न्यू जापान प्रो रैसलिंग के दिग्गज मिनोरू सुजुकी ने ट्विटर पर क्रिस जैरिको और जॉन मोक्सली को एक मैच के लिए चैलेंज किया। यह दोनों सुपरस्टार्स ऑल एलीट रैसलिंग के साथ काम कर रहे हैं लेकिन उन्होंने NJPW के साथ भी डील को साइन की है।जॉन मोक्सली ने AEW के डबल और नथिंग पीपीवी के साथ कंपनी में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने कैनी ओमेगा और क्रिस जैरिको पर अटैक भी किया था। WWE से जाने के बाद मोक्सली ने 5 जून को NJPW के लिए अपना पहला मैच लड़ा।उन्होंने BOSJ26 फाइनल्स पीपीवी में जूस रॉबिन्सन के खिलाफ IWGP US चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा था। इस मैच में मोक्सली की जीत हुई और वह अपने पहले ही मैच में US चैंपियन बन गए। वह 13 जून को AEW के फायटर फेस्ट पीपीवी में जोए जनेला के खिलाफ मैच लड़ने वाले हैं।ये भी पढ़ें:- WWE के चैंपियन की जीत की स्ट्रीक बरकरार, टाइटल किया डिफेंडमिनोरु सुजुकी भले ही अब 50 साल के हो गए है लेकिन आज भी उन्हें प्रो रैसलिंग के सबसे दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। सुजुकी गन के लीडर ने लगभग पूरे NJPW रोस्टर को तबाह किया हुआ है। उन्होंने जापान के अलावा US और UK के सुपरस्टार्स को भी बहुत कुछ सिखाया है। सुजुकी ने अब साल पूर्व WWE चैंपियन के साथ मैच में रूचि दिखाई है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट डालकर डीन एम्ब्रोज़ और क्रिस जैरिको को मैच के लिए चैलेंज किया। 言いたいことは言うことにする。。。クリス・ジェリコ @IAmJericho 、ジョン・モクスリーとケンカしたい。プロレスしたい。世界中が世界のプロレスファンがこれを見たがってる。世界が待っている。よく聞け!オレが日本の鈴木みのるだ!— 鈴木みのる (@suzuki_D_minoru) June 6, 2019मोक्सली आने वाले समय में शोटा अमीनो के खिलाफ NJPW में मैच लड़ने वाले हैं। क्रिस जैरिको मेन इवेंट में ओकाडा के खिलाफ IWGP चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ने वाले हैं। देखना रोचक होगा कि हमें मिनोरु सुजुकी और पूर्व WWE चैंपियंस के बीच मैच देखने को मिलता है या नहीं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं