डीन एम्ब्रोज द्वारा हमले के बाद कैनी ओमेगा ने दिया अपनी मेडिकल रिपोर्ट्स पर अपडेट 

Jon Moxley and Kenny Omega during their brawl at DoN

AEW का पहला पे-पर-व्यू इवेंट Double or Nothing लास वेगास में हुआ था। इवेंट के मेन इवेंट में कैनी ओमेगा का सामना क्रिस जैरिको से हुआ था। इस मैच को जीतने वाली को AEW चैंपियनशिप के लिए फाइट करने का मौका मिलता। शो के इस मैच में जैरिको और ओमेगा ने एक यादगार मैच फैंस को दिया, हालांकि ओमेगा को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

ये दोनों इससे पहले NJPW में भी रैसलिंग किंगडम 12 में भी इस दूसरे का सामना कर चुके थे। इसमें ओमेगा ने जीत हासिल की थी। इस मैच को ओमेगा बनाम अल्फा के रूप में फैंस के सामने रखा गया था। जिसके बाद से फैंस एक बार फिर से इन दोनों रैसलर को एक दूसरे का सामना करते हुए देखना चाहते थे।

उन्हें हारने के बाद जैरिको ने रिंग से ही फैंस पर गुस्सा दिखाना शुरू किया और थैंक यू कहने की मांग की। जिसके बाद फैंस के बीच से जॉन मोक्सली (डीन एम्ब्रोज) आ गए। उन्होंने सबसे पहले क्रिस जैरिको पर हमला किया,इसके बाद उनके और ओमेगा के बीच लड़ाई देखने को मिली। इस लड़ाई में जॉन मोक्सली ने ओमेगा को स्टेज से नीचे फेंक दिया था। इस दौरान ओमेगा के मुंह से लगातार खून निकल रहा था। ऐसे में ओमेगा ने अब अपनी सेहत को लेकर अपडेट दिया है।

पे-पर-व्यू खत्म होने के बाद ओमेगा ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया कि वो जल्द ही पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और सभी फैंस से मिलेंगे। वहीं अगर AEW की बात करे तो अपने पहले ही इवेंट से ही उन्होंने दुनियाभर के रैसलिंग फैंस का दिल जीत लिया है। उनके इस शो के बाद अब WWE अब कुछ धमाकेदार करने की कोशिश करेगा।

WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications