AEW का फायटर फेस्ट पीपीवी काफी अच्छा रहा। हमें यहां जॉन मोक्सली का डेब्यू मैच भी देखने को मिला और इसके अलावा शो में कई सारे अच्छे मैच भी हुए। ऑल एलीट रैसलिंग का दूसरा इवेंट ओशियन सेंट, डेटोना बीच, फ्लोरिडा में हुआ था। वहां बैठी ऑडियंस की संख्या करीब 10,000 थी।फायटर फेस्ट में कुल 9 मैच हुए, जिसमें से 3 प्री-शो में शामिल थे और बाकी मेन शो का हिस्सा थे। AEW का यह शो वहां बैठे फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया। फिलहाल हम बात करने वाले हैं AEW फायटर फेस्ट के सारे मैचों के नतीजों के बारे में।SCU vs बेस्ट फ़्रेंड्स vs प्राइवेट पार्टी- प्रो शोChuck Taylor and Trent Beretta def. SCU (Scorpio Sky and Frankie Kazarian) and Private Party (Isiah Kassidy and Marq Quen) Three-way tag team match to advance to All Out for an opportunity at a first round bye in the AEW World Tag Team Championship tournament #FyterFest pic.twitter.com/sOw15uWe7D— Team Awesome/Lorenzo Dozier (@TeamAwesome418) June 30, 2019शो की शुरुआत एक ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच से हुई, जिसमें काफी सारे अच्छे मूव्स देखने को मिले थे। इस मैच में SCU का दबदबा रहा था लेकिन चक टेलर और ट्रेंट बैरेटा (बेस्ट फ्रेंड्स) ने मैच को आसानी से जीत लिया। एली vs लेवा बेट्सNot this Allie I like... #AEW #FyterFest pic.twitter.com/cDVeTN2x58— Get The Tables (@GetDaTables) June 30, 2019प्री-शो में ये एक ही विमेंस डिवीज़न का मैच था, जिसमें एली ने पिनफॉल के जरिए लेवा बेट्स को हरा दिया। यह एली का फायटर फेस्ट में यह पहला मैच था, अब फाइट फ़ॉर द फॉलन में उनका ब्रैंडी रोड्स के खिलाफ मैच होने वाला है।माइकल नाकाज़ावा vs जेबेली Wanna see @CEOJebailey go through a table? Of course you wanna see Jebailey go through a table. #CEO2019 #FyterFest pic.twitter.com/GTJxKazXAL— #CEO2019 on June 28-30! (@CEOGaming) June 30, 2019यह पूरे शो का एक ही हार्डकोर मैच था और फैंस को यह मैच काफी ज्यादा पसंद आया था। मैच में माइकल नाकाज़ावा को पिनफॉल की मदद से जेबेली पर जीत मिली।क्रिस्टोफर डेनियल्स vs CIMACIMA defeats Daniels in a great match!! #FyterFest #CEO2019 pic.twitter.com/NnOXirdTMd— Dispatch Podcast (@DispatchPod) June 30, 2019मेन शो की शुरुआत के हिसाब से यह मैच काफी शानदार रहा। मैच में CIMA ने डेनियल्स को पावरबॉम्ब लगाया और टॉप रोप से अपना फिनिशर लगाकर जीत हासिल की। रिहो vs नायला रोज vs यूका साकाजाकीWHAT A MATCH#FyterFest continues NOW ➡️ https://t.co/fbe7Neb8V6 pic.twitter.com/rNfnqlwdbm— Bleacher Report Live (@brlive) June 30, 2019यह फायटर फेस्ट का दूसरा विमेंस डिवीज़न का मैच था। इस मैच में रिहो को बड़ी जीत मिली, उन्होंने नायला रोज को पिन किया और ट्रिपल थ्रेट मुकाबले की विजेता बनी। हैंगमैन एडम पेज vs MJF vs जंगल बॉय vs जिमी हैवोकEven the ref felt this one 😬Watch #FyterFest NOW ➡️https://t.co/fbe7Neb8V6 pic.twitter.com/v8y2td2JIC— Bleacher Report Live (@brlive) June 30, 2019इस मैच को AEW ने एडम पेज को अच्छा और ताकतवर दिखाने के लिए बुक किया था। इस फैटल-4-वे में एडम पेज ने जिमी हैवोक को अपना फिनिशर डेड ऑय लगाकर पिन किया और मैच जीत लिया। आपको बता दें कि AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के लिए हैंगमैन और क्रिस जैरिको के बीच मैच होगा।कोडी रोड्स vs डार्बी एलनCody Rhodes takes an unprotected chair shot at #AEW #FyterFest pic.twitter.com/xBnqk4Balu— Ringside News (@ringsidenews_) June 30, 2019यह मैच काफी ज्यादा रोचक रहा, यह मैच कुल 20 मिनट तक चला, लेकिन टाइम लिमिट खत्म होने की वजह से कोई भी विजेता सामने नहीं आया। मैच के बाद शॉन स्पीयर्स ने आकर कोडी के सिर पर चेयर से अटैक किया।कैनी ओमेगा, मैट जैक्सन और निक जैक्सन (द एलीट) vs लेरेडो किड, पैंटागन जूनियर और रे फीनिक्स (लूचा ब्रोज़)Wow, what an incredible six-man match at AEW #FyterFest. The crowd was in the palm of everyone of these guys’ hands. Energy in here is lit going into the main event.@WrestlingInc pic.twitter.com/gZdazXxZOS— Nick Hausman (@WIncRebel) June 30, 2019शायद यह मैच पूरे शो का सबसे अच्छा रैसलिंग मैच था, कई सारे हाई-फ्लाइंग मूव्स का उपयोग होने की वजह से इसे 5 स्टार रेटिंग्स जरूर मिलेगी। मैच के अंत में कैनी ओमेगा ने लेरेडो किड को अपना फिनिशर लगाकर द एलीट को जीत दिलवाई। जॉन मोक्सली vs जोई जनेला"HAVE YOU LOST YOUR MIND JOEY?" 😵 #FyterFest pic.twitter.com/5YYV1KrtaO— Bleacher Report Live (@brlive) June 30, 2019यह AEW का पहला अन-सैंक्शंड मैच था। मैच में कई सारे हथियारों का उपयोग किया गया, दोनों ही सुपरस्टार्स ने काफी अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया। अंत में जॉन मोक्सली ने जनेला को कीलों पर अपना फिनिशर लगाकर मुकाबले को जीत किया। मैच के बाद कैनी ओमेगा ने आकर मोक्सली पर जबरदस्त अटैक किया।इस प्रकार से AEW के दूसरे पीपीवी फायटर फेस्ट की सफलता पूर्वक समाप्ति हुई। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं