AEW को Rampage के धमाकेदार एपिसोड के बाद हुआ जबरदस्त फायदा

AEW को Rampage के एपिसोड के बाद बहुत फायदा हुआ
AEW को Rampage के एपिसोड के बाद बहुत फायदा हुआ

AEW Rampage का इस हफ्ते का एपिसोड धमाकेदार रहा, जिसमें ब्रायन डेनियलसन (Bryan Danielson) और एडी किंग्सटन (Eddie Kingston) के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। इसी धमाकेदार एपिसोड के बाद Rampage की रेटिंग्स में उछाल देखा गया और व्यूअरशिप में पिछले के मुकाबले 90,000 की बढ़ोतरी देखी गई।

Ad
Ad

18-49 डेमोग्राफिक्स में भी AEW को फायदा हुआ है। पिछले हफ्ते की रेटिंग 0.22 रही, वहीं इस हफ्ते ये 14% बढ़कर 0.25 पर जा पहुंची। डेमोग्राफिक्स के मामले में केबल नेटवर्क्स की बात की जाए तो Rampage को चौथा स्थान मिला। व्यूअरशिप और 18-49 डेमोग्राफिक्स में SmackDown ने टॉप स्थान हासिल किया, लेकिन 18-34 डेमो की बात करें तो Rampage दूसरों से बेहतर रहा।

Ad

इस हफ्ते Rampage के एपिसोड की शुरुआत डेनियलसन और किंग्सटन के बीच AEW वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर मैच से हुई। इनके बीच जबरदस्त मुकाबले को फैंस ने स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। उसके बाद डेंट मार्टिन और मैट सिडल के बीच भी एक्शन से भरपूर मुकाबला हुआ।

मेन इवेंट में AEW विमेंस चैंपियन ब्रिट बेकर ने हैलोवीन की थीम पर आधारित ट्रिक और स्ट्रीट स्ट्रीट फाइट में अबेडन को हराकर उन्हें टाइटल शॉट हासिल करने से रोका। इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि ये अभी तक Rampage के सबसे बेहतरीन शोज़ में से एक रहा।

किसके बीच होगा AEW वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर का फाइनल?

Ad

किंग्सटन के खिलाफ संघर्षपूर्ण जीत के बाद डेनियलसन का सामना अब जॉन मोक्सली और ऑरेंज कैसिडी मैच के विजेता से होगा। मोक्सली और कैसिडी AEW Dynamite के अगले एपिसोड में आमने-सामने आएंगे। डेनियलसन की नजरें AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप पर हैं, लेकिन आगे की राह उनके लिए आसान नहीं है।

मोक्सली या कैसिडी की चुनौती से पार पाना कोई आसान काम नहीं है। अगर मोक्सली विजयी रहे, तो डेनियलसन को एक जबरदस्त हार्डकोर रेसलिंग मैच के लिए खुद को तैयार रखना होगा। हालांकि ब्रायन और मोक्सली WWE में कई बार आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन AEW में उनकी भिड़ंत को देखना एक खास अनुभव साबित हो सकता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications