AEW उठाएगा बहुत बड़ा कदम, WWE के खिलाफ मास्टर प्लान तैयार, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Ujjaval
WWE के खिलाफ AEW और NJPW का बड़ा कदम देखने को मिलेगा? (Photo: WWE.com)
WWE के खिलाफ AEW और NJPW का बड़ा कदम देखने को मिलेगा? (Photo: WWE.com)

AEW Planning Protection Against WWE Signings: WWE और AEW मौजूदा समय के दो सबसे बड़े रेसलिंग प्रमोशन हैं। WWE में काम कर चुके कई बड़े स्टार्स इस समय AEW का हिस्सा बने हुए हैं। दूसरी ओर टोनी खान (Tony Khan) के प्रमोशन में नज़र आ चुके चुनिंदा रेसलर्स अभी WWE में हैं। हाल ही में स्टैफनी वकेर (Stephanie McMahon) ने AEW और NJPW के शो में काम करने के बाद WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था। आगे ऐसा नहीं हो, इसके लिए बड़ा नियम लाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Fightful Select के शॉन रॉस सैप ने अपनी रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि AEW और NJPW द्वारा आने वाले समय में बड़ा कदम उठाया जा सकता है। दोनों ही प्रमोशन कुछ ऐसा मास्टर प्लान लेकर आने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे कोई भी सुपरस्टार इन दोनों प्रमोशन में काम करने के बाद सीधा WWE के साथ साइन नहीं हो जाए। उन्होंने स्टैफनी वकेर के WWE से जुड़ने की स्थिति का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,

"AEW और NJPW में मौजूद Fightful Select के सोर्स ने बताया कि वो ऑल एलीट रेसलिंग या न्यू जापान प्रो रेसलिंग के शोज़ के बाद सीधा WWE में कदम नहीं रखने पर प्रोटेक्शन की उम्मीद लगा रहे हैं। यह चीज़ स्टैफनी वकेर को साइन किए जाने के बाद हुई है।"

आप नीचे शॉन रॉस सैप की रिपोर्ट से जुड़ा पोस्ट देख सकते हैं:

WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने पर AEW नहीं था स्टैफनी वकेर से खुश

CMLL में काफी समय तक स्टैफनी वकेर ने काम किया और फिर AEW x NJPW Forbidden Door 2024 इवेंट में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने टोनी खान के प्रमोशन में डेब्यू किया। उनका सामना 30 जून 2024 को Forbidden Door में मर्सेडीज़ मोने से हुआ। यह मैच AEW TBS चैंपियनशिप और NJPW स्ट्रॉन्ग विमेंस टाइटल के लिए हुआ था।

स्टैफनी वकेर को मोने ने हरा दिया और डबल चैंपियन बन गईं। हार के बावजूद स्टैफनी ने WWE ऑफिशियल्स को प्रभावित किया। इसके बाद 10 जुलाई को शॉन माइकल्स ने ऐलान किया कि वकेर ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। AEW इस बात से खुश नहीं था कि उनके शो में काम करने के बाद वकेर ने विरोधी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया। उनका WWE में डेब्यू भी हो चुका है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications