AEW Rampage ने रेटिंग्स के मामले में 123 दिन पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, स्पेशल एपिसोड कराने का मिला फायदा

AEW Rampage ने 123 दिन पुराना व्यूअरशिप का रिकॉर्ड तोड़ दिया है
AEW Rampage ने 123 दिन पुराना व्यूअरशिप का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

AEW Rampage के The Beach Break एडीशन ने रेटिंग्स के मामले में 123 दिन पुराना अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले हफ्ते AEW Rampage की व्यूअरशिप 601,000 रही जबकि 18-49 डेमोग्राफिक रेटिंग 0.25 रही। बता दें, 29 अक्टूबर 2021 को हुए एपिसोड के बाद पिछले हफ्ते Rampage शो की सबसे ज्यादा व्यूअरशिप देखने को मिली जबकि, 1 अक्टूबर 2021 को हुए एपिसोड के बाद पिछले हफ्ते Rampage की सबसे ज्यादा रेटिंग देखने को मिलीं।

बता दें, AEW Rampage के क्रिसमस स्पेशल एपिसोड की डेमो रेटिंग 0.26 रही थी लेकिन यह शो शुक्रवार के बजाए शनिवार को कराया गया था इसलिए इसे नजरअंदाज किया गया। AEW Rampage में पिछले हफ्ते 4 मैच देखने को मिले थे जिनमें से 2 टाइटल मैच थे। TBS चैंपियनशिप मैच में जेड कार्गिल ने जूलिया हार्ट को हराते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था।

वहीं, दूसरा टाइटल मैच मेन इवेंट में देखने को मिला था और इस मैच में जुरासिक एक्सप्रेस ने प्राइवेट पार्टी को हराते हुए अपना टैग टीम टाइटल्स रिटेन किया था। इसके अलावा जॉन मोक्सली ने The Acclaimed के एंथोनी बोवेंस को हराते अपना मोमेंटम जारी रखा। साथ ही, FTR ने टैग टीम मैच में ब्रॉक एंडरसन और ली मोरिआर्टी को हराया।

AEW Dynamite में इस हफ्ते क्या देखने को मिलेगा

AEW Dynamite में इस हफ्ते पहली बार MJF vs सीएम पंक का मैच देखने को मिलने वाला है। कई हफ्तों तक जुबानी जंग करने के बाद अब आखिरकार पंक के होमटाउन शिकागो में इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना होने जा रहा है। इसके अलावा नायला रोज का सामना रूबी सोहो से होना है। वहीं, हाउस ऑफ ब्लैक का पेंटा एल जीरो मिएडो और पैक के खिलाफ मैच होने जा रहा है।

यह हाउस ऑफ ब्लैक (मलाकाई ब्लैक & ब्रॉडी किंग) का टैग टीम के रूप में दूसरा मैच है और इससे पहले इन दोनों सुपरस्टार्स ने अपने डेब्यू मैच में Varsity Blondes को हराया था। इसके अलावा इस हफ्ते Rampage में मर्सिडीज मार्टिनेज और थंडर रोजा के बीच Grudge मैच देखने को मिलेगा। साथ ही, FTW चैंपियनशिप मैच में जे लीथल, रिकी स्टार्क्स को चैलेंज करेंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now