AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) के इतिहास में आज के दिन को आने वाले कई दशकों तक याद रखा जाएगा क्योंकि इसी दिन AEW Rampage के एपिसोड में सीएम पंक (सीएम Punk) की प्रोफेशनल रेसलिंग में ऐतिहासिक वापसी हुई है। आपको याद दिला दें कि साल 2014 में रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच के बाद पंक ने प्रो रेसलिंग से रिटायरमेंट ले ली थी।
अब उनके AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट को लेकर नई खबरें सामने आ रही हैं। AEW के CEO टोनी खान ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पंक का कॉन्ट्रैक्ट थोड़े समय के लिए या पार्ट-टाइम नहीं है। उन्होंने फुलटाइम कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जिससे AEW की टीम काफी खुश नजर आ रही है।
ये भी गौर करने वाली बात रही कि पंक का AEW डेब्यू पिछले 18 महीनों से चर्चा में बना हुआ था। एक अहम पहलू ये भी रहा कि AEW COVID-19 के समय पंक का डेब्यू नहीं करवाना चाहती थी, क्योंकि उस समय एरीना में कोई क्राउड मौजूद नहीं था।
सीएम पंक के AEW डेब्यू पर एक नजर
इन खबरों ने पिछले महीने तूल पकड़ना शुरू किया था कि सीएम पंक जल्द ही अपना AEW डेब्यू कर सकते हैं। शिकागो के लोग भी अपने होमटाउन हीरो को देख खुशी से झूम उठे थे और फैंस ने पंक को स्टैंडिंग ओवेशन भी किया। लोगों की आंखों में आंसू थे और एरीना में सीएम पंक! सीएम पंक के चैंट रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।
रिंग में एंट्री लेते समय पंक खुद भावुक हो गए थे और उन्होंने फैंस से 7 साल इंतज़ार करने के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने ये भी कहा कि वो उस जगह दोबारा नहीं जा सकते थे, जिसके कारण उन्हें रेसलिंग से घृणा होने लगी थी। उन्होंने अगले महीने AEW All Out के लिए डार्बी एलिन को चैलेंज किया है और खास बात ये है कि All Out का आयोजन भी शिकागो में ही होने वाला है।