AEW Rampage का इस हफ्ते का एपिसोड धमाकेदार साबित हुआ। इस एपिसोड में कुछ जबरदस्त मैच देखने को मिले। शो की शुरुआत में ब्रायन डेनियलसन ने सभी का ध्यान खींचा वहीं अंत में हेयर vs हेयर मैच बुक किया गया। बीच में कुछ अच्छे सैगमेंट्स देखने को मिले वहीं विमेंस डिवीजन का भी एक मैच हुआ।देखा जाए तो पिछले कुछ एपिसोड्स के मुकाबले यह बेहतर और खास साबित हुआ। AEW ने WWE ड्राफ्ट को टक्कर देने के लिए कड़ी मेहनत की है। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Rampage में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर एक नजर डालने वाले हैं।AEW Rampage रिजल्ट्स- ब्रायन डेनियलसन ने एक जबरदस्त मैच में निक जैक्सन को पराजित कर दिया। यह मैच काफी धमाकेदार था और दोनों ने प्रभावित किया। द एलीट ने रिंग में एंट्री की लेकिन क्रिश्चियन केज, जंगल बॉय और लूचासोरस वहां आए। बेबीफेस सुपरस्टार्स ने उनपर हमला किया। इसके बाद जंगल बॉय ने एडम कोल को अपने सबमिशन में फंसाया। डेनियलसन ने ओमेगा पर भी सबमिशन लगा दिया।All Elite Wrestling@AEWA little taste of the huge 8-man tag on this Wednesday’s #AEWDynamite 2 Year Anniversary Show. @bryandanielson, @Christian4Peeps, @boy_myth_legend & @luchasaurus dispatch of @KennyOmegamanX, @AdamColePro & the @youngbucks - Watch #AEWRampage NOW on @tntdrama7:51 AM · Oct 2, 2021854153A little taste of the huge 8-man tag on this Wednesday’s #AEWDynamite 2 Year Anniversary Show. @bryandanielson, @Christian4Peeps, @boy_myth_legend & @luchasaurus dispatch of @KennyOmegamanX, @AdamColePro & the @youngbucks - Watch #AEWRampage NOW on @tntdrama https://t.co/kIlEYYtt46- सीएम पंक का एक छोटा सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो किसी से भी लड़ने के लिए तैयार हैं ।- जेड कार्गिल ने नायला रोज और थंडर रोजा को एक ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर बड़ी जीत अपने नाम की।All Elite Wrestling on TNT@AEWonTNTThey call her La Mera Mera for a reason 💪 #AEWRampage8:03 AM · Oct 2, 202144789They call her La Mera Mera for a reason 💪 #AEWRampage https://t.co/jlPNThEm17- मालाकाई ब्लैक ने कोडी रोड्स को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो कोडी करेंगे उसका फल पूरे परिवार को मिलेगा।- ऑरेंज कैसिडी ने जैक इवांस को हेयर vs हेयर मैच में हरा दिया। मैच में कुछ इंटरफेरेंस भी हुई लेकिन अंत में बेबीफेस सुपरस्टार का पलड़ा भारी रहा। मैच के बाद ऑरेंज कैसिडी ने इवांस के बाल कैंची से काटे और फिर बेस्ट फ्रेंड्स के अन्य सदस्यों ने इवांस के सिर को शेव कर दिया।All Elite Wrestling@AEW💈 @orangecassidy ✂️ @JackEvans711 💈#AEWRampage8:29 AM · Oct 2, 2021472101💈 @orangecassidy ✂️ @JackEvans711 💈#AEWRampage https://t.co/xGx0NviGFMइस तरह से AEW Rampage के बढ़िया एपिसोड का अंत देखने को मिला।