AEW के फाइटर फेस्ट के पहले दिन का अंत हुआ। AEW ने इस बार फाइटर फेस्ट को पीपीवी की तरह नहीं बल्कि सप्ताहित शो की तरह उपयोग किया। ऑल एलीट रेसलिंग ने NXT के ग्रेट अमेरिकन बैश को कड़ी टक्कर दी। खैर, आइए AEW फाइटर फेस्ट के पहले दिन हुए सभी मुकाबलों और उनके नतीजों पर नजर डालते हैं। AEW फाइटर फेस्ट रिजल्ट्स:- लूचासोरस और जंगल बॉय ने MJF और वार्डलौ को हराया। मैच में MJF और उनके साथी की चौंकाने वाली हार देखने को मिली। - हिराकु शिडा ने पिनेलोप फोर्ड के खिलाफ अपनी AEW विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया। फैंस को इस स्टार का चैंपियन बनना जरूर पसंद आ रहा होगा।.@thePenelopeFord takes the fight to the outside against @shidahikaru for the #AEW Women's World Championship.Watch night one of #FyterFest NOW on @TNTDrama. #AEWonTNT #AEWDynamite pic.twitter.com/KNTZqiBSl3— All Elite Wrestling (@AEWrestling) July 2, 2020- कोडी रोड्स ने जेक हेगर को हराया और अपनी TNT टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। मैच में कई इंटरफेरेंस भी देखने को मिली। इसके बावजूद कोडी टाइटल को रिटेन करने में सफल रहे। - प्राइवेट पार्टी ने सैंटना और ओरटीज़ को एक टैग टीम मैच में पराजित किया। इस दौरान मैट हार्डी रिंगसाइड पर थे। - टैज़ ने AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मोक्सली 15 जुलाई को फाइट फ़ॉर द फॉलन ने ब्रायन केज का सामना करेंगे।😡 @OfficialTAZ with words for @JonMoxley #FyterFest pic.twitter.com/z1FcWnXPym— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) July 2, 2020- कैनी ओमेगा और हैंगमैन पेज ने बेस्ट फ्रेंड्स को हराकर AEW टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड किया। इसे शो का सबसे अच्छा मुकाबला कहा जा सकता है। इस तरह से AEW के फाइटर फेस्ट के पहले दिन का अंत देखने को मिला। शो काफी ज्यादा मनोरंजक रहा और हर एक फैन को टैग टीम मैच सहित अन्य मुकाबले भी जरूर पसंद आए होंगे। ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए