AEW में अगस्त में सीएम पंक (Cm Punk) के डेब्यू के बाद से ही AEW Rampage के रेटिंग्स में भारी गिरावट देखने को मिली है। इस हफ्ते इस शो के व्यूअरशिप में और भी ज्यादा गिरावट दर्ज हुई। बता दें, इस हफ्ते AEW Rampage शो को औसत 466000 दर्शक मिले थे। यह AEW के फ्राइडे नाईट शो की अब तक की सबसे कम रेटिंग है।
WrestlingInc के रेटिंग्स डाटा के अनुसार, इस हफ्ते Rampage के शो के कुल दर्शकों में 25% की गिरावट देखने को मिली जबकि 18-49 डेमोग्राफिक में 41 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, 18-34 डेमो रेटिंग की स्थिति और भी ज्यादा खराब है और बता दें, इसकी रेटिंग में 61 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली थी। इस वजह से यह शो Rampage के इतिहास में सबसे खराब शो बन गया।
AEW Rampage के इस शो की शुरूआत सीएम पंक vs डेनियल गार्सिया के मैच से हुई थी और इस मैच में पंक की जीत हुई थी। वहीं, जेड कर्गिल ने स्काई ब्लू को हराया और लूचा ब्रदर्स ने Acclaimed के खिलाफ मैच में AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। शो के मेन इवेंट में रिकी स्टार्क्स और ब्रायन केज का मैच देखने को मिला।
यह फिलाडेल्फिया स्ट्रीट फाइट मैच था और इस मैच में स्टार्क्स ने ब्रायन केज को हराकर अपनी FTW चैंपियनशिप रिटेन की थी। हालांकि, रिकी स्टार्क्स की इस जीत में पॉवरहाउस हॉब्स और हूक का बहुत बड़ा हाथ रहा था। बता दें, AEW Rampage की सीधे-सीधे टक्कर सैन फ्रासिंस्को जायंट्स vs लॉस एंजिल्स डॉजर्स से हुई थी और इस वजह से भी Rampage शो को काफी नुकसान हुआ था।
AEW Rampage में सीएम पंक अगले हफ्ते एक्शन में दिखाई देंगे
सीएम पंक का अगले हफ्ते AEW Rampage में मैट सिडल से मुकाबला होगा। इस मैच को Rampage के आखिरी शो में एक बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान ऑफिशियल किया गया था। बता दें, सीएम पंक WWE Raw में मैट सिडल (ईवान बॉर्न) का सामना कर चुके हैं।
इसके अलावा भी इस शो के लिए दो और मैचों की घोषणा की गई है। बता दें, इस शो में रूबी सोहो का बनी से मुकाबला होने जा रहा है। वहीं, पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन जूनियर डॉस सैंटोस, मेन ऑफ द ईयर के साथ टीम बनाकर इनर सर्किल के जेक हेगर, क्रिस जैरिको और TNT चैंपियन सैमी गुवैरा का सामना करते हुए दिखाई देंगे।