CM Punk: पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन सीएम पंक (CM Punk) कई महीनों से ऑन-स्क्रीन नज़र ना आने के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। आपको याद दिला दें कि बैकस्टेज हुए ब्रॉल की घटना के बाद लाइव टीवी पर पंक का नाम नहीं लिया जा रहा है।अब एक नई रिपोर्ट सामने आ रही है कि AEW अभी पंक को रिलीज़ करने के मूड में नहीं है। केवल टोनी खान के प्रमोशन में ही नहीं बल्कि पूरे प्रो रेसलिंग जगत में पंक के भविष्य को लेकर अलग-अलग तरह की बातें बन रही हैं। काफी फैंस का मानना है कि वो AEW को छोड़कर WWE को जॉइन कर सकते हैं।Great Friend of the Show Joel Mcintyre@GiftedMoney@ShiningPolaris AEW was never interested in buying out his contract. Punk is. What benefit is it to AEW? They’d just fire him.It does not mean he’s coming back because Punk is the one who wanted the buyout38@ShiningPolaris AEW was never interested in buying out his contract. Punk is. What benefit is it to AEW? They’d just fire him.It does not mean he’s coming back because Punk is the one who wanted the buyoutWrestling Observer Newsletter के जरिए डेव मैल्टज़र ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में कहा कि सीएम पंक को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी इसलिए सामने नहीं आई है क्योंकि AEW उन्हें अभी रिलीज़ करना नहीं चाहती।मैल्टज़र ने कहा:"सीएम पंक इस वीकेंड तक भी AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट में बने हुए हैं। उनके कुछ करीबियों का कहना है कि पंक को लेकर अगला फैसला पूरी तरह कंपनी के हाथों में है क्योंकि वो अपने अगले प्रोजेक्ट की ओर आगे बढ़ने को तैयार हैं।"पंक इस समय चोटिल हैं, इसलिए अगर उनकी वापसी होती भी है तो उससे पहले उन्हें चोट से पूरी तरह उबरना होगा। खैर, पंक आगे कोई भी फैसला लें, उनके फैंस एक बड़ी खबर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होंगे।#)सीएम पंक ने AEW से बाहर मौके तलाशने शुरू कर दिए हैंहालांकि सीएम पंक इस समय प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि वो हाथ पर हाथ धरे खाली समय को ऐसे ही जाने दे रहे हैं। उन्हें हाल ही में शिकागो में देखा गया था और साथ ही MMA प्रमोशन Cage Fury Fighting Championship के लिए कमेंट्री करते भी देखा गया है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Former #AEW World Champion CM Punk returned to commentary for CFFC for the first time since #AEWAllOut.19333Former #AEW World Champion CM Punk returned to commentary for CFFC for the first time since #AEWAllOut. https://t.co/lpd7r8Z0Gkउन्हें CFFC 114 में कमेंट्री करते और फाइट्स को अनाउंस करते भी देखा गया। इसके अलावा उन्होंने अपनी कमेंट्री टीम के साथ मिलकर अपनी चोट के बारे में बात की और AEW में हुए ब्रॉल का भी मज़ाक बनाने की कोशिश की।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।