AEW Rampage रिजल्ट्स: पूर्व WWE दिग्गज की धमाकेदार जीत, फेमस Superstar ने जबरदस्त वापसी करते हुए मचाया बवाल

AEW Rampage में इस हफ्ते कई धमाकेदार मुकाबले हुए
AEW Rampage में इस हफ्ते कई धमाकेदार मुकाबले हुए

AEW Revolution 2022 का स्टोरीलाइन बिल्ड-अप इस हफ्ते Rampage के अंत होने के साथ ही समाप्त हो गया है। जिसमें सैमी गुवेरा (Sammy Guevara), क्रिश्चियन केज (Christian Cage) और कीथ ली (Keith Lee) समेत कई अन्य सुपरस्टार्स ने बड़ी जीत दर्ज कीं। वहीं सीएम पंक (CM Punk) और टैग टीम स्टोरीलाइन का सैगमेंट भी धमाकेदार रहा। यहां आइए जानते हैं AEW Rampage में इस हफ्ते क्या-क्या हुआ।

Ad

AEW Rampage Results:

Ad

-Rampage के शुरुआती मैच में एंड्राडे एल इडोलो और डार्बी एलिन के खिलाफ मैच में सैमी गुवेरा का AEW TNT टाइटल दांव पर लगा था। मैच में इतना जबरदस्त एक्शन देखने को मिला कि क्राउड भी Holy Shit! Holy Shit! के चैंट्स करने लगा था। अंत में गुवेरा ने एंड्राडे को पिन करते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया।

-मैच के बाद सैमी ने डार्बी एलिन की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया, लेकिन एलिन इस ऑफर को ठुकरा कर रिंग से बाहर चले गए।

Ad

-Revolution 2022 पीपीवी के 6-मैन टैग टीम मैच से पहले डेथ ट्रायंगल ने द हाउस ऑफ ब्लैक के मेंबर्स पर तंज कसे। मालाकाई ब्लैक की टीम ने इस सैगमेंट में दखल दिया, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच झड़प हुई, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड्स ने बीच में आकर मामले को शांत करवाने की कोशिश की। इस सैगमेंट में एरिक रेडबीयर्ड ने डेथ ट्रायंगल को जॉइन किया, जिन्होंने अपनी विरोधी टीम की पीट-पीटकर बुरी हालत करते हुए Revolution 2022 से पूर्व द हाउस ऑफ ब्लैक को कड़ा संदेश दिया।

-डैन लैम्बर्ट ने प्रोमो कट करते हुए अगले हफ्ते Rampage में स्कॉर्पियो स्काई को सैमी गुवेरा के खिलाफ TNT चैंपियनशिप मैच मिलने की बात कही। वहीं पेज वैन्जेंट AEW कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे।

-कीथ ली ने जेडी ड्रेक पर जीत दर्ज की। मैच के बाद टीम टैज़ ने ली पर अटैक किया, मगर ली ने अपनी पावर के दम पर सबको बुरी तरह पीटा। अगले ही पल ऑरेंज कैसिडी बाहर आए और सबको याद दिलाया कि वो भी फेस ऑफ द रेवॉल्यूशन लैडर मैच का हिस्सा हैं।

Ad

-सीएम पंक का एक प्रोमो दिखाया गया, जिसे Dynamite के दौरान शूट किया गया था। उनका चेहरा खून से सना हुआ था, फिर भी उन्होंने Revolution 2022 में MJF को हराने का दावा किया।

-सेरेना डीब और लायला ग्रे के बीच 5 मिनट चैलेंज हुआ, लेकिन डीब ने ग्रे को केवल 1 मिनट के अंदर हरा दिया। मैच के बाद भी डीब ने अटैक जारी रखा, मगर इस बीच हिकारू शिडा ने बाहर आकर डीब पर केंडो स्टिक से अटैक किया।

-बैकस्टेज टे कोंटी ने जेड कार्गिल पर अटैक किया।

-Revolution 2022 के मैच से पहले एडी किंग्सटन ने क्रिस जैरिको पर अपने प्रोमो में तंज कसे।

-फेस ऑफ द रेवॉल्यूशन लैडर मैच में जगह पक्की करने के लिए क्रिश्चियन केज और एथन पेज का मैच हुआ। मैच में बहुत जबरदस्त एक्शन देखा गया, जिसमें क्रिश्चियन ने जीत दर्ज कर Revolution 2022 के लैडर मैच में प्रवेश पा लिया है।

-मैच के बाद जुरासिक एक्स्प्रेस, क्रिश्चियन की जीत को सेलिब्रेट करने बाहर आए। इस बीच Revolution 2022 के टैग टीम चैंपियनशिप मैच को लेकर द यंग बक्स और रिड्रैगन के बीच भी बहस होती देखी गई। इस बीच जंगल बॉय द्वारा हील टीम पर अटैक के साथ शो का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications