पूर्व WWE चैंपियन जैक स्वैगर (जेक हेगर) एक MMA फाइटर होने के साथ-साथ प्रोफेशनल रेसलर भी हैं। वो ऑल एलीट रेसलिंग और Bellator MMA के लिए काम करते हैं। कुछ घंटों पहले Bellator 231 में जेक हेगर ने अपने करियर की तीसरी फाइट लड़ी, जिसका अंत दोनों फाइटर्स के लिए निराशाजनक रहा।दरअसल, हैवीवेट डिवीजन में जेक हेगर का सामना एंथनी गैरेट के साथ हो रहा था। पहले ही राउंड में जेक ने अपने विरोधी पर लगातार 2 बार पेट के निचले हिस्से में वार किया। लो ब्लो लगने की वजह से एंथनी गैरेट फाइट को जारी नहीं रख पाए। रेफरी द्वारा जानकारी आई कि जेक हेगर ने लो ब्लो जान-बूझकर नहीं मारे, इस वजह से 1 मिनट 56 सेकेंड के बाद भी मैच को नो कॉन्टेस्ट घोषित कर दिया गया और जेक हेगर की इस फाइट का कोई नतीजा नहीं निकला। अगर मैच के दौरान रेफरी द्वारा जेक की गलती पाई जाती, तो उनकी डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हार भी हो सकती थी।Jake Hager fight ends in a no contest when he knees his opponent in the dick #AEW pic.twitter.com/emL9OHLZWI— Eagle-Eyed Social Media User Dan Why-Ner (@DanWeiner) October 26, 2019Jake Hager just stole the shattered dreams from Dustin Rhodes as his new finisher. #Bellator231 #AEWDynamite pic.twitter.com/z0F3SvumB9— Thomas Fenton (@ThomasFentonWNW) October 26, 2019जेक हेगर ने Bellator के लिए अपनी पहली फाइट जनवरी 2019 में लड़ी थी, जिसमें उनको पहले ही राउंड में जीत हासिल हुई। वहीं दूसरी फाइट मई 2019 में हुई, इसमें भी पहले राउंड में ही उन्होंने अपने विरोधी को सबमिशन के जरिए हराया। जेक हेगर को तीनों फाइट पहले ही राउंड में खत्म हुई हैं।ये भी पढ़ें: AEW Dynamite में वापसी करने वाले जैक स्वैगर से जुड़ी 5 बातें जो आप नहीं जानतेआपको बता दें कि ऑल एलीट रेसलिंग डायनामाइट (AEW) के TNT पर पहले एपिसोड के मेन इवेंट में जेक हेगर ने डेब्यू किया था। वो AEW की नई टीम इनर सर्कल का हिस्सा हैं, जिसके लीडर AEW वर्ल्ड चैंपियन क्रिस जैरिको हैं। हेगर ने अभी तक AEW में कोई भी मैच नहीं लड़ा है। उम्मीद है कि Bellator की फाइट होने के बाद वो अब जल्द रिंग में मैच लड़ते दिखेंग।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं