AEW और NXT में इस हफ्ते होने वाले सभी मैचों पर एक नजर, रिंग में उतरेंगे जॉन मोक्सली

जॉन मोक्सली
जॉन मोक्सली

पिछले हफ्ते से AEW और WWE के बीच 'वेंसडे नाइट वॉर' शुरू हो चुका है। भारत में यह शो गुरुवार को देखने को मिलते हैं। पिछले हफ्ते दोनों ही शो काफी ज्यादा शानदार रहे थे। AEW डायनामाइट में जेक हेगर का डेब्यू देखने को मिला था।

इसके अलावा NXT में फिन बैलर और टॉमैसो सिएम्पा ने भी शानदार वापसी की थी। अब फिर दोनों शोज़ का आमना-सामना होने वाला है। WWE और AEW ने अपने-अपने शोज़ के लिए कुछ मैचों की घोषणा कर दी है।

आइए नजर डालते हैं डायनामाइट और NXT के लिए तय हुए मैचों पर:

AEW डायनामाइट के लिए घोषित मैच- कुल 5 मुकाबले

-AEW विमेंस चैंपियन रिहो और डॉक्टर ब्रिट बेकर vs एमी साकुरा और बिया प्रीस्टली

-जॉन मोक्सली vs शॉन स्पीयर्स

ये भी पढ़ें: फॉक्स नेटवर्क पर SmackDown के पहले एपिसोड पर जॉन सीना के ना आने का बड़ा कारण सामने आया

-डार्बी एलिन vs जिमी हैवोक (विजेता अगले हफ्ते डायनामाइट में AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्रिस जैरिको को चुनौती देगा)

-यंग बक्स vs प्राइवेट पार्टी (AEW टैग टीम टाइटल टूर्नामेंट का हिस्सा)

- AEW वर्ल्ड चैंपियन क्रिस जैरिको और सैमी गुवेरा vs डस्टिन रोड्स और 'हैंगमैन' एडम पेज


NXT के लिए घोषित मैच- कुल 2 मुकाबले

-NXT UK चैंपियन वॉल्टर vs कुशिडा

-लियो रश vs ड्रू गुलक (क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)

देखा जाए तो AEW और NXT दोनों ने ही अच्छे मैच बुक किये हैं। पिछले हफ्ते व्यूअरशिप के मामले में AEW ने WWE को पछाड़ दिया था। अब देखना होगा कि टीवी रेटिंग्स की इस लड़ाई में इस हफ्ते किस कंपनी की जीत होती है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
App download animated image Get the free App now