Create

AEW सुपरस्टार एली ने अपनी प्रतिद्वंदी को दी चुनौती

क्या एली ब्रैंडी रोड्स की अगली विरोधी होंगी?

एली ने AEW के शो फायटर फेस्ट के दौरान अपनी एंट्री और मैच को लेकर काफी ख़ुशी जताई है और साथ ही ब्रैंडी रोड्स को अपने होने वाले मैच के लिए चेतावनी भी दी है। इससे पहले इम्पैक्ट रैसलिंग का हिस्सा रही एली का किरदार रोजमेरी की गोद में दम तोड़ देता है, जिसके बाद उन्होंने AEW में डेब्यू किया। मार्च 21 को हुए AEW के शो डबल और नथिंग के दौरान इनका एक वीडियो पैकेज दिखाया गया था। इसमें कंपनी ने इस बात की जानकारी दी कि एली अब AEW की विमेंस डिवीज़न का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई और शुभकामनाएं

एली इम्पैक्ट रैसलिंग में दो बार नॉकआउट्स चैंपियन रही हैं। चूंकि AEW का अगला शो फाइट फोर द फॉलन एक्सट्रीम रूल्स से एक रात पहले हो रहा है तो इस इंटरव्यू के दौरान एली ने ब्रैंडी रोड्स को एक ज़बरदस्त मैसेज भेजा। इस इंटरव्यू के दौरान एली ने AEW में डेब्यू के बारे में कहा,"मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैं काफी खुश हूं कि AEW का हिस्सा हूं, और ये एक अच्छी बात है।'

जब वीडियो के होस्ट एलेक्स मारवेज़ ने एली से ब्रैंडी रोड्स के खिलाफ फाइट फोर द फॉलन में लड़ने के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कहा,"मैं तैयार हूं और काफी उत्साहित भी। मुझे मालूम है कि ब्रैंडी फाइटर फेस्ट में मेरा मैच देख रही थी। मैं उम्मीद करती हूं कि वो ये जानती हों कि मैं तैयार हूँ।'

youtube-cover

इम्पैक्ट रैसलिंग में एक मज़ाकिया किरदार के साथ शुरू करने वाली एली ने अपने काम से काफी ज़बरदस्त मनोरंजन किया। ये देखना दिलचस्प होगा कि वो AEW में कैसा प्रदर्शन करती हैं।

WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment