जीत दर्ज की। ब्लेड ने मैच के बाद रिंगसाइड पर मौजूद ऑरेंज कैसिडी पर हमला किया।- डॉक्टर ब्रिट बेकर ने नायला रोज को हराकर अपनी AEW विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया।AND STILL! @RealBrittBaker retains the #AEW Women's Title in a tough battleTune into @tntdrama NOW to watch #AEWDynamite #FyterFest Night 2 LIVE! pic.twitter.com/CHf4m1P14g— All Elite Wrestling (@AEW) July 22, 2021- एंड्राडे ने घोषणा करते हुए बताया कि उनके नए एक्जीक्यूटिव कंसल्टेंट चावो गुरेरो होंगे। चावो ने अपनी चौंकाने वाले डेब्यू के बारे में बात की और फिर एंड्राडे की तारीफ की। इस दौरान डेथ ट्राईएंगल ने एंट्री की। एंड्राडे ने लूचा ब्रदर्स से पूछा कि वो पैक के साथ क्यों हैं। इसके बाद उनके बीच बहस हुई और फिर रेफरी ने आकर उन्हें रोका। एंड्राडे और चावो पीछे से चले गए।- ऑरेंज कैसिडी ने द ब्लेड को एक सिंगल्स मैच में पराजित कर दिया और बड़ी जीत अपने नाम की।- जॉन मोक्सली और लैंस आर्चर के बीच टेक्सस डेथमैच देखने को मिला था। यह मैच IWGP यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए था। अंत में लैंस का पलड़ा भारी रहा और वो नए IWGP US चैंपियन बन गए। मैच काफी ज्यादा खतरनाक साबित हुआ था और दोनों सुपरस्टार्स ने मैच में जबरदस्त बवाल मचाया।OH NO #AEWDynamite #FyterFest pic.twitter.com/8wuI1aYr2U— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) July 22, 2021इस तरह से AEW Fyter Fest की नाईट 2 का अंत देखने को मिला।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!