AEW Rampage का इस हफ्ते का एपिसोड धमाकेदार रहा, जिसमें ब्रायन डेनियलसन (Bryan Danielson) और एडी किंग्सटन (Eddie Kingston) के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। इसी धमाकेदार एपिसोड के बाद Rampage की रेटिंग्स में उछाल देखा गया और व्यूअरशिप में पिछले के मुकाबले 90,000 की बढ़ोतरी देखी गई।Brandon Thurston@BrandonThurstonWWE Smackdown last Friday on FS1, 8-10pm:1,032,000 total viewersP18-49 rating: 0.29 (373,000)AEW Rampage on TNT, 10-11pm:623,000 total viewersP18-49 rating: 0.25 (320,000)📊 More demos & analysis: patreon.com/posts/581702061:24 AM · Nov 2, 202128959WWE Smackdown last Friday on FS1, 8-10pm:1,032,000 total viewersP18-49 rating: 0.29 (373,000)AEW Rampage on TNT, 10-11pm:623,000 total viewersP18-49 rating: 0.25 (320,000)📊 More demos & analysis: patreon.com/posts/58170206 https://t.co/cns0i9riwE18-49 डेमोग्राफिक्स में भी AEW को फायदा हुआ है। पिछले हफ्ते की रेटिंग 0.22 रही, वहीं इस हफ्ते ये 14% बढ़कर 0.25 पर जा पहुंची। डेमोग्राफिक्स के मामले में केबल नेटवर्क्स की बात की जाए तो Rampage को चौथा स्थान मिला। व्यूअरशिप और 18-49 डेमोग्राफिक्स में SmackDown ने टॉप स्थान हासिल किया, लेकिन 18-34 डेमो की बात करें तो Rampage दूसरों से बेहतर रहा।Brandon Thurston@BrandonThurstonSmackdown ranked #3 on the day among cable originals on the demo, Rampage #4.Smackdown obviously led in total and P18-49. Rampage led in the younger half of the demo. In P18-34, Rampage was ahead 122,000 to Smackdown's 108,000. Rampage was higher in both M18-34 and F18-34.1:29 AM · Nov 2, 202111025Smackdown ranked #3 on the day among cable originals on the demo, Rampage #4.Smackdown obviously led in total and P18-49. Rampage led in the younger half of the demo. In P18-34, Rampage was ahead 122,000 to Smackdown's 108,000. Rampage was higher in both M18-34 and F18-34.इस हफ्ते Rampage के एपिसोड की शुरुआत डेनियलसन और किंग्सटन के बीच AEW वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर मैच से हुई। इनके बीच जबरदस्त मुकाबले को फैंस ने स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। उसके बाद डेंट मार्टिन और मैट सिडल के बीच भी एक्शन से भरपूर मुकाबला हुआ।मेन इवेंट में AEW विमेंस चैंपियन ब्रिट बेकर ने हैलोवीन की थीम पर आधारित ट्रिक और स्ट्रीट स्ट्रीट फाइट में अबेडन को हराकर उन्हें टाइटल शॉट हासिल करने से रोका। इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि ये अभी तक Rampage के सबसे बेहतरीन शोज़ में से एक रहा।किसके बीच होगा AEW वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर का फाइनल?Orange Cassidy@orangecassidyWatch me get beat up this Wednesday.@aew@AEWonTNT #AEWDynamite10:27 AM · Nov 1, 20215383430Watch me get beat up this Wednesday.@aew@AEWonTNT #AEWDynamite https://t.co/xHxsnK8QOuकिंग्सटन के खिलाफ संघर्षपूर्ण जीत के बाद डेनियलसन का सामना अब जॉन मोक्सली और ऑरेंज कैसिडी मैच के विजेता से होगा। मोक्सली और कैसिडी AEW Dynamite के अगले एपिसोड में आमने-सामने आएंगे। डेनियलसन की नजरें AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप पर हैं, लेकिन आगे की राह उनके लिए आसान नहीं है।मोक्सली या कैसिडी की चुनौती से पार पाना कोई आसान काम नहीं है। अगर मोक्सली विजयी रहे, तो डेनियलसन को एक जबरदस्त हार्डकोर रेसलिंग मैच के लिए खुद को तैयार रखना होगा। हालांकि ब्रायन और मोक्सली WWE में कई बार आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन AEW में उनकी भिड़ंत को देखना एक खास अनुभव साबित हो सकता है।