AEW Rampage रिजल्ट्स: सीएम पंक के बड़े मैच का ऐलान, दो पूर्व WWE सुपरस्टार्स की हुई हार

AEW Rampage में इस हफ्ते के सभी मैच और उनके परिणाम
AEW Rampage में इस हफ्ते के सभी मैच और उनके परिणाम

AEW Rampage का इस हफ्ते का एपिसोड धमाकेदार रहा, जिसमें सीएम पंक (CM Punk), जुरासिक एक्स्प्रेस, एडम कोल (Adam Cole) और द इनर सर्कल के मैच और दिलचस्प सैगमेंट देखने को मिले। द इनर सर्कल की दुश्मनी के जारी रहने के संकेत मिले, वहीं अगले हफ्ते Dynamite के लिए पंक को एक नया प्रतिद्वंदी मिल गया है। Rampage के एपिसोड के दौरान अगले हफ्ते के लिए एडी किंग्सटन (Eddie Kingston) और डेनियल गार्सिया (Daniel Garcia) के मैच को बुक किया गया।

Ad

AEW Rampage के सभी मैच और उनके परिणाम:

-डार्बी एलिन ने जबरदस्त मुकाबले में बिली गन को पिन के जरिए हराया। मैच के दौरान गन का स्टिंग के साथ स्टेयरडाउन भी हुआ। मैच के बाद गन बॉयज़ ने एलिन पर अटैक किया, लेकिन स्टिंग ने उन्हें बचाया। उसके बाद स्टिंग पर भी अटैक कर गन बॉयज़ बैकस्टेज वापस लौट गए।

-बैकस्टेज इंटरव्यू में क्यूटी मार्शल ने सीएम पंक को उनके होमटाउन में हराने का दावा किया।

-द इनर सर्कल में Full Gear पीपीवी में American Top Team पर जीत की खुशी मनाई और कहा कि ये दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई है।

-TBS विमेंस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जेड कार्गिल ने रेड वेल्वेट को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

-अगले हफ्ते Dyamite के एपिसोड के लिए क्यूटी मार्शल vs सीएम पंक मैच का ऐलान किया गया और पंक ने अपने प्रोमो में कहा कि मार्शल उनके सामने कुछ नहीं हैं।

-15 दिसंबर के लिए Winter is Coming एपिसोड की वापसी का भी ऐलान किया गया।

-मेन इवेंट में एडम कोल और बॉबी फिश की टीम का सामना जुरासिक एक्स्प्रेस से हुआ। मैच में अधिकांश समय कोल और फिश ने बढ़त बनाए रखी, लेकिन अंतिम क्षणों में द यंग बक्स ने एंट्री ली। लूचासॉरस ने उन्हें सबक सिखाने की कोशिश की, तभी क्रिश्चियन केज भी स्टील चेयर लेकर यंग बक्स के पीछे दौड़ पड़े। इसी दौरान जंगल बॉय ने मौके का फायदा उठाकर फिश को पिन कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।

Ad

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications